दुर्ग: आचार संहिता हटते ही छत्तीसगढ़ में बैठकों का दौर शुरू हो गया है. इसी कड़ी में प्रदेश के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने दुर्ग संभाग में तैनात पुलिस के आला अधिकारियों की बैठक ली. मीटिंग में जिले में हो रही घटनाओं के बारे में जानकारी मांगी गई. बैठक में गृहमंत्री में समेत आईजी, एसपी, एएसपी, सीएसपी के साथ जिले के सभी थानों के थाना प्रभारी मौजूद रहे.
अलग-अलग बिंदुओं पर चर्चा
भिलाई कंट्रोल रूम में आयोजित बैठक में गृहमंत्री ने अलग-अलग बिंदुओं पर चर्चा की. बैठक में थाना प्रभारियों को आम लोगों के मन में पुलिस के लिए सम्मान और अपराधियों के मन में डर बनाने की बात कही गई.
वारदातों के बारे में ली जानकारी
बैठक में महिलाओं की सुरक्षा, अपराध, नशे के कारोबार की रोकथाम, दुर्घटना में कमी, साथ ही विभाग में संसाधनों की कमी और जरूरत को लेकर भी अधिकारियों से जानकरी ली गई. गृहमंत्री ने जिले में बीते साल और वर्तमान में हुई वारदातों की भी जानकरी ली.