ETV Bharat / state

Fraud in Bhilai: नौकरी का झांसा देकर ठगी करने वाले को सुपेला पुलिस ने बिलासपुर से किया गिरफ्तार - सुपेला पुलिस ने बिलासपुर से किया गिरफ्तार

नौकरी का झांसा देकर ठगी करने वाले आरोपी को सुपेला पुलिस ने बिलासपुर से गिरफ्तार किया है. आरोपी कई लोगों से नौकरी के नाम पर ठगी कर चुका है. मुखबिर से मिली सूचना पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया.

thug arrested
ठग गिरफ्तार
author img

By

Published : Jun 7, 2023, 2:03 PM IST

भिलाई: भिलाई में नौकरी लगाने का झांसा देकर ठगी करने के आरोप में सुपेला पुलिस ने एक आरोपी को बिलासपुर से गिरफ्तार किया है. आरोपी फर्जी नियुक्ति पत्र देकर लोगों से ठगी करता था. आरोपी कई लोगों को नौकरी के मान पर ठगी कर चुका है.

ये है पूरा मामला: दरअसल, ये पूरा मामला भिलाई के सुपेला थाना क्षेत्र का है. आशीष नगर रिसाली निवासी भूपेश देशमुख ने नयन चटर्जी के खिलाफ धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज कराई थी. प्रार्थी ने पुलिस को बताया कि नयन चटर्जी ने उसे और उसके दोस्त जगदीप साहू को एनडीपीसी नगरनार बचेली में जूनियर इंजीनियर की नौकरी लगाने के नाम पर ठगी किया है. आरोपी नयन चटर्जी खुद को मंत्रालय का अधिकारी बताकर उनसे पैसा लेकर उन्हें फर्जी नियुक्ति पत्र दिया. जानकारी के बाद उसने पैसा भी नहीं लौटाया. आरोपी ने रायपुर के जगदीप साहू को सरकारी विपणन समिति मर्यादित में नौकरी लगाने के नाम ठगी किया है. सभी से आरोपी ने पैसे लिए हैं. लेकिन किसी को भी पैसा वापस नहीं किया.

"भूपेश देशमुख ने नयन चटर्जी के खिलाफ धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज कराया था. आरोपी की पिछले कई दिनों से तलाश जारी थी. मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी बिलासपुर में है. पुलिस की टीम ने घेराबंदी कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया." - दुर्गेश शर्मा, सुपेला थाना प्रभारी

Dhamtari News: क्रिप्टो करेंसी में निवेश करने वाले 500 लोगों से 4 करोड़ की ठगी
MCB News: वन विभाग में नौकरी लगाने के नाम पर लाखों की ठगी, दो आरोपी गिरफ्तार
गौरेला पेंड्रा मरवाही में भांजे ने मामा को लगाया चूना, फर्जी यूपीआईडी बनाकर खाते से उड़ाए 8 लाख

लंबे समय से पुलिस तलाश में जुटी: पुलिस की मानें तो आरोपी नयन को पुलिस लंबे समय से तलाश कर रही थी. इसी दौरान उन्हें मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी मोपका सरकण्डा बिलासपुर में छिपा हुआ है. सूचना मिलते ही पुलिस ने बिलासपुर मौके पर पहुंच घेराबंदी कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ के दौरान आरोपी ने कई लोगों से नौकरी के नाम पर ठगी करने की बात को स्वीकार किया है.

भिलाई: भिलाई में नौकरी लगाने का झांसा देकर ठगी करने के आरोप में सुपेला पुलिस ने एक आरोपी को बिलासपुर से गिरफ्तार किया है. आरोपी फर्जी नियुक्ति पत्र देकर लोगों से ठगी करता था. आरोपी कई लोगों को नौकरी के मान पर ठगी कर चुका है.

ये है पूरा मामला: दरअसल, ये पूरा मामला भिलाई के सुपेला थाना क्षेत्र का है. आशीष नगर रिसाली निवासी भूपेश देशमुख ने नयन चटर्जी के खिलाफ धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज कराई थी. प्रार्थी ने पुलिस को बताया कि नयन चटर्जी ने उसे और उसके दोस्त जगदीप साहू को एनडीपीसी नगरनार बचेली में जूनियर इंजीनियर की नौकरी लगाने के नाम पर ठगी किया है. आरोपी नयन चटर्जी खुद को मंत्रालय का अधिकारी बताकर उनसे पैसा लेकर उन्हें फर्जी नियुक्ति पत्र दिया. जानकारी के बाद उसने पैसा भी नहीं लौटाया. आरोपी ने रायपुर के जगदीप साहू को सरकारी विपणन समिति मर्यादित में नौकरी लगाने के नाम ठगी किया है. सभी से आरोपी ने पैसे लिए हैं. लेकिन किसी को भी पैसा वापस नहीं किया.

"भूपेश देशमुख ने नयन चटर्जी के खिलाफ धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज कराया था. आरोपी की पिछले कई दिनों से तलाश जारी थी. मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी बिलासपुर में है. पुलिस की टीम ने घेराबंदी कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया." - दुर्गेश शर्मा, सुपेला थाना प्रभारी

Dhamtari News: क्रिप्टो करेंसी में निवेश करने वाले 500 लोगों से 4 करोड़ की ठगी
MCB News: वन विभाग में नौकरी लगाने के नाम पर लाखों की ठगी, दो आरोपी गिरफ्तार
गौरेला पेंड्रा मरवाही में भांजे ने मामा को लगाया चूना, फर्जी यूपीआईडी बनाकर खाते से उड़ाए 8 लाख

लंबे समय से पुलिस तलाश में जुटी: पुलिस की मानें तो आरोपी नयन को पुलिस लंबे समय से तलाश कर रही थी. इसी दौरान उन्हें मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी मोपका सरकण्डा बिलासपुर में छिपा हुआ है. सूचना मिलते ही पुलिस ने बिलासपुर मौके पर पहुंच घेराबंदी कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ के दौरान आरोपी ने कई लोगों से नौकरी के नाम पर ठगी करने की बात को स्वीकार किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.