भिलाई: 15 मार्च को भिलाई में नवविवाहित के खुद को आग लगाने के बाद मौत मामले में भिलाई की छावनी पुलिस ने ससुराल पक्ष पर FIR दर्ज कर ली है. मामले में पुलिस ने नवविवाहिता के पति, सास ससुर, जेठ जेठानी और ननद के खिलाफ धारा 304बी, 34 का केस दर्ज किया है. दुर्ग एसपी ने आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने के निर्देश दिए हैं.
सेक्टर 9 में नवविवाहिता की मौत: छावनी थाना क्षेत्र के महात्मा गांधी नगर कैंप 2 में नवविवाहिता ने खुद पर मिट्टीतेल डालकर आग लगा ली थी. जिसके बाद गंभीर हालत में ससुराल पक्ष के लोगों ने उसे सेक्टर 9 अस्पताल में भर्ती कराया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. नवविवाहिता की मौत के बाद परिजनों ने ससुराल वालों पर दहेज के लिए प्रताड़ित करने का आरोप लगाया था. जिसके बाद पुलिस ने नवविवाहिता के ससुराल पक्ष के 6 लोगोंं पर केस दर्ज किया.
Raipur woman murder रायपुर में पत्नी की हत्या करने के मामले में पति, जेठानी और भतीजा गिरफ्तार
बेटी पैदा होने के बाद बढ़ गई प्रताड़ना: मृतका का नाम पूनम गुप्ता है. जो अंबिकापुर की रहने वाली थी. 17 अप्रैल 2022 को पूनम की शादी भिलाई कैंप 2 निवासी अनिल गुप्ता के साथ सामाजिक रीति रिवाज से हुई थी. परिजनों के मुताबिक शादी के बाद से ही मृतका के ससुरालवाले दहेज को लेकर लगातार उसे प्रताड़ित करते थे. पूनम के साथ मारपीट भी करते थे. इसी बीच पूनम गुप्ता ने 1 फरवरी 2023 को बेटी को जन्म दिया. बेटी पैदा होने के बाद ससुराल वाले आग बबूला हो गए और उनकी प्रताड़ना और बढ़ गई. सास शैल कुमारी, ससुर उमा शंकर गुप्ता, पति अनिल, जेठ संजय, जेठानी शालिनी और ननद ज्योति उसे बेटी पैदा करने को लेकर ताने मारते और मारपीट करते.
ससुराल पक्ष पर एफआईआर: इन सभी बातों से परेशान होकर 15 मार्च 2023 को पूनम ने खुद पर मिट्टी का तेल छिड़ककर आग लगा ली. रात 2.30 बजे पूनम की सास ने पूनम के पिता को फोन पर बताया कि उनकी उनकी बेटी ने खुद पर मिट्टी का तेल डालकर आग लगा लिया है. सूचना मिलते ही पूरा परिवार अंबिकापुर से भिलाई के सेक्टर 9 अस्पताल पहुंचा. बेटी बुरी तरह जल चुकी थी और उसकी हालत गंभीर थी. 23 मार्च को पूनम ने दम तोड़ दिया. बेटी की मौत से दुखी पूनम के पिता अशोक कुमार ने पूरे मामले की शिकायत पुलिस से की. दुर्ग एसपी अभिषेक पल्लव ने सीएसपी और थाना प्रभारी को आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ्तार का आदेश दिया.