दुर्ग: पद्मनाभपुर चौकी पुलिस ने 64 वर्षीय बुजुर्ग की शिकायत पर पुलिस ने कार्रवाई की है. पुलिस ने तीन अज्ञात मोबाइल नंबर और दो बैंक अकाउंट धारक के खिलाफ धारा 384 के तहत केस दर्ज किया है. प्रार्थी ने पुलिस को बताया है कि अज्ञात आरोपियों ने ऑनलाइन ठगी की घटना को अंजाम दिया. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में जुटी हुई है.
क्राइम ब्रांच का अधिकारी बनकर बुजुर्ग को ठगा: प्रार्थी बुजुर्ग के साथ सेक्सटार्शन के नाम पर धमकाकर करीब 9 लाख रुपए जमा कराए गए हैं. आरोपियों ने केस दर्ज होने, गिरफ्तारी का डर दिखाकर फोटो-वीडियो वायरल करने के नाम पर बुजुर्ग को धमकी देकर अवैध वसूली भी की. आरोपियों ने क्राइम ब्रांच का अधिकारी बनकर बुजुर्ग को ठगा.
कैसे की ठगी : एमआईजी पद्मनाभपुर निवासी विपिन भेलवा ने पुलिस को बताया कि ''क्राइम ब्रांच के अधिकारी बनकर ठग ने अवैध वसूली की है. 19 जनवरी को पहली बार उसके पास वाटसएप पर कॉल आया. फोन रिसीव करने पर महिला की अश्लील फोटो-वीडियो दिखाई देने लगी. बुजुर्ग ने घबराकर फोन डिस्कनेक्ट कर दिया. 20 जनवरी को उसके पास अज्ञात नंबर से फोन आया. जिसके बाद अलग अलग खातों में रकम डालने को कहा गया." मामले में पुलिस ने अपराध दर्ज कर विवेचना में जुट गई है.
ये भी पढ़ें- दो युवकों को दारू पार्टी पड़ी महंगी, ट्रक की टक्कर से मौत
वीडियो हटाने का झांसा देकर लूटा :पुलिस ने बताया कि ''आरोपियों ने केस से बचने के लिए यू ट्यूब वाले से बात करने के लिए मोबाइल नंबर दिया. ठग ने यू ट्यूब से वीडियो फोटो हटाने के एवज में बुजुर्ग से 2 लाख रुपए जमा करवा लिए. इसके बाद अलग-अलग मोबाइल नंबर से लगातार धमकाकर कई किश्तों में 8.88 लाख रुपए जमा करवा लिए. इसके बाद भी बुजुर्ग को कॉल आने बंद नहीं हुए. जिससे तंग आकर बुजुर्ग ने पुलिस से इस पूरे मामले की शिकायत की है. अब पुलिस अज्ञात नंबर और अकाउंट डिटेल्स के आधार पर आरोपियों की तलाश कर रही है.