ETV Bharat / state

भिलाई में बहेगी राम कथा की गंगा, पीठाधीश्वर रामभद्राचार्य महाराज देंगे प्रस्तुति - श्रीकृष्ण

Ram Katha in Bhilai 22 से अधिक भाषाओं के विद्वान पद्मविभूषित चित्रकूट तुलसी पीठाधीश्वर रामभद्राचार्य महाराज नौ दिवसीय श्रीराम कथा के लिए भिलाई आ रहे हैं. भिलाई के जयंती स्टेडियम में श्रीराम कथा का भव्य आयोजन किया जाएगा. Peethadhishwar Rambhadracharya Maharaj

Ram Katha in Bhilai
भिलाई में बहेगी राम कथा की गंगा
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Dec 6, 2023, 9:14 PM IST




भिलाई : भिलाई के जयंती स्टेडियम में नौ दिवसीय रामकथा का आयोजन किया जाएगा.पद्मविभूषित चित्रकूट तुलसी पीठाधीश्वर रामभद्राचार्य महाराज राम कथा को कहेंगे.जिससे सुनने के लिए लाखों की संख्या में भीड़ जुटने की संभावना है. आपको बता दें कि रामभद्राचार्य महाराज धाराप्रवाह शास्त्र साक्ष्यों ने लगभग 5 शताब्दी से उलझे श्रीराम जन्मभूमि प्रकरण में उच्चतम न्यायालय में अपनी अहम भूमिका अदा की थी.चलते फिरते एनसाइक्लोपीडिया कहे जाने वाले रामभद्राचार्य की श्रीराम कथा को लेकर भिलाई के आयोजन स्थल जयंती स्टेडियम में तैयारियां शुरू कर दी गई हैं.

कब होगा कथा का आयोजन ? : रायपुर स्थित माता कौशल्या मानस प्रचारिणी सभा के संरक्षक अशोक चतुर्वेदी ने बताया कि जयंती स्टेडियम में 15 फरवरी से लेकर 23 फरवरी तक प्रतिदिन सुबह 10 से मध्यान्ह 1 बजे तक और शाम 4 से 7 बजे तक 1008 कुंडीय हनुमत महायज्ञ और मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम की भव बाधा निवारक कथा होगी. प्रतिदिन दोपहर 2.30 से 4 और शाम 7 से 8 बजे तक संगीत विशारदों और गायक भजन प्रस्तुत करेंगे.

किसलिए किया जा रहा है आयोजन : हनुमत यज्ञ का उद्देश्य ये है कि पाक अधिग्रहित अतिरिक्त कश्मीर को भारत में शामिल करवाया जा सके. सनातन धर्म और हिंदू धर्म का विकास हो.साथ ही बच्चे समझे की श्रीराम कौन है, श्रीकृष्ण कौन है. लोगों को हिंदुत्व आज के बारे में जागरूक करना आज के जमाने में सबसे बड़ी बात है. क्योंकि हिंदू जागरूक होंगे तो हिंदुत्व को बचाएंगे.

मिचोंग चक्रवाती तूफान का असर, छत्तीसगढ़ में अगले 4 दिन ऐसा रहेगा मौसम
छत्तीसगढ़ में मौसम ने ली करवट, किसानों को सता रही फसल की चिंता
कार्तिक पूर्णिमा से बदला मौसम का मिजाज, बारिश भी होगी, ओले भी गिरेंगे




भिलाई : भिलाई के जयंती स्टेडियम में नौ दिवसीय रामकथा का आयोजन किया जाएगा.पद्मविभूषित चित्रकूट तुलसी पीठाधीश्वर रामभद्राचार्य महाराज राम कथा को कहेंगे.जिससे सुनने के लिए लाखों की संख्या में भीड़ जुटने की संभावना है. आपको बता दें कि रामभद्राचार्य महाराज धाराप्रवाह शास्त्र साक्ष्यों ने लगभग 5 शताब्दी से उलझे श्रीराम जन्मभूमि प्रकरण में उच्चतम न्यायालय में अपनी अहम भूमिका अदा की थी.चलते फिरते एनसाइक्लोपीडिया कहे जाने वाले रामभद्राचार्य की श्रीराम कथा को लेकर भिलाई के आयोजन स्थल जयंती स्टेडियम में तैयारियां शुरू कर दी गई हैं.

कब होगा कथा का आयोजन ? : रायपुर स्थित माता कौशल्या मानस प्रचारिणी सभा के संरक्षक अशोक चतुर्वेदी ने बताया कि जयंती स्टेडियम में 15 फरवरी से लेकर 23 फरवरी तक प्रतिदिन सुबह 10 से मध्यान्ह 1 बजे तक और शाम 4 से 7 बजे तक 1008 कुंडीय हनुमत महायज्ञ और मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम की भव बाधा निवारक कथा होगी. प्रतिदिन दोपहर 2.30 से 4 और शाम 7 से 8 बजे तक संगीत विशारदों और गायक भजन प्रस्तुत करेंगे.

किसलिए किया जा रहा है आयोजन : हनुमत यज्ञ का उद्देश्य ये है कि पाक अधिग्रहित अतिरिक्त कश्मीर को भारत में शामिल करवाया जा सके. सनातन धर्म और हिंदू धर्म का विकास हो.साथ ही बच्चे समझे की श्रीराम कौन है, श्रीकृष्ण कौन है. लोगों को हिंदुत्व आज के बारे में जागरूक करना आज के जमाने में सबसे बड़ी बात है. क्योंकि हिंदू जागरूक होंगे तो हिंदुत्व को बचाएंगे.

मिचोंग चक्रवाती तूफान का असर, छत्तीसगढ़ में अगले 4 दिन ऐसा रहेगा मौसम
छत्तीसगढ़ में मौसम ने ली करवट, किसानों को सता रही फसल की चिंता
कार्तिक पूर्णिमा से बदला मौसम का मिजाज, बारिश भी होगी, ओले भी गिरेंगे
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.