ETV Bharat / state

Durg : मंत्रालय में नौकरी लगाने का झांसा

author img

By

Published : May 16, 2023, 2:23 PM IST

दुर्ग जिले में मंत्रालय में नौकरी लगाने के नाम पर ठगी का मामला सामने आया है. इस मामले में पीड़ितों ने शिकायत नेवई थाना में दर्ज कराई है. मामला दर्ज होने के बाद पुलिस जांच में जुटी है.

Fraud in name of job in ministry in Durg
मंत्रालय में नौकरी दिलाने के नाम पर दो लोगों की ठगी

भिलाई : मंत्रालय में नौकरी लगाने के नाम पर दो लोगों से पांच लाख 95 हजार रुपये की ठगी हुई है. आरोपियों ने साल भर पहले दो पीड़ितों से रुपये लिए थे. इसके बाद आरोपियों ने ना तो नौकरी लगवाई और ना ही रुपये लौटाए. पीड़ित ने नेवई थाना में खुद के साथ धोखाधड़ी की शिकायत की.जहां पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज करने के बाद आरोपियों के खिलाफ जांच शुरु की है.

मंत्रालय में नौकरी लगाने का झांसा : पुलिस ने बताया कि ''प्रियदर्शिनी नगर कृष्णा अपार्टमेंट रिसाली निवासी शिकायतकर्ता प्रह्लाद सिंह सिकरवार की शिकायत पर आरोपी अनिता सिंह, पति नरेंद्र सिंह, गिरीश यादव, भूपेश कुमार के खिलाफ प्राथमिकी की गई है. आरोपियो ने शिकायतकर्ता के बेटे से मंत्रालय में नौकरी लगवाने नाम पर सवा चार लाख रुपये लिए थे. इसके साथ ही आरोपियों ने उसके एक परिचित बुद्धेश्वर की प्यून की नौकरी लगवाने के नाम एक लाख 95 हजार रुपये लिए थे.''

  1. Rajnandgaon :बाइक चोर गिरोह का भंडाफोड़,10 लाख की बाइक बरामद
  2. Chhattisgarh Liquor Scam: शराब घोटाला की इनसाइड स्टोरी, ईडी ने किया बड़ा खुलासा
  3. दिल्ली निकलने से पहले बोले डीके शिवकुमार- मैं जिम्मेदार व्यक्ति हूं धोखा नहीं दूंगा

पैसा वापस देने से किया इनकार : आरोपियों ने मई 2022 में दोनों पीड़ितों से रुपये लिए.आरोपियों ने ये दावा किया था कि वे अपनी पहुंच के दम पर उनकी नौकरी लगवा देंगे. लेकिन रुपये लेने के बाद भी आरोपियों ने किसी की भी नौकरी नहीं लगवाई. काफी दिन बीत जाने पर जब पीड़ितों ने अपना पैसा वापस मांगा तो आरोपियों ने पहले को दोनों को काफी घुमाया.इसके बाद पैसा वापस करने से इनकार कर दिया.दोनों पीड़ितों ने नेवई थाना पहुंचकर घटना की शिकायत की. आपको बता दें कि दुर्ग जिले में लगातार लोग ठगी के शिकार हो रहे हैं.इनमें सबसे ज्यादा मामले ऑनलाइन ठगी के हैं.उसके बाद नौकरी लगाने के नाम पर झांसा देने के मामले हैं.पुलिस जागरुकता अभियान चला रही है, लेकिन ठगी की वारदातों को रोक पाने में नाकाम है.

भिलाई : मंत्रालय में नौकरी लगाने के नाम पर दो लोगों से पांच लाख 95 हजार रुपये की ठगी हुई है. आरोपियों ने साल भर पहले दो पीड़ितों से रुपये लिए थे. इसके बाद आरोपियों ने ना तो नौकरी लगवाई और ना ही रुपये लौटाए. पीड़ित ने नेवई थाना में खुद के साथ धोखाधड़ी की शिकायत की.जहां पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज करने के बाद आरोपियों के खिलाफ जांच शुरु की है.

मंत्रालय में नौकरी लगाने का झांसा : पुलिस ने बताया कि ''प्रियदर्शिनी नगर कृष्णा अपार्टमेंट रिसाली निवासी शिकायतकर्ता प्रह्लाद सिंह सिकरवार की शिकायत पर आरोपी अनिता सिंह, पति नरेंद्र सिंह, गिरीश यादव, भूपेश कुमार के खिलाफ प्राथमिकी की गई है. आरोपियो ने शिकायतकर्ता के बेटे से मंत्रालय में नौकरी लगवाने नाम पर सवा चार लाख रुपये लिए थे. इसके साथ ही आरोपियों ने उसके एक परिचित बुद्धेश्वर की प्यून की नौकरी लगवाने के नाम एक लाख 95 हजार रुपये लिए थे.''

  1. Rajnandgaon :बाइक चोर गिरोह का भंडाफोड़,10 लाख की बाइक बरामद
  2. Chhattisgarh Liquor Scam: शराब घोटाला की इनसाइड स्टोरी, ईडी ने किया बड़ा खुलासा
  3. दिल्ली निकलने से पहले बोले डीके शिवकुमार- मैं जिम्मेदार व्यक्ति हूं धोखा नहीं दूंगा

पैसा वापस देने से किया इनकार : आरोपियों ने मई 2022 में दोनों पीड़ितों से रुपये लिए.आरोपियों ने ये दावा किया था कि वे अपनी पहुंच के दम पर उनकी नौकरी लगवा देंगे. लेकिन रुपये लेने के बाद भी आरोपियों ने किसी की भी नौकरी नहीं लगवाई. काफी दिन बीत जाने पर जब पीड़ितों ने अपना पैसा वापस मांगा तो आरोपियों ने पहले को दोनों को काफी घुमाया.इसके बाद पैसा वापस करने से इनकार कर दिया.दोनों पीड़ितों ने नेवई थाना पहुंचकर घटना की शिकायत की. आपको बता दें कि दुर्ग जिले में लगातार लोग ठगी के शिकार हो रहे हैं.इनमें सबसे ज्यादा मामले ऑनलाइन ठगी के हैं.उसके बाद नौकरी लगाने के नाम पर झांसा देने के मामले हैं.पुलिस जागरुकता अभियान चला रही है, लेकिन ठगी की वारदातों को रोक पाने में नाकाम है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.