ETV Bharat / state

दुर्गः आबकारी विभाग OSD के घर IT छापे के बाद कई दस्तवेज जब्त

भिलाई में आबकारी विभाग के OSD अरुण पति त्रिपाठी के घर पर केंद्रीय आयकर विभाग की कार्रवाई खत्म हो गई है. IT की टीम ने स्थानीय पुलिस को जब्त दस्तावेजों का रिसिविंग लेटर दिया और वहां से रवाना हो गई.

IT raid end at home of Excise Department OSD
आबकारी विभाग OSD के घर पर IT छापा खत्म
author img

By

Published : Mar 1, 2020, 8:43 AM IST

दुर्ग: भिलाई में आबकारी विभाग के ओएसडी अरुण पति त्रिपाठी के निवास में केंद्रीय आयकर विभाग की कार्रवाई चल रही थी, जो शनिवार को खत्म हो गई है. IT की टीम स्थानीय पुलिस को जब्त दस्तावेजों का रिसिविंग लेटर दिया है और वहां से रवाना हो गई है. टीम ने त्रिपाठी के घर से चार बैग दस्तावेज बरामद किया है. जांच के दौरान त्रिपाठी के घर में सीआरपीएफ के 5 जवान 3 दिनों तक घर पर तैनात थे.

आबकारी विभाग OSD के घर IT छापा के बाद मिले कई दस्तावेज

प्रदेश में चल रही आयकर विभाग की कार्रवाई अब स्थिर होती जा रही है. बता दें कि वर्तमान आबकारी विभाग के ओएसडी के रूप में पदस्थ बीएसएनल के पूर्व अधिकारी अरुण पति त्रिपाठी के घर पर IT की टीम ने दबिश दी थी और जांच की कार्रवाई कर रही थी.

दुर्ग: भिलाई में आबकारी विभाग के ओएसडी अरुण पति त्रिपाठी के निवास में केंद्रीय आयकर विभाग की कार्रवाई चल रही थी, जो शनिवार को खत्म हो गई है. IT की टीम स्थानीय पुलिस को जब्त दस्तावेजों का रिसिविंग लेटर दिया है और वहां से रवाना हो गई है. टीम ने त्रिपाठी के घर से चार बैग दस्तावेज बरामद किया है. जांच के दौरान त्रिपाठी के घर में सीआरपीएफ के 5 जवान 3 दिनों तक घर पर तैनात थे.

आबकारी विभाग OSD के घर IT छापा के बाद मिले कई दस्तावेज

प्रदेश में चल रही आयकर विभाग की कार्रवाई अब स्थिर होती जा रही है. बता दें कि वर्तमान आबकारी विभाग के ओएसडी के रूप में पदस्थ बीएसएनल के पूर्व अधिकारी अरुण पति त्रिपाठी के घर पर IT की टीम ने दबिश दी थी और जांच की कार्रवाई कर रही थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.