ETV Bharat / state

चरोदा नगरपालिका सभापति के बेटे के खिलाफ FIR, दो अलग-अलग मामलों में दर्ज हुई शिकायत - चरोदा नगरपालिका

FIR Against Chairman Son भिलाई चरौदा सभापति का पुतला फूंकने से नाराज होकर बेटे ने हिंदू संगठन के पदाधिकारी के साथ मारपीट की है.जिसके बाद हिंदू संगठनों ने इसका विरोध किया.जिसके बाद पुलिस ने सभापति के बेटे के खिलाफ दो अलग-अलग मामलों में अपराध दर्ज किया है.Charoda Municipality

Charoda Municipality Chairman Son
चरोदा नगरपालिका सभापति के बेटे के खिलाफ FIR
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jan 19, 2024, 5:48 PM IST

भिलाई : चरोदा नगरपालिका के सभापति का पुतला फूंकने से नाराज बेटे ने हिंदू संगठन के पदाधिकारी को जान से मारने की धमकी दी और मारपीट किया. जिसके बाद हिंदू संगठनों ने विरोध में थाना घेरकर सुंदरपाठ किया.जिसके बाद पुलिस ने सभापति के बेटे के खिलाफ दो अलग-अलग मामले में मामला दर्ज किया है.लेकिन दोनों ही मामले में अब तक गिरफ्तारी नहीं हो पाई है.

पुलिस के साथ हुई नोंक झोंक : शुक्रवार अलसुबह इस घटना के विरोध में हिंदू संगठन के लोगों ने तीन बजे तक थाने के सामने खड़े होकर प्रदर्शन किया. इस दौरान पुलिस अधिकारियों के साथ काफी देर तक नोक झोंक और बहस बाजी हुई. पुलिस के अधिकारी अपराधी की गिरफ्तारी के मामले पर खामोश हैं. रात दो बजे छावनी सीएसपी आशीष बंछोर ने बताया कि थाना का गेट बंद कर दिया.इसके बाद प्रदर्शनकारियों को थाने के बाहर किया गया.

क्या है हिंदू संगठनों का आरोप : हिंदू संगठन के पदाधिकारी ने आरोप लगाया कि आरोपी अवैध कार्यों में संलिप्त है. पुलिस थाने का स्टाफ का पूरा उसे मिला है. सभापति का बेटा और उनके अन्य साथी भिलाई तीन थाना क्षेत्र परिसर में आए दिन लोगों को डराने धमकाने मारपीट करने की वारदात को अंजाम देते हैं.जब शिकायतकर्ता थाने पहुंचता है तो मामला रफा दफा कर दिया जाता है. पुलिस ने फिलहाल हिंदू संगठनों के विरोध के बाद शिकायत दर्ज किया है.लेकिन गिरफ्तारी नहीं हुई है.

दो अलग-अलग मामले में शिकायत दर्ज : तीन दिन पूर्व हिंदू संगठन के पदाधिकारी ने नगर निगम भिलाई तीन के सामने महापौर और सभापति के खिलाफ नारेबाजी करते हुए उनका पुतला दहन किया था. भिलाई तीन बजरंग दल के संयोजक शैलेंद्र सोनी ने पुरानी भिलाई थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि सभापति के बेटे कुणाल चंद्राकर ने उसे फोन पर जान से मारने की धमकी दी.इस लिखित शिकायत पर पुलिस ने कुणाल के खिलाफ मामला दर्ज किया.वहीं दूसरे मामले में शिकायतकर्ता शुभम चिंचुलकर ने रिपोर्ट दर्ज कराई है.जिसमें कुणाल और उसके साथियों पर मारपीट करने का आरोप है.

रामलला की प्राण प्रतिष्ठा पर 22 जनवरी को छत्तीसगढ़ में आधे दिन की छुट्टी
कोचिंग संस्थानों के लिए दिशा-निर्देश : एक नजर में जानें सबकुछ
राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा चौथा दिन LIVE : औषधि और केसर में रखी गई रामलला की मूर्ति, आज अयोध्या आएंगे सीएम योगी

भिलाई : चरोदा नगरपालिका के सभापति का पुतला फूंकने से नाराज बेटे ने हिंदू संगठन के पदाधिकारी को जान से मारने की धमकी दी और मारपीट किया. जिसके बाद हिंदू संगठनों ने विरोध में थाना घेरकर सुंदरपाठ किया.जिसके बाद पुलिस ने सभापति के बेटे के खिलाफ दो अलग-अलग मामले में मामला दर्ज किया है.लेकिन दोनों ही मामले में अब तक गिरफ्तारी नहीं हो पाई है.

पुलिस के साथ हुई नोंक झोंक : शुक्रवार अलसुबह इस घटना के विरोध में हिंदू संगठन के लोगों ने तीन बजे तक थाने के सामने खड़े होकर प्रदर्शन किया. इस दौरान पुलिस अधिकारियों के साथ काफी देर तक नोक झोंक और बहस बाजी हुई. पुलिस के अधिकारी अपराधी की गिरफ्तारी के मामले पर खामोश हैं. रात दो बजे छावनी सीएसपी आशीष बंछोर ने बताया कि थाना का गेट बंद कर दिया.इसके बाद प्रदर्शनकारियों को थाने के बाहर किया गया.

क्या है हिंदू संगठनों का आरोप : हिंदू संगठन के पदाधिकारी ने आरोप लगाया कि आरोपी अवैध कार्यों में संलिप्त है. पुलिस थाने का स्टाफ का पूरा उसे मिला है. सभापति का बेटा और उनके अन्य साथी भिलाई तीन थाना क्षेत्र परिसर में आए दिन लोगों को डराने धमकाने मारपीट करने की वारदात को अंजाम देते हैं.जब शिकायतकर्ता थाने पहुंचता है तो मामला रफा दफा कर दिया जाता है. पुलिस ने फिलहाल हिंदू संगठनों के विरोध के बाद शिकायत दर्ज किया है.लेकिन गिरफ्तारी नहीं हुई है.

दो अलग-अलग मामले में शिकायत दर्ज : तीन दिन पूर्व हिंदू संगठन के पदाधिकारी ने नगर निगम भिलाई तीन के सामने महापौर और सभापति के खिलाफ नारेबाजी करते हुए उनका पुतला दहन किया था. भिलाई तीन बजरंग दल के संयोजक शैलेंद्र सोनी ने पुरानी भिलाई थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि सभापति के बेटे कुणाल चंद्राकर ने उसे फोन पर जान से मारने की धमकी दी.इस लिखित शिकायत पर पुलिस ने कुणाल के खिलाफ मामला दर्ज किया.वहीं दूसरे मामले में शिकायतकर्ता शुभम चिंचुलकर ने रिपोर्ट दर्ज कराई है.जिसमें कुणाल और उसके साथियों पर मारपीट करने का आरोप है.

रामलला की प्राण प्रतिष्ठा पर 22 जनवरी को छत्तीसगढ़ में आधे दिन की छुट्टी
कोचिंग संस्थानों के लिए दिशा-निर्देश : एक नजर में जानें सबकुछ
राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा चौथा दिन LIVE : औषधि और केसर में रखी गई रामलला की मूर्ति, आज अयोध्या आएंगे सीएम योगी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.