दुर्ग: भिलाई के टाउनशिप में बीते एक सप्ताह से लोगों के घरों में गंदा पानी आ रहा है. गर्मी में पानी की कमी और गंदे पानी की सप्लाई से लोगों की चिंता बढ़ गई है. गंदे पानी की सप्लाई को लेकर स्वाभिमान पार्टी ने बीएसपी प्रबंधन से इसपर ध्यान देने की बात कही है. स्वाभिमान पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री ने कहा कि अभी लोग कोरोना से जूझ रहे हैं, लेकिन अगर बीएसपी प्रबंधन पानी सप्लाई पर ध्यान नहीं देता है तो आने वाले दिनों में लोगों को टाइफाइड, पीलिया, हैजा जैसी बीमारी जूझना पड़ सकता है.
पानी में आ रहा मिट्टी और गंदगी
संगठन के राष्ट्रीय महामंत्री सतीश त्रिपाठी ने बताया कि मरोदा फिल्टर प्लांट पूरी तरह से काम कर रहा है, लेकिन सप्लाई में गड़बड़ी के चलते लोगों को गंदा पानी मिल रहा है. सतीश त्रिपाठी ने बताया कि फिल्टर प्लांट के अधिकारियों ने बकायदा पानी का सैंपल लेकर उसकी शुद्धता को भी दिखाया, जबकि मरोदा से अलग-अलग सेक्टर में सप्लाई के बाद पानी में भारी गंदगी और लाल पीली मिट्टी के कण भी साफ दिखाई दे रहे हैं. सेक्टर 2, 6, 7,10, रिसाली और रूआबांधा क्षेत्र में बीएसपी गंदे पानी का सप्लाई कर रहा है.
छत्तीसगढ़ में बेलगाम कोरोना! 9921नए मरीज और 53 लोगों की मौत
सुधार को लिए नहीं हो रही कोई कोशिश
भिलाई इस्पात संयंत्र जल वितरण के सेक्टर 8 के पीएचई कार्यालय के वरिष्ठ अधिकारी से इस विषय में स्वाभिमान पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री ने कहा कि बीएसपी प्रबंधन के अधिकारियों को गंदे पानी की सप्लाई की पूरी जानकारी है, लेकिन अबतक इस विषय में बीएसपी प्रबंधन ने सुधार कार्य की कोशिश नहीं की है.
हालात हो सकते हैं चिंताजनक
भिलाई इस्पात संयंत्र प्रबंधन की सेवा जल प्रबंधन के क्षेत्र में अब तक बहुत अच्छी मानी जाती है, लेकिन जिस प्रकार वर्तमान परिस्थिति में निराकरण नहीं होने से शहरवासियों के लिए भयंकर चेतावनी जैसा है. प्रबंधन को किसी भी अप्रिय परिस्थिति से बचने के लिए युद्ध स्तर पर इस समस्या का निराकरण करना चाहिए.