भिलाई: सुपेला पुलिस ने चोरी के मामले में 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिसमें 2 नाबालिक