ETV Bharat / state

दुर्ग: शासकीय इंग्लिश मीडियम स्कूल का हुआ उद्घाटन, निःशुल्क पढ़ सकेंगे बच्चे - दुर्ग कलेक्टर

दुर्ग जिले के कुम्हारी में बनाए गए स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल का लोकार्पण राहुल गांधी के हाथों किया गया. इस स्कूल में साइंस लैब, लाइब्रेरी और स्पोर्ट्स फैसिलिटी उपलब्ध कराई गई है.

govt-english-medium-school-inaugurated-in-kumhari-durg
इंग्लिश मीडियम स्कूल
author img

By

Published : Nov 2, 2020, 9:22 AM IST

Updated : Nov 2, 2020, 10:43 AM IST

दुर्ग: जिले के कुम्हारी में अत्याधुनिक शैक्षणिक सुविधाओं से युक्त शासकीय इंग्लिश मीडियम स्कूल का सपना सच हो गया है. स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल का लोकार्पण राहुल गांधी के हाथों किया गया. वर्चुअल प्रोग्राम के माध्यम से आयोजित कार्यक्रम के मौके पर रायपुर में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और अन्य मंत्री भी मौजूद थे.

इंग्लिश मीडियम स्कूल का उद्घाटन

पढ़ें-सीएम बघेल ने किया सरना एथनिक रिसाॅर्ट का लोकार्पण, दिखेगी आदिवासी जीवन शैली की छटा

इस स्कूल के माध्यम से कक्षा पहली से 11वीं तक के छात्रों को इंग्लिश मीडियम में एजुकेशन का लाभ मिल पाएगा. अभी इस स्कूल में 670 छात्र-छात्राओं का एडमिशन हो चुका है. मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार स्कूल में अच्छी क्वॉलिटी के इन्फ्रास्ट्रक्चर और शिक्षक रखे गए हैं. मुख्यमंत्री की मंशा के अनुरूप अत्याधुनिक साइंस लैब, लाइब्रेरी और स्पोर्ट्स फैसिलिटी उपलब्ध कराई गई है. स्कूल में हर बारीकी पर कार्य किया गया है. कलेक्टर लगातार स्कूल को आगे बढ़ाने के लिए सहयोग कर रहे हैं. उनका भी मार्गदर्शन मिलता रहा है. इस मौके पर मुख्यमंत्री की बेटी स्मिता बघेल और बेटे चैतन्य बघेल, संभागायुक्त टीसी महावर, दुर्ग रेंज के आईजी विवेकानंद सिन्हा, कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर भुरे, एसपी प्रशांत ठाकुर, मुख्यमंत्री के ओएसडी मनीष बंछोर, नगर पालिका अध्यक्ष राजेश्वर सोनकर और अन्य अधिकारी उपस्थित थे.

3 एकड़ में बना है स्कूल

छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना की 20वीं वर्षगांठ पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेशवासियों को शासकीय अंग्रेजी माध्यम स्कूल की सौगात दी है. कुम्हारी पालिका क्षेत्र में बने इस स्कूल के उद्घाटन अवसर पर बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी शामिल हुए. करीब 3 एकड़ में बने इस स्कूल को निजी स्कूलों की तरह सर्वसुविधायुक्त बनाया गया है. इस स्कूल में अब आर्थिक रूप से कमजोर परिवार के लोग भी अपने बच्चों को अंग्रेजी की निःशुल्क शिक्षा दिलवा सकेंगे.

दुर्ग: जिले के कुम्हारी में अत्याधुनिक शैक्षणिक सुविधाओं से युक्त शासकीय इंग्लिश मीडियम स्कूल का सपना सच हो गया है. स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल का लोकार्पण राहुल गांधी के हाथों किया गया. वर्चुअल प्रोग्राम के माध्यम से आयोजित कार्यक्रम के मौके पर रायपुर में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और अन्य मंत्री भी मौजूद थे.

इंग्लिश मीडियम स्कूल का उद्घाटन

पढ़ें-सीएम बघेल ने किया सरना एथनिक रिसाॅर्ट का लोकार्पण, दिखेगी आदिवासी जीवन शैली की छटा

इस स्कूल के माध्यम से कक्षा पहली से 11वीं तक के छात्रों को इंग्लिश मीडियम में एजुकेशन का लाभ मिल पाएगा. अभी इस स्कूल में 670 छात्र-छात्राओं का एडमिशन हो चुका है. मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार स्कूल में अच्छी क्वॉलिटी के इन्फ्रास्ट्रक्चर और शिक्षक रखे गए हैं. मुख्यमंत्री की मंशा के अनुरूप अत्याधुनिक साइंस लैब, लाइब्रेरी और स्पोर्ट्स फैसिलिटी उपलब्ध कराई गई है. स्कूल में हर बारीकी पर कार्य किया गया है. कलेक्टर लगातार स्कूल को आगे बढ़ाने के लिए सहयोग कर रहे हैं. उनका भी मार्गदर्शन मिलता रहा है. इस मौके पर मुख्यमंत्री की बेटी स्मिता बघेल और बेटे चैतन्य बघेल, संभागायुक्त टीसी महावर, दुर्ग रेंज के आईजी विवेकानंद सिन्हा, कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर भुरे, एसपी प्रशांत ठाकुर, मुख्यमंत्री के ओएसडी मनीष बंछोर, नगर पालिका अध्यक्ष राजेश्वर सोनकर और अन्य अधिकारी उपस्थित थे.

3 एकड़ में बना है स्कूल

छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना की 20वीं वर्षगांठ पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेशवासियों को शासकीय अंग्रेजी माध्यम स्कूल की सौगात दी है. कुम्हारी पालिका क्षेत्र में बने इस स्कूल के उद्घाटन अवसर पर बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी शामिल हुए. करीब 3 एकड़ में बने इस स्कूल को निजी स्कूलों की तरह सर्वसुविधायुक्त बनाया गया है. इस स्कूल में अब आर्थिक रूप से कमजोर परिवार के लोग भी अपने बच्चों को अंग्रेजी की निःशुल्क शिक्षा दिलवा सकेंगे.

Last Updated : Nov 2, 2020, 10:43 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.