दुर्ग: भिलाई युवती से छेड़छाड़ करने के आरोप में सेक्टर-9 हॉस्पिटल के पूर्व आईसीयू इंचार्ज डॉ. प्रदीप कुमार रथ को भिलाई नगर पुलिस ने जमानत पर रिहा कर दिया है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 354 के तहत केस दर्ज किया है.
यह भी पढ़ें: एक्सिस बैंक फर्जीवाड़ा: हैदराबाद से ऐसे हुई दो आरोपियों की गिरफ्तारी
जानें पूरी घटना: भिलाई नगर टीआई राजेश साहू ने बताया "डॉ. प्रदीप कुमार रथ तालपुरी लोटस ब्लॉक-ए में रहते है. 25 वर्षीय डॉ. युवती के पिता से उनकी जान पहचान थी. उनका घर पर आना जाना था. युवती के पिता की तबीयत खराब हुई तो उनसे अस्पताल में मिलने गये थे. वहां से मिलकर युवती के पिता को घर ले आए. घर पर डॉ. रथ ने युवती से कहा कि नई कार खरीद ली हो. हमें नहीं घुमाओगे."
आरोप है कि इसी बीच कार में डॉ. रथ उसके साथ छेड़छाड़ करने लगे. इस मामले में पीड़िता ने 21 जून को रिपोर्ट दर्ज करायी. बुधवार को पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. डॉ.पी के रथ सेक्टर-9 अस्पताल से सेवानिवृत्त हो चुके हैं.