ETV Bharat / state

गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू सुबह 6 बजे बठेना गांव पहुंचे, घटनास्थल का लिया जायजा

बठेना गांव में एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत और उस पर हो रही राजनीति के बाद गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू आज सुबह अचानक बठेना गांव पहुंच गए. साहू ने पूरे घटनास्थल का जायजा लिया. अचानक गृहमंत्री के पहुंचने से पुलिस-प्रशासन के अधिकारियों के होश उड़ गए.

home-minister-tamradhwaj-sahu-arrives-bathena-village-in-durg-district
तड़के सुबह बठेना गांव पहुंचे गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू
author img

By

Published : Mar 8, 2021, 10:30 AM IST

Updated : Mar 8, 2021, 11:22 AM IST

दुर्ग: जिले के पाटन के बठेना गांव में एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत की खबर ने पूरे प्रदेश के लोगों को सकते में ला दिया. मामले में राजनीति भी गरमा गई है. ऐसे में सुबह 6 बजे गृहमंत्री अचानक बठेना गांव पहुंच गए. पूरे घटनास्थल का जायजा लिया. मृतक परिवार के घर भी पहुंचे.

home-minister-tamradhwaj-sahu-arrives-bathena-village-in-durg-district
बठेना गांव में ताम्रध्वज

गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू सुबह-सुबह अचानक बठेना के लिए निकल गए. जहां उन्होंने एक-एक स्पॉट को देखा. कमरे से लेकर पैरावाट स्थल तक पहुंचे. इस दौरान SP प्रशांत ठाकुर, ASP प्रज्ञा मेश्राम और SDOP अभिषेक गिरेपूंजे समेत अन्य अफसर घटना के बारे में बताते रहे. गृहमंत्री ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जल्द से जल्द इसकी जांच करने का आदेश दिया.

home-minister-tamradhwaj-sahu-arrives-bathena-village-in-durg-district
इस जगह पर पिता पुत्र की फंदे पर लटकती लाश मिली थी

गृहमंत्री के सुबह बठेना पहुंचने से सकते में अधिकारी

सुबह-सुबह अचानक गृहमंत्री के घटना स्थल पर जाने की सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारी सकते में आ गए. SP प्रशांत ठाकुर समेत तमाम पुलिस के आला अफसर सुबह से ही घटना स्थल के लिए रवाना हो गए. अचानक गृहमंत्री के घटना स्थल पहुंचने से पुलिस अधिकरियों की नींद उड़ गई.

home-minister-tamradhwaj-sahu-arrives-bathena-village-in-durg-district
मृतक परिवार के घर के अंदर गृहमंत्री

EXCLUSIVE: 5 लोगों की मौत के मामले में एसपी ने बताई बड़ी बातें

6 मार्च को बठेना के रहने वाले राम ब्रिज गायकवाड़ और उनके बेटे संजू गायकवाड़ की लाश फंदे से लटकती मिली थी. घटनास्थल से कुछ दूरी पर जले हुए पैरावट में तीन लोगों की मानव अस्थियां मिली हैं. कहा जा रहा है कि पैरावट में जो अस्थियां मिलीं हैं, वो उनकी पत्नी और दो बेटियों की हैं. इस घटना ने एक बार फिर कई सवाल खड़े कर दिए हैं.

home-minister-tamradhwaj-sahu-arrives-bathena-village-in-durg-district
इस घर के 5 लोगों की मौत

दुर्ग SP प्रशांत ठाकुर ने ETV भारत को बताया कि 6 मार्च को पाटन थाना अंतर्गत बठेना गांव में 5 लोगों की मौत का मामला सामने आया था. पिता और पुत्र की लाश फंदे से लटकती मिली थी. दोनों के शव को उसी दिन रात में पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया था. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में सुसाइड की बात सामने आ रही है.

बठेना कांड: CM बोले खुड़मुड़ा की घटना से जोड़कर ना देखें, रमन का सियासी वार

सीएम ने जताया दुख

बठेना में एक ही परिवार के 5 सदस्यों की संदिग्ध मौत पर सीएम भूपेश बघेल ने दुख जताया. उन्होंने कहा है कि बठेना कांड को खुड़मुड़ा की घटना से जोड़कर नहीं देखा जाना चाहिए. दोनों घटनाएं अलग-अलग हैं. हालांकि उन्होंने यह जरूर कहा कि बठेना में लोगों की मृत्यु हुई है. यह बेहद दुखद है. भूपेश बघेल ने खुडमुड़ा कांड को लेकर यह भी कहा कि अपराधी अब तक पकड़े नहीं जा सके हैं. यह भी चिंता का विषय है.

रमन ने सरकार को घेरा

पूर्व सीएम रमन सिंह ने बठेना कांड के साथ ही शनिवार को रायपुर के अछौली में हुए मर्डर समेत कानून व्यवस्था के मामले पर सरकार को घेरा है. रमन सिंह ने ट्वीट कर सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा है कि 'यकीन नहीं होता यह छत्तीसगढ़ की खबरें हैं. कांग्रेस सरकार में पुलिस बेबस और अपराधी ताकतवर हो गए हैं, इसलिए हर दिन अखबार के पन्नों में हत्या, लूट, बलात्कार, अपहरण की खबरें छपती हैं. बेहद दुखद ! यह कैसा छत्तीसगढ़ गढ़ रहे हैं भूपेश बघेल जी.'

