भिलाई: छत्तीसगढ़ के नए मुख्यमंत्री चुने जाने पर देशभर से विष्णुदेव साय को बधाई मिल रही है. भिलाई में भी विष्णुदेव साय के सीएम चुने जाने पर बीजेपी नेता और उप नेता प्रतिपक्ष दया सिंह ने बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ जश्न मनाया. दया सिंह ने इस मौके पर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ श्रीराम चौक पर भव्य आरती भी की. भाजपा कार्यकर्ताओं ने इस मौके पर जमकर आतिशबाजी की और शहर के लोगों के बीच 151 किलो लड्डू बांटा गया.
''अब आया रामराज्य'': विष्णुदेव साय के सीएम बननेे की खुशी में पूरे छत्तीसगढ़ में खुशी का माहौल है. रायपुर से लेकर भिलाई नगर तक जश्न में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता डूबे हैं. भिलाई के बीजेपी नेता और भिलाई निगम में नेता प्रतिपक्ष दया सिंह ने कहा कि साय का भिलाई से गहरा नाता रहा है. विष्णुदेव साय हर साल सावन सोमवार को राजराजेश्वरी मंदिर आते थे. साय के भिलाई से खास लगाव होने के चलते कार्यकर्ताओं में भी जोश दोगुना हो गया है.
151 किलो लड्डू बांटा गया: बीजेपी नेता और भाजपा कार्यकर्ताओं का कहना था कि पांच साल के कुशासन से अब जनता को आजादी मिल गई है. अब जाकर छत्तीसगढ़ में असली राम राज्य आया है. साधारण से किसान परिवार से आने वाले विष्णुदेव साय को जो सम्मान पार्टी ने दिया, वो किसी और पार्टी में देखने को नहीं मिलता. 13 दिसंबर को रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में 3 बजे विष्णुदेव साय शपथ ग्रहण करेंगे उस दिन छत्तीसगढ़ में रामराज्य की शुरुआत होगी. भिलाई और दुर्ग से भी पार्टी के बड़े नेता विष्णुदेव साय के शपथ ग्रहण समारोह में शिरकत करने रायपुर पहुंचेंगे.