ETV Bharat / state

Bhilai crime news: वाट्सअप मैसेज ने युवक को बनाया कंगाल - Whatsapp message made the young man poor

नेवई थाना क्षेत्र में एक बेरोजगार को ठगों ने लाखों रुपए का चूना लगा दिया है. ठगों ने इसके लिए युवक को स्वरोजगार से अमीर बनने का सपना दिखाया, इसके बाद ठगी कर ली. ठगों ने युवक को वाट्सअप मैसेज के जरिए पैंसिल पैकिंग का काम करने के लिए राजी किया. इसके बाद रजिस्ट्रेशन करवाकर भरोसा दिलाया कि कंपनी उससे काम करवाकर पूरा भुगतान करेगी. लेकिन ना तो कंपनी ने कोई काम करवाया और ना ही किसी किस्म का कोई भुगतान दिया. युवक से अलग अलग किस्तों में जरुर मोटी रकम ऐंठ ली.

Whatsapp message made  young man poor
वाट्सअप मैसेज ने युवक को बनाया कंगाल
author img

By

Published : Jan 20, 2023, 5:09 PM IST

भिलाई : नेवई में बेरोजगार युवक ऑनलाइन ठगी का शिकार हो गया. उसके मोबाइल में एक अज्ञात व्यक्ति ने वाट्सअप मैसेज भेजकर पेन्सिल पैकिंग का काम दिलाने की बात कही. इसके बाद अज्ञात आरोपी ने 620 रुपए रजिस्ट्रेशन फीस के नाम पर लिया. युवक को लगा कि उसे अब आसानी से काम मिल जाएगा. लेकिन सामने वाले शख्स ने अलग अलग किस्तों में कई बार युवक से रकम ले लिए.

नेवई थाना प्रभारी ममता अली शर्मा ने बताया कि ''अवधपुरी रिसाली निवासी भीतेश देशमुख ने ठगी की शिकायत दर्ज कराई है. शिकायत में बताया है कि 18 दिसंबर को उसके मोबाइल नंबर पर वाट्सअप मैसेज आया कि आप यदि घर बैठे पेन्सिल पैकिंग का कार्य करना चाहते हैं तो नाम रजिस्टर्ड करने के लिए 620 रुपए पेटीएम में भेजें. पेन्सिल पैकिंग के संबंध में वीडियो मैसेज और वाइस मैसेज भी इसी नंबर से आया था. पीड़ित भीतेश बेरोजगार था,इसलिए वो ठग के झांसे में आ गया. उसने 620 रुपए क्यूआर कोड में पेटीएम के माध्यम से पैसा ट्रांसफर कर दिया. उसने यह रकम अपनी मम्मी के मोबाइल नंबर से उनके एसबीआई खाता से लिंक पेटीएम नंबर से भेजा था.''

ये भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ में करोड़ों की शराब खपी आबकारी विभाग पर उठे सवाल

पेंमेंट फेल हो गया है कहकर झांसा : पेमेंट हो जाने के बाद अगले दिन डिलीवरी ब्वाय का कॉल आया. उसने बताया कि पेंसिल पैकिंग काम के लिये रजिस्टर कराई गई उनकी रिक्वेस्ट स्वीकार कर ली गई है.उसका मटेरियल भेजना है, इसलिए उसे भेजने के लिए 4998 रुपए का पेमेंट करना पड़ेगा. भीतेश ने उसी क्यूआर कोड में उसी दिन अपनी मम्मी के मोबाइल नंबर से उनके एसबीआई खाता से पेटीएम कर दिया. पेमेंट करने के बाद प्रार्थी को कॉल कर बोला गया कि जो पेमेंट किये हो, उसे दो भाग में करना था. आपको दोबारा पेमेंट करना पड़ेगा. इस तरह से झांसा देकर कई किस्तों में प्रार्थी ने 100612 रुपए पेटीएम के माध्यम से पैसे ट्रांसफर कर दिए. इसके बाद ठगी का अहसास होने पर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई. अब नेवई पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुटी है.

भिलाई : नेवई में बेरोजगार युवक ऑनलाइन ठगी का शिकार हो गया. उसके मोबाइल में एक अज्ञात व्यक्ति ने वाट्सअप मैसेज भेजकर पेन्सिल पैकिंग का काम दिलाने की बात कही. इसके बाद अज्ञात आरोपी ने 620 रुपए रजिस्ट्रेशन फीस के नाम पर लिया. युवक को लगा कि उसे अब आसानी से काम मिल जाएगा. लेकिन सामने वाले शख्स ने अलग अलग किस्तों में कई बार युवक से रकम ले लिए.

नेवई थाना प्रभारी ममता अली शर्मा ने बताया कि ''अवधपुरी रिसाली निवासी भीतेश देशमुख ने ठगी की शिकायत दर्ज कराई है. शिकायत में बताया है कि 18 दिसंबर को उसके मोबाइल नंबर पर वाट्सअप मैसेज आया कि आप यदि घर बैठे पेन्सिल पैकिंग का कार्य करना चाहते हैं तो नाम रजिस्टर्ड करने के लिए 620 रुपए पेटीएम में भेजें. पेन्सिल पैकिंग के संबंध में वीडियो मैसेज और वाइस मैसेज भी इसी नंबर से आया था. पीड़ित भीतेश बेरोजगार था,इसलिए वो ठग के झांसे में आ गया. उसने 620 रुपए क्यूआर कोड में पेटीएम के माध्यम से पैसा ट्रांसफर कर दिया. उसने यह रकम अपनी मम्मी के मोबाइल नंबर से उनके एसबीआई खाता से लिंक पेटीएम नंबर से भेजा था.''

ये भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ में करोड़ों की शराब खपी आबकारी विभाग पर उठे सवाल

पेंमेंट फेल हो गया है कहकर झांसा : पेमेंट हो जाने के बाद अगले दिन डिलीवरी ब्वाय का कॉल आया. उसने बताया कि पेंसिल पैकिंग काम के लिये रजिस्टर कराई गई उनकी रिक्वेस्ट स्वीकार कर ली गई है.उसका मटेरियल भेजना है, इसलिए उसे भेजने के लिए 4998 रुपए का पेमेंट करना पड़ेगा. भीतेश ने उसी क्यूआर कोड में उसी दिन अपनी मम्मी के मोबाइल नंबर से उनके एसबीआई खाता से पेटीएम कर दिया. पेमेंट करने के बाद प्रार्थी को कॉल कर बोला गया कि जो पेमेंट किये हो, उसे दो भाग में करना था. आपको दोबारा पेमेंट करना पड़ेगा. इस तरह से झांसा देकर कई किस्तों में प्रार्थी ने 100612 रुपए पेटीएम के माध्यम से पैसे ट्रांसफर कर दिए. इसके बाद ठगी का अहसास होने पर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई. अब नेवई पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुटी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.