दुर्ग: उतई थाना क्षेत्र के बाजार चौक में स्थित रोशन जलपान गृह में भीषण आग लग गई. जलपान गृह में शार्ट सर्किट से आग लगने की आशंका जताई जा रही है. आग लगने से लाखों के समान जलकर खाक हो गया है. बताया जा रहा है कि जलपान गृह के अंदर रखे दो गैस सिलेंडर ब्लास्ट हो गया. जिसके चलते आग भीषण में तब्दील हो गया.
वहीं घटना की सूचना मिलते ही मौके पर उतई पुलिस व फायर बिग्रेड की टीम पहुची. जहां 2 घंटे के कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. लॉकडाउन के चलते एक बड़ा हादसा टल गया. बहरहाल उतई पुलिस जांच में जुट गई है.