दुर्ग: खुर्सीपार पुलिस ने चाइल्ड पोर्नोग्राफी के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपी तकरीबन डेढ़ साल पहले सोशल मीडिया पर अश्लील वीडियो अपलोड किया था. पुलिस की यह कार्रवाई गृह मंत्रालय की CCPWC (Cyber Crime Prevention against Women & Children) के तहत की गई है. इसके तहत NCRB (National Crime Records Bureau) के पोर्टल में शिकायत दर्ज कराई गई थी.
आरोपी अतुल पचारे ने मार्च 2019 में सोशल मीडिया फेसबुक पर चाइल्ड पोर्नोग्राफी से संबंधित एक फोटो अपलोड किया था. इसकी सूचना पुलिस मुख्यालय को दी गई थी, जिसके बाद भिलाई के खुर्सीपार पुलिस को कार्रवाई के लिए आदेश दिया गया था. खुर्सीपार पुलिस ने अश्लील फोटो अपलोड करने वाले बापू नगर जोन 2 निवासी अतुल पचारे को गिरफ्तार किया. आरोपी ट्रक चालक है, जो किराये के मकान में रहता था.
कोरोना काल में बढ़े चाइल्ड पोर्नोग्राफी के मामले, केरल में 41 गिरफ्तार
पहली गिरफ्तारी रायपुर के बीबीए छात्र की हुई थी
चाइल्ड पोर्न वीडियो अपलोड और शेयर करने के मामले 6 महीने पहले खरोरा पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया. पुलिस ने टाटीबंध से बीबीए के रविन्द्र को गिरफ्तार किया था. आरोपी छात्र ने 27 मार्च 2019 को एक वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड किया था, जिसे कई लोगों ने देखा और शेयर किया था.
रायपुर में चाइल्ड पोर्नोग्राफी का एक और मामला दर्ज, आरोपी गिरफ्त से बाहर
चाइल्ड पोर्नोग्राफी मामले में ताबड़तोड़ कार्रवाई
छत्तीसगढ़ सरकार और गृह मंत्रालय चाइल्ड पोर्नोग्राफी के मामले लगातार कार्रवाई कर रही है. अबतक चाइल्ड पोर्नोग्राफी को लेकर राजधानी रायपुर में 8 केस दर्ज हो चुके हैं. राज्य में करीब 30 मामलों में कार्रवाई भी हुई है. नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो (एनसीआरबी) ने छत्तीसगढ़ पुलिस को 80 चाइल्ड पोर्न वीडियो की रिपोर्ट भेजी थी जो सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए थे. इन 80 वीडियो को राज्य के नंबर से पोस्ट किया गया था. जिसमें से 12 मोबाइल नंबर रायपुर के थे. 40 मोबाइल नंबर दूसरे राज्य के पाए गए हैं, उन्हें संबंधित राज्यों की पुलिस को भेज दिया गया है.