दुर्ग: जिले में अब फिर से अपराध का ग्राफ बढ़ने लगा है. हाल ही में आमापारा में पति ने पत्नी के सिर पर हथौड़ा से हमला कर दिया. हमले में पत्नी बुरी तरह से घायल हो गई थी, जिसे इलाज के लिए मेकाहारा रायपुर में भर्ती कराया गया था, लेकिन महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई. पुलिस के मुताबिक पति ने पत्नी पर चरित्र संदेह को लेकर हमला किया था. फिलहाल आरोपी पति फरार बताया जा रहा है. वहीं पुलिस ने घटना स्थल से हथौड़ा को जब्त कर लिया है.
500 रुपये के लिए कलयुगी बेटे ने पिता को उतारा मौत के घाट
मोहन नगर थाना क्षेत्र के आमापारा में रहने वाले आदेश बंसोड ने अपने पत्नी को मोबाइल पर किसी से बात करते हुए सुना. पत्नी के देर रात तक बात करने पर सवाल पूछा. इसपर दोनों के बीच विवाद हो गया. इसपर पति ने आवेश में आकर हथौड़े से पत्नी के सिर पर वार कर दिया. वार इतना घातक था कि पत्नी लहुलुहान होकर जमीन पर गिर पड़ी. वारदात के बाद पति फरार हो गया. घटना की सूचना परिजनों ने 108 को दी थी.
बीजापुर: अपहरण और हत्या केस में फरार नक्सली अर्जुन पदामी गिरफ्तार
आरोपी पति की तलाश में जुटी पुलिस
घायल महिला को दुर्ग जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था, लेकिन महिला की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे मेकाहारा रायपुर रेफर कर दिया गया था. मेकाहारा में इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई. घटना के बाद से ही आरोपी पति फरार है.