दुर्ग: आबकारी विभाग के OSD अरुण पति त्रिपाठी के निवास पर आयकर विभाग की छापेमारी लगातार जारी है. आयकर विभाग ने मुख्यमंत्री कार्यालय के उपसचिव और राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारी सौम्या चौरसिया के कोहका स्थित आवास पर पिछले 24 घंटे से छापेमार कार्रवाई कर रही है. आयकर विभाग की टीम पिछले 24 घंटे से सौम्या का इंतजार कर रही है, लेकिन अब तक वो अपने निवास पर नहीं पहुंची हैं.
Income tax raid
आयकर विभाग की टीम उपसचिव के मुख्य गेट के अंदर पहुंचकर उनके बरामदे पर रुकी हुई है. वहीं इनकम टैक्स विभाग की टीम घर में लगे ताले को खुलवाने के लिए चाबी बनाने वाले को भी ले आई है, लेकिन चाबी बनाने वाला घर में लगे ताले को नहीं खोल पाया है.
आईटी की टीम ने देर रात दी दबिश
मिली जानकारी के मुताबिक नेहरू नगर में विजय भाटिया के निवास पर भी आईटी की टीम ने देर रात दबिश दी है. भाटिया के घर के बाहर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात है. विजय भाटिया मुख्यमंत्री के करीबी है और उन्होंने सीडी कांड में मुख्यमंत्री की ओर से गवाही भी दी थी.
शासकीय विभागों में OSD किराए पर गाड़ी लगवाने का करते हैं काम
इसके साथ ही सूत्रों से जानकारी मिली है कि आबकारी विभाग के ओएसडी अरुण पति त्रिपाठी के निवास पर कार्रवाई के दौरान उनके घर के अंदर से कई अहम डायरी मिली है, जिसमें कई अहम जानकारी मिली है. सूत्रों के मुताबिक डायरी में जानकारी मिली है कि अरुणपति त्रिपाठी सरकारी विभागों में किराए पर गाड़ी लगवाने का काम साल 2002 से कर रहे हैं.