दुर्ग: धमधा थाना पुलिस को देर रात अवैध शराब के परिवहन की जानकारी मिली. जिसके बाद पुलिस ने मध्यप्रदेश से ट्रक में भरकर अंग्रेजी शराब की पेटियों को दुर्ग जिले में लाया जा रहा है. जिसके बाद वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा निर्देश पर घेराबंदी कर तस्करों को पकड़ा गया. इसके अलावा एक एसयुवी और एक सिड़ेन कार को भी जब्त किया गया है.
जब्त शराब की कीमत 30 लाख रुपए: ट्रक में भी शराब की पेटी भरी हुई थी. कार्रवाई के दौरान ट्रक का चालक मौके से फरार हो गया. लेकिन कोहका भिलाई निवासी विनोद पटेल और इंदौर निवासी देवशरण मीणा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल धमधा थाना पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज कर मामले की जांच को शुरू कर दिया है. मध्यप्रदेश से छत्तीसगढ़ अवैध तरीके से इतनी बड़ी मात्रा में शराब कैसे लाया जा रहा था यह जांच का विषय है. इस अवैध कारोबार का संचालन भिलाई का पम्मा सरदार कर रहा था.
यह भी पढ़ें: भिलाई डबल मर्डर केस के आरोपी गिरफ्तार
"एक ट्रिप में 1 लाख की होती थी बचत": दुर्ग एसपी अभिषेक पल्लव ने बताया कि "दुर्ग पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने एक ट्रक और दो छोटी गाड़ियां जब्त की हैं. जिनमें 550 पेटी शराब थी. आरोपियों को एक ट्रिप में 1 लाख की बचत होती थी. आरोपियों के कॉल डिटेल निकाले जा रहे हैं. जांच के बाद अवैध कारोबार से जुड़े और लोगों के नाम भी जल्द सामने आयेंगे. जब्त की गई शराब छत्तीसगढ़ के लिए प्रतिबंधित है. यह शराब केवल मध्यप्रदेश सप्लाई के लिए बनाया गया था. पूछताछ में आरोपी देवशरण मीणा ने बताया कि पिछले दो साल मे उन्होंने 250 ट्रक शराब दुर्ग जिले में खपाया है."