दुर्ग: बुधवार को भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय महामंत्री सरोज पांडेय नगरीय निकाय चुनाव के प्रचार के लिए दुर्ग पहुंची. जहां उन्होंने दुर्ग नगर निगम के 60 वार्डों में बीजेपी प्रत्याशियों के लिए रोड शो किया और उनके पक्ष में वोट मांगे.
सरोज पांडेय का रोड शो जब वार्ड क्रमांक 21 तितुरडीह पहुंचा तो बीजेपी पार्षद प्रत्याशी संजय सिंह और बागी उम्मीदवार अरुण सिंह की रैली का आमना-सामना हो गया. दोनों के समर्थक अपनी जीत को लेकर काफी उत्साहित नजर आए. नारेबाजी के बीच दोनों पक्षों में ऐसी तकरार बढ़ गई, बात झूमा-झटकी तक पहुंच गई.
पुलिस ने हालात को संभाला
सरोज पांडेय की रैली के सामने आते ही निर्दलीय प्रत्याशी अरुण सिंह के समर्थक बैनर उठाकर हवा में लहराने लगे. उस समय सरोज पांडे प्रत्याशी संजय सिंह के साथ खुली जीप में सवार थी. दोनों तरफ के समर्थक इतने आक्रोशित हो गए कि बात झूमाझटकी से हाथापाई तक पहुंचने वाली थी कि पुलिस ने बीच मे आकर हालात संभाला.
बीजेपी के बागियों ने लगाए आरोप
वर्तमान में वार्ड नंबर 21 से पूर्व में अरुण सिंह बीजेपी के पार्षद थे. जिनकी जगह पर टिकट काटकर संजय सिंह को दे दिया गया है. अरुण सिंह ने टिकट काटने का आरोप लगाते हुए कहा था कि पूरा दुर्ग केंद्र शासित हो गया है और पार्टी में सिर्फ एक की ही चल रही है. उसकी चापलूसी करने पर ही टिकट और पद का आशीर्वाद प्राप्त होता है.
टिकट काटने से अरुण सिंह और उनके समर्थक काफी नाराज थे. इसीलिए वो इस बार बीजेपी के प्रत्याशी को टक्कर देने के लिए चुनावी मैदान में निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में उगता सूरज से भाजपा के संजय सिंह को कड़ी टक्कर दे रहे हैं.