दुर्ग: भिलाई के छावनी चौकी के पास एक निजी मिक्चर नमकीन फैक्ट्री में भीषण आग लग गई. फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियों ने लगभग 7 से 8 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. इस आगजनी की घटना में फैक्ट्री के अंदर रखे तेल, मिक्सचर और दूसरे सामान जलकर खाक हो गए. आगजनी का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.
घटना लगभग 3 बजे के आस-पास की बताई जा रही है. फैक्ट्री में आग लगने की सूचना वहां के सुरक्षा गार्ड ने खुर्सीपार पुलिस को दी. गार्ड ने बताया कि फैक्ट्री में आग लग गई है और फैक्ट्री के अंंदर से तेज लपटें उठ रही हैं. जानकारी मिलने पर पुलिस ने तत्काल फायर ब्रिगेड को इसकी सूचना दी और मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाने की कोशिश की. आग बुझाने के लिए दमकल की 15 गाड़ियों के साथ लगभग 500 लीटर फोम का उपयोग किया गया. फैक्ट्री में आग लगने की खबर से इलाके में अफरा-तफरी मच गई. जिसके बाद पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर व्यवस्था संभाली.
पढ़ें: प्रदेश में 'अम्फान' का दिख सकता है असर, गरज-चमक के साथ हो सकती है हल्की बारिश
शार्ट सर्किट बताई जा रही वजह
दमकल कर्मियों ने करीब 8 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. आग लगने की वजह से फैक्ट्री में रखा पूरा सामन जलकर खाक हो गया है. फिलहाल आगजनी का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है. मामले में पुलिस आगे की जांच में जुटी हुई है. जांच के बाद ही आग लगने का सही कारण पता चल पाएगा.