ETV Bharat / state

दुर्ग में श्रमिक की मौत मामले में विद्युत विभाग के दो कर्मचारियों के खिलाफ FIR - दुर्ग न्यूज

दुर्ग में विद्युत विभाग (Electricity Department Durg) के दो कर्मचारियों के खिलाफ पुलिस ने FIR दर्ज किया है. पूरा मामला दिसंबर साल 2019 का है जब एक ठेका श्रमिक की मौत करंट लगने से हुई थी. विद्युत विभाग के जांच प्रतिवेदन के आधार पर पुलिस ने कर्मचारियों पर एफआईआर दर्ज किया है.

fir on two employees of Electricity Department over death of laborer in Durg
विद्युत विभाग के दो कर्मचारियों के खिलाफ FIR
author img

By

Published : May 9, 2021, 3:42 PM IST

दुर्ग: जेवरा-सिरसा पुलिस चौकी ने विद्युत विभाग के दो कर्मचारियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. आरोप है कि दोनों कर्मचारियों की लापरवाही के चलते एक अन्य ठेका श्रमिक राज ठाकुर की करंट लगने से मौत हो गई थी. पुलिस ने लंबे दिनों बाद इस मामले में लाइन इंस्पेक्टर चंद्रिका प्रसाद साहू और सहायक लाइनमैन टीकाराम बंछोर के खिलाफ अपराध दर्ज किया है.

विद्युत विभाग के जांच पर दर्ज हुई FIR

पुलिस घटना के बाद से मामले में मर्ग कायम कर जांच कर रही थी. विद्युत विभाग (Electricity Department Durg) ने अपनी जांच प्रतिवेदन पुलिस को सौंप दी है. विद्युत विभाग के जांच प्रतिवेदन के आधार पर दो कर्मचारियों के खिलाफ FIR दर्ज किया गया है.

राजधानी रायपुर में आज टोटल लॉकडाउन, सिर्फ मेडिकल सेवाओं में छूट

क्या है पूरा मामला

पुलिस ने बताया कि घटना 5 दिसंबर 2019 की शाम करीब साढ़े 4 बजे की है. जुनवानी इलाके के खपरी गांव में विद्युत विभाग का ठेका श्रमिक राज ठाकुर, मीटर की फिटिंग का काम कर रहा था. इस दौरान मृतक राज ठाकुर सीढ़ी की सहायता से खंभे पर कनेक्शन जोड़ने के चढ़ा. जब वह केबल पकड़कर ऊपर खीच रहा था तभी दूसरे केबल में करंट था. जिसके संपर्क में आने से ठेका श्रमिक गंभीर रूप से घायल हो गया था. जिसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. लेकिन श्रमिक की इलाज के दौरान मौत हो गई.

आरोपियों की गिरफ्तारी की तैयारी

इस मामले में बिजली कंपनी की जांच में प्रारंभिक रूप से लाइन इंस्पेक्टर चंद्रिका प्रसाद और टीकाराम की लापरवाही सामने आई है. जांच में यह तथ्य सामने आया कि दोनों कर्मचारी बिना सुरक्षा इंतजाम के ठेका श्रमिक से काम करवा रहे थे. जिस वजह से हादसा हुआ. पुलिस ने अपराध दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस कर्मचारियों की गिरफ्तारी की तैयारी में है.

दुर्ग: जेवरा-सिरसा पुलिस चौकी ने विद्युत विभाग के दो कर्मचारियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. आरोप है कि दोनों कर्मचारियों की लापरवाही के चलते एक अन्य ठेका श्रमिक राज ठाकुर की करंट लगने से मौत हो गई थी. पुलिस ने लंबे दिनों बाद इस मामले में लाइन इंस्पेक्टर चंद्रिका प्रसाद साहू और सहायक लाइनमैन टीकाराम बंछोर के खिलाफ अपराध दर्ज किया है.

विद्युत विभाग के जांच पर दर्ज हुई FIR

पुलिस घटना के बाद से मामले में मर्ग कायम कर जांच कर रही थी. विद्युत विभाग (Electricity Department Durg) ने अपनी जांच प्रतिवेदन पुलिस को सौंप दी है. विद्युत विभाग के जांच प्रतिवेदन के आधार पर दो कर्मचारियों के खिलाफ FIR दर्ज किया गया है.

राजधानी रायपुर में आज टोटल लॉकडाउन, सिर्फ मेडिकल सेवाओं में छूट

क्या है पूरा मामला

पुलिस ने बताया कि घटना 5 दिसंबर 2019 की शाम करीब साढ़े 4 बजे की है. जुनवानी इलाके के खपरी गांव में विद्युत विभाग का ठेका श्रमिक राज ठाकुर, मीटर की फिटिंग का काम कर रहा था. इस दौरान मृतक राज ठाकुर सीढ़ी की सहायता से खंभे पर कनेक्शन जोड़ने के चढ़ा. जब वह केबल पकड़कर ऊपर खीच रहा था तभी दूसरे केबल में करंट था. जिसके संपर्क में आने से ठेका श्रमिक गंभीर रूप से घायल हो गया था. जिसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. लेकिन श्रमिक की इलाज के दौरान मौत हो गई.

आरोपियों की गिरफ्तारी की तैयारी

इस मामले में बिजली कंपनी की जांच में प्रारंभिक रूप से लाइन इंस्पेक्टर चंद्रिका प्रसाद और टीकाराम की लापरवाही सामने आई है. जांच में यह तथ्य सामने आया कि दोनों कर्मचारी बिना सुरक्षा इंतजाम के ठेका श्रमिक से काम करवा रहे थे. जिस वजह से हादसा हुआ. पुलिस ने अपराध दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस कर्मचारियों की गिरफ्तारी की तैयारी में है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.