दुर्ग: सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के जिला मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी (CMHO) के कार्यालय के सामने पुराने कुएं में सफाई के दौरान एक नरकंकाल बरामद किया गया है. नगर निगम की ओर से शहर के सभी कुएं की सफाई कराई जा रही है. उसी दौरान सफाईकर्मी को नरकंकाल मिला.
सफाईकर्मी ने बताया कि सफाई के दौरान उन्हें मानव खोपड़ी मिली. जिसके बाद कुएं की और सफाई करने पर शरीर के अन्य हड्डियों के कंकाल भी मिले. मानव खोपड़ी अधजली हालत में मिली है. पुलिस ने नरकंकाल को जब्त कर उसे जांच के लिए फॉरेंसिक लैब भेज दिया है.
नर कंकाल मिलने से फैली सनसनी, कपड़ों से पता चला महिला का है शव
सफाईकर्मियों में हड़कंप
कुएं से नरकंकाल मिलने के बाद सफाईकर्मियों में हडकंप मच गया. जिसके बाद पुलिस को इसकी सूचना दी गई. पुलिस ने घटनास्थल पहुंचकर मानव खोपड़ी और अन्य कंकाल को बरामद किया. पुलिस ने नरकंकाल को जांच के लिए लैब भेज दिया है. जानकारी के मुताबिक कुआं करीब 100 साल पुराना है. जो अंग्रेजों ने बनाया था. मानव खोपड़ी और शरीर का अन्य कंकाल टीशर्ट में लिपट हुआ था.
राजनांदगांव: शिवनाथ नदी से मिला युवक का शव, जांच में जुटी पुलिस
नाबालिग बच्चे का हो सकता है कंकाल
पुलिस के मुताबिक मानव खोपड़ी और कंकाल को देखकर ये किसी नाबालिग बच्चे का लग रहा है. जिसकी हत्या कर उसे कुएं में फेक दिया होगा. सिटी कोतवाली थाना प्रभारी राजेश बागड़े ने बताया कि नगर निगम की ओर से कुएं कि सफाई कराई जा रही है. इस दौरन जो सफाईकर्मी कुएं की सफाई कर रहे थे, उन्हें सफाई के दौरान ही नरकंकाल मिला. जिसकी सूचना उन्होंने पुलिस को दी.