ETV Bharat / state

भिलाई स्टील प्लांट के बार एंड रॉड मिल में भीषण आग - भिलाई स्टील प्लांट में भीषण आग

भिलाई स्टील प्लांट में लगातार हादसे हो रहे हैं. बीआरएम में सुबह सुबह भीषण आग लग गई.

fire in Bhilai Steel Plant
भिलाई स्टील प्लांट में भीषण आग
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jan 17, 2024, 9:40 AM IST

भिलाई: भिलाई स्टील प्लांट में फिर हादसा हो गया है. बार एंड वायर रॉड मिल-बीआरएम में भीषण आग लगी है. सुबह साढ़े 7 बजे के करीब मिल में भीषण आग लग गई. आग को काबू करने की कोशिश की जा रही है. अधिकारी मौके पर पहुंचे हुए हैं.

भिलाई स्टील प्लांट में भीषण आग: बताया जा रहा है कि ईसीआर-1 के पीछे सब स्टेशन के पास आग लगी है. आग लगने के बाद पूरा मिल एरिया अंधेरे में है. प्लांट कंट्रोल, इलेक्ट्रिकल और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर डटी हुई है. दूर तक धुआं दिखाई दे रहा है. अफरा-तफरी का आलम है. मिल में शार्ट सर्किट की वजह से आग लगने का दावा किया जा रहा है. अधिकारिक रूप से इस बारे में प्रबंधन की ओर से कोई सूचना नहीं है.

बीआरएम में रविवार को भी हुआ था हादसा: बार एंड वायर रॉड मिल बीआरएम में रविवार को भी हादसा हुआ था. बार एंड रॉड मिल-बीआरएम में क्रेन नंबर 113 का मैग्नेट शिफ्ट रूम को ठोकर मारते हुए आगे बढ़ गया था. ठोकर इतनी तेज थी कि अंदर बैठे वर्कर दहशत में आ गए थे. ऊपर मंजिल पर लगा कूलर ठोकर की वजह से टूटकर अंदर घुस गया. हालांकि किसी तरह की जनहानि नहीं हुई.

भिलाई स्टील प्लांट में गेट पास चेक कराना समझो एवरेस्ट चढ़ना !
राममंदिर निर्माण के लिए ननिहाल से गया मजबूत लोहा, बीएसपी के फौलाद से खड़ा हुआ ढांचा
भिलाई स्टील प्लांट के मकान पर कब्जा करना कर्मचारी को पड़ा भारी, लिया गया तगड़ा एक्शन



भिलाई: भिलाई स्टील प्लांट में फिर हादसा हो गया है. बार एंड वायर रॉड मिल-बीआरएम में भीषण आग लगी है. सुबह साढ़े 7 बजे के करीब मिल में भीषण आग लग गई. आग को काबू करने की कोशिश की जा रही है. अधिकारी मौके पर पहुंचे हुए हैं.

भिलाई स्टील प्लांट में भीषण आग: बताया जा रहा है कि ईसीआर-1 के पीछे सब स्टेशन के पास आग लगी है. आग लगने के बाद पूरा मिल एरिया अंधेरे में है. प्लांट कंट्रोल, इलेक्ट्रिकल और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर डटी हुई है. दूर तक धुआं दिखाई दे रहा है. अफरा-तफरी का आलम है. मिल में शार्ट सर्किट की वजह से आग लगने का दावा किया जा रहा है. अधिकारिक रूप से इस बारे में प्रबंधन की ओर से कोई सूचना नहीं है.

बीआरएम में रविवार को भी हुआ था हादसा: बार एंड वायर रॉड मिल बीआरएम में रविवार को भी हादसा हुआ था. बार एंड रॉड मिल-बीआरएम में क्रेन नंबर 113 का मैग्नेट शिफ्ट रूम को ठोकर मारते हुए आगे बढ़ गया था. ठोकर इतनी तेज थी कि अंदर बैठे वर्कर दहशत में आ गए थे. ऊपर मंजिल पर लगा कूलर ठोकर की वजह से टूटकर अंदर घुस गया. हालांकि किसी तरह की जनहानि नहीं हुई.

भिलाई स्टील प्लांट में गेट पास चेक कराना समझो एवरेस्ट चढ़ना !
राममंदिर निर्माण के लिए ननिहाल से गया मजबूत लोहा, बीएसपी के फौलाद से खड़ा हुआ ढांचा
भिलाई स्टील प्लांट के मकान पर कब्जा करना कर्मचारी को पड़ा भारी, लिया गया तगड़ा एक्शन



ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.