दुर्गः भिलाई नगर निगम क्षेत्र के अंतर्गत सुपेला थाना के सामने बिना अनुमति के अवैध भवन का निर्माण किया जा रहा था. जिसके खिलाफ नगर निगम प्रशासन ने सोमवार को कार्रवाई की. निगम की टीम ने अवैध निर्माण कार्य पर रोक लगा दी है.
बिना अनुमति हो रहा था निर्माण कार्य
नेहरू नगर जोन क्षेत्र के प्रियदर्शनी परिसर पूर्व में अलग-अलग प्लाॅट को एक साथ जोड़कर बिना कोई अनुमति के भवन का निर्माण हो रहा था. जहां निगम की टीम ने काम को रूकवाते हुए ढलाई के लिए प्रयोग की जाने वाली सेंटरिंग को हटा दिया है. शासकीय नियमों का उल्लंघन करने पर भूस्वामी के खिलाफ कार्रवाई की गई है. निगम आयुक्त ऋतुराज रघुवंशी ने भिलाई नगर निगम क्षेत्र में अवैध कब्जा, बगैर अनुमति के निर्माण और अतिक्रमण करने वालों पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं.
पढ़ें- दुर्ग: पार्किंग घोटाले में राजस्व अधिकारी पर गिरी गाज
निगम की कार्रवाई
निगम आयुक्त ऋतुराज के आदेश का पालन करते हुए लगातार अतिक्रमण और अवैध निर्माण करने वालों पर कार्रवाई की जा रही है. प्रियदर्शनी परिसर पूर्व सुपेला थाना के सामने और आश्रय स्थल के पास अलग-अलग नाम के चारों प्लाॅट को एक साथ मिलाकर भवन का निर्माण किया जा रहा था. भवन बनाने वाले किसी भी व्यक्ति ने भवन निर्माण से संबंधित अनुमति नहीं ली थी.