ETV Bharat / state

Bhilai fraud : सेना में ट्रेडमैन की नौकरी लगवाने के नाम पर ठगी

सेना में नौकरी लगाने के नाम पर भिलाई का एक युवक ठगी का शिकार हो गया. तीन लोगों ने मिलकर शहर के एक युवक को थल सेना में नौकरी लगाने का झांसा दिया और उससे लगभग 4 लाख रुपये ऐंठ लिए.

Fraud in name of getting job in army
नौकरी लगवाने के नाम पर ठगी
author img

By

Published : Apr 17, 2023, 11:45 AM IST

भिलाई: भिलाई में ठगी के मामले बढ़ते जा रहे हैं. ऑनलाइन ठगी के बाद नौकरी पाने के लिए लोग झांस में आकर अपनी बचीखुची कमाई गंवा रहे हैं. ताजा मामला नौकरी लगाने के नाम पर ठगी करने का है. तीन लोगों ने मिलकर एक युवक को सेना में ट्रेडमैन की नौकरी लगाने का झांसा दिया और उससे 3 लाख अस्सी हजार की ठगी कर दी.

आर्मी में नौकरी लगवाने के नाम पर ठगी : आरोपियों ने युवक को नौकरी लगाने का झांसा दिया और उससे पैसे ले लिए. पैसे लेने के बाद भी आरोपियों ने शिकायतकर्ता को किसी प्रकार की ज्वाइनिंग लेटर नहीं दी. पीड़ित ने ज्वाइनिंग लेटर के संबंध में उनसे चर्चा की तो आरोपी उसे लगातार घुमाते रहे. जिसके बाद उसने सुपेला थाना में मामले की शिकायत की. शिकायत के आधार पर पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी की धाराओं केस दर्ज किया.

यह भी पढ़ें: SP के सामने ऑनलाइन ठगी का डेमो, झारखंड और बिहार के शातिर चढ़े पुलिस के हत्थे

आरोपियों की तलाश जारी: सुपेला टीआई दुर्गेश शर्मा ने बताया कि "साल 2019 में आरोपी शैलेष शर्मा ने पीड़ित से कहा था कि वो उसकी सेना में ट्रेडमैन की नौकरी लगवा सकता है. सेना में पटना निवासी मनोज नाम का एक अधिकारी है, जिसके माध्यम से वो नौकरी लगवा सकता है. आरोपी की बातों पर भरोसा करते हुए शिकायतकर्ता ने सेना की नौकरी पाने के लिए आरोपि को 23 सितंबर 2019 से लेकर अब तक किश्तों में तीन लाख 80 हजार रुपये दे दिए. जब नौकरी नहीं मिली तो उसने थाने में शिकायत की है. आरोपियों की तलाश की जा रही है.

भिलाई: भिलाई में ठगी के मामले बढ़ते जा रहे हैं. ऑनलाइन ठगी के बाद नौकरी पाने के लिए लोग झांस में आकर अपनी बचीखुची कमाई गंवा रहे हैं. ताजा मामला नौकरी लगाने के नाम पर ठगी करने का है. तीन लोगों ने मिलकर एक युवक को सेना में ट्रेडमैन की नौकरी लगाने का झांसा दिया और उससे 3 लाख अस्सी हजार की ठगी कर दी.

आर्मी में नौकरी लगवाने के नाम पर ठगी : आरोपियों ने युवक को नौकरी लगाने का झांसा दिया और उससे पैसे ले लिए. पैसे लेने के बाद भी आरोपियों ने शिकायतकर्ता को किसी प्रकार की ज्वाइनिंग लेटर नहीं दी. पीड़ित ने ज्वाइनिंग लेटर के संबंध में उनसे चर्चा की तो आरोपी उसे लगातार घुमाते रहे. जिसके बाद उसने सुपेला थाना में मामले की शिकायत की. शिकायत के आधार पर पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी की धाराओं केस दर्ज किया.

यह भी पढ़ें: SP के सामने ऑनलाइन ठगी का डेमो, झारखंड और बिहार के शातिर चढ़े पुलिस के हत्थे

आरोपियों की तलाश जारी: सुपेला टीआई दुर्गेश शर्मा ने बताया कि "साल 2019 में आरोपी शैलेष शर्मा ने पीड़ित से कहा था कि वो उसकी सेना में ट्रेडमैन की नौकरी लगवा सकता है. सेना में पटना निवासी मनोज नाम का एक अधिकारी है, जिसके माध्यम से वो नौकरी लगवा सकता है. आरोपी की बातों पर भरोसा करते हुए शिकायतकर्ता ने सेना की नौकरी पाने के लिए आरोपि को 23 सितंबर 2019 से लेकर अब तक किश्तों में तीन लाख 80 हजार रुपये दे दिए. जब नौकरी नहीं मिली तो उसने थाने में शिकायत की है. आरोपियों की तलाश की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.