दुर्ग: जिले के पाटन के बठेना गांव में एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत की खबर ने पूरे प्रदेश के लोगों को सकते में ला दिया. मामले में राजनीति भी गरमा गई है. ऐसे में सुबह 6 बजे गृहमंत्री अचानक बठेना गांव पहुंच गए. पूरे घटनास्थल का जायजा लिया. मृतक परिवार के घर भी पहुंचे.

home-minister-tamradhwaj-sahu-arrives-bathena-village-in-durg-district
बठेना गांव में ताम्रध्वज

गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू सुबह-सुबह अचानक बठेना के लिए निकल गए. जहां उन्होंने एक-एक स्पॉट को देखा. कमरे से लेकर पैरावाट स्थल तक पहुंचे. इस दौरान SP प्रशांत ठाकुर, ASP प्रज्ञा मेश्राम और SDOP अभिषेक गिरेपूंजे समेत अन्य अफसर घटना के बारे में बताते रहे. गृहमंत्री ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जल्द से जल्द इसकी जांच करने का आदेश दिया.

home-minister-tamradhwaj-sahu-arrives-bathena-village-in-durg-district
इस जगह पर पिता पुत्र की फंदे पर लटकती लाश मिली थी

गृहमंत्री के सुबह बठेना पहुंचने से सकते में अधिकारी

सुबह-सुबह अचानक गृहमंत्री के घटना स्थल पर जाने की सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारी सकते में आ गए. SP प्रशांत ठाकुर समेत तमाम पुलिस के आला अफसर सुबह से ही घटना स्थल के लिए रवाना हो गए. अचानक गृहमंत्री के घटना स्थल पहुंचने से पुलिस अधिकरियों की नींद उड़ गई.

home-minister-tamradhwaj-sahu-arrives-bathena-village-in-durg-district
मृतक परिवार के घर के अंदर गृहमंत्री

EXCLUSIVE: 5 लोगों की मौत के मामले में एसपी ने बताई बड़ी बातें

6 मार्च को बठेना के रहने वाले राम ब्रिज गायकवाड़ और उनके बेटे संजू गायकवाड़ की लाश फंदे से लटकती मिली थी. घटनास्थल से कुछ दूरी पर जले हुए पैरावट में तीन लोगों की मानव अस्थियां मिली हैं. कहा जा रहा है कि पैरावट में जो अस्थियां मिलीं हैं, वो उनकी पत्नी और दो बेटियों की हैं. इस घटना ने एक बार फिर कई सवाल खड़े कर दिए हैं.

home-minister-tamradhwaj-sahu-arrives-bathena-village-in-durg-district
इस घर के 5 लोगों की मौत

दुर्ग SP प्रशांत ठाकुर ने ETV भारत को बताया कि 6 मार्च को पाटन थाना अंतर्गत बठेना गांव में 5 लोगों की मौत का मामला सामने आया था. पिता और पुत्र की लाश फंदे से लटकती मिली थी. दोनों के शव को उसी दिन रात में पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया था. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में सुसाइड की बात सामने आ रही है.

बठेना कांड: CM बोले खुड़मुड़ा की घटना से जोड़कर ना देखें, रमन का सियासी वार

सीएम ने जताया दुख

बठेना में एक ही परिवार के 5 सदस्यों की संदिग्ध मौत पर सीएम भूपेश बघेल ने दुख जताया. उन्होंने कहा है कि बठेना कांड को खुड़मुड़ा की घटना से जोड़कर नहीं देखा जाना चाहिए. दोनों घटनाएं अलग-अलग हैं. हालांकि उन्होंने यह जरूर कहा कि बठेना में लोगों की मृत्यु हुई है. यह बेहद दुखद है. भूपेश बघेल ने खुडमुड़ा कांड को लेकर यह भी कहा कि अपराधी अब तक पकड़े नहीं जा सके हैं. यह भी चिंता का विषय है.

रमन ने सरकार को घेरा

पूर्व सीएम रमन सिंह ने बठेना कांड के साथ ही शनिवार को रायपुर के अछौली में हुए मर्डर समेत कानून व्यवस्था के मामले पर सरकार को घेरा है. रमन सिंह ने ट्वीट कर सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा है कि 'यकीन नहीं होता यह छत्तीसगढ़ की खबरें हैं. कांग्रेस सरकार में पुलिस बेबस और अपराधी ताकतवर हो गए हैं, इसलिए हर दिन अखबार के पन्नों में हत्या, लूट, बलात्कार, अपहरण की खबरें छपती हैं. बेहद दुखद ! यह कैसा छत्तीसगढ़ गढ़ रहे हैं भूपेश बघेल जी.'

Last Updated : Mar 8, 2021, 11:22 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.