ETV Bharat / state

BSP में हादसा: भिलाई स्टील प्लांट की रेल मिल में लगी आग, कई दस्तावेज जलाकर खाक

author img

By

Published : Dec 8, 2020, 3:16 PM IST

Updated : Dec 8, 2020, 3:38 PM IST

भिलाई स्टील प्लांट के रेल मिल विभाग के शिपिंग रिकॉर्ड रूम में आग लग गई. आग के कारण ऑफिस में रखे दस्तावेज को नुकसान हुआ है. BSP की फायर बिग्रेड टीम ने आग पर 2 घंटे के अंदर काबू पा लिया है.

Fire in rail mill of Bhilai Steel Plant
भिलाई स्टील प्लांट के रेल मिल में लगी आग

दूर्ग: भिलाई इस्पात संयंत्र (BSP) के रेल मिल विभाग के शिपिंग रिकॉर्ड रूम में मंगलवार सुबह आग की लपटें देखी गई थी. आग की सूचना मिलते ही मौके पर BSP की फायर बिग्रेड टीम पहुंची थी. टीम ने आग पर काबू पा लिया है. बता दें रेल मिल के शिपिंग ऑफिस में रेल विभाग से संबंधित अति महत्वपूर्ण दस्तावेज सुरक्षित रखे गए हैं.

Fire in rail mill of Bhilai Steel Plant
BSP की फायर बिग्रेड टीम

भिलाई इस्पात संयंत्र के अंदर रेल विभाग के शिपिंग ऑफिस के दस्तावेजों का रिकॉर्ड रूम है. यहां रेल मिल में सबंधित महत्वपूर्ण दस्तावेजों को सहेजा गया है. फिलहाल दस्तावेजों भरे इस कमरे में आग लगाने के कारणों का पता नहीं चल सका है. शॉट सर्किट की वजह से आग लगने की संभावना जताई जा रही है.

पढ़ें: भिलाई स्टील प्लांट में हादसा एक महिला श्रमिक की मौत, दो महिला घायल

दस्तावेज को नुकसान

आग लगने के महज 2 घंटे के अंदर काबू पा लिया गया. लेकिन अंदर रखे दस्तावेजों को आग नुकसान हुआ है. कई कागज पूरी तरह से जल गए हैं. बहरहाल इस घटना में कोई हताहत होने की खबर नहीं है.

पहले भी हुए हादसे

  • भिलाई इस्पात संयंत्र में पहले कई बड़े हादसे हुए हैं. जिसमें लोगों की जान भी गई है. 3 जनवरी को भिलाई इस्पात प्लांट के ब्लास्ट फर्नेस गेट में हादसा हुआ था. गैस पाइप लाइन के लीकेज से 6 कर्मी घायल हो गए थे.
  • बीएसपी के पॉवर सिस्टम डिपार्टमेंट-2 में 26 जून 2019 की सुबह इलेक्ट्रिक फ्लैश हुआ था. इससे यहां काम कर रहे एक अधिकारी, एक कर्मचारी और एक ट्रेनी झुलस गए थे.
  • हाल ही में 10 नवंबर को भिलाई स्टील प्लांट के SMS 2 में कास्टर शॉप के पास हुए हादसे में 1 महिला श्रमिक की मौत हो गई. साथ ही दो महिला ठेका श्रमिक घायल हो गए. एक महिला की हालत गंभीर थी.

दूर्ग: भिलाई इस्पात संयंत्र (BSP) के रेल मिल विभाग के शिपिंग रिकॉर्ड रूम में मंगलवार सुबह आग की लपटें देखी गई थी. आग की सूचना मिलते ही मौके पर BSP की फायर बिग्रेड टीम पहुंची थी. टीम ने आग पर काबू पा लिया है. बता दें रेल मिल के शिपिंग ऑफिस में रेल विभाग से संबंधित अति महत्वपूर्ण दस्तावेज सुरक्षित रखे गए हैं.

Fire in rail mill of Bhilai Steel Plant
BSP की फायर बिग्रेड टीम

भिलाई इस्पात संयंत्र के अंदर रेल विभाग के शिपिंग ऑफिस के दस्तावेजों का रिकॉर्ड रूम है. यहां रेल मिल में सबंधित महत्वपूर्ण दस्तावेजों को सहेजा गया है. फिलहाल दस्तावेजों भरे इस कमरे में आग लगाने के कारणों का पता नहीं चल सका है. शॉट सर्किट की वजह से आग लगने की संभावना जताई जा रही है.

पढ़ें: भिलाई स्टील प्लांट में हादसा एक महिला श्रमिक की मौत, दो महिला घायल

दस्तावेज को नुकसान

आग लगने के महज 2 घंटे के अंदर काबू पा लिया गया. लेकिन अंदर रखे दस्तावेजों को आग नुकसान हुआ है. कई कागज पूरी तरह से जल गए हैं. बहरहाल इस घटना में कोई हताहत होने की खबर नहीं है.

पहले भी हुए हादसे

  • भिलाई इस्पात संयंत्र में पहले कई बड़े हादसे हुए हैं. जिसमें लोगों की जान भी गई है. 3 जनवरी को भिलाई इस्पात प्लांट के ब्लास्ट फर्नेस गेट में हादसा हुआ था. गैस पाइप लाइन के लीकेज से 6 कर्मी घायल हो गए थे.
  • बीएसपी के पॉवर सिस्टम डिपार्टमेंट-2 में 26 जून 2019 की सुबह इलेक्ट्रिक फ्लैश हुआ था. इससे यहां काम कर रहे एक अधिकारी, एक कर्मचारी और एक ट्रेनी झुलस गए थे.
  • हाल ही में 10 नवंबर को भिलाई स्टील प्लांट के SMS 2 में कास्टर शॉप के पास हुए हादसे में 1 महिला श्रमिक की मौत हो गई. साथ ही दो महिला ठेका श्रमिक घायल हो गए. एक महिला की हालत गंभीर थी.
Last Updated : Dec 8, 2020, 3:38 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.