दुर्ग: नंदिनी अहिवारा के धौराभाठा गांव में किसान बहुत परेशान हैं. दरअसल बेमौसम बरसात के कारण खेतों में ही सब्जियां और फल खराब हो रहे हैं. यहां तक कि ये किसी जानवर तक को खिलाने के भी काम नहीं आ रहे. एक तो वैसे ही लॉकडाउन की वजह से किसान बहुत दिनों से परेशान थे, ऊपर से प्राकृतिक आपदा की वजह से उनकी परेशानी दोगुनी हो गई है. पिछले 2 दिनों की बारिश से कई लाख का नुकसान उन्हें झेलना पड़ा है.
ग्राम धौराभाठा के खेत जेएस फार्म के संचालक अनिल शर्मा का कहना है कि उनके खेत में उगाए गए अमरूद, लीची, आम, सेब जैसे फल खराब हो रहे हैं, लेकिन लॉकडाउन की वजह से हालत ऐसे हैं कि न उन फलों को कहीं भेज पा रहे हैं और न ही उन्हें किसी जानवर को खिला पा रहे हैं.
फल-सब्जियां हो रहे बर्बाद
संचालक का कहना है कि सारे फल पेड़ों पर ही खराब हो रहे हैं. अब न तो फलों को तोड़ने के लिए कोई मजदूर आ रहा है और न ही उसे किसी दूसरे राज्य में भेजा जा रहा है. इससे उनके 400 एकड़ में उगाए गए सारे फल और सब्जियां किसी काम के नहीं रहे. उन्होंने कहा कि आंधी-तूफान में कई फलदार वृक्ष भी टूटकर गिर चुके हैं.
रायपुर में बदला मौसम का मिजाज़, हुई झमाझम बारिश
बेमौसम बरसात ने बढ़ाई किसानों की चिंता
किसानों की महीनों की मेहनत पर बारिश ने पानी फेर दिया है. अब उन्हें अपनी लागत निकलने की चिंता सता रही है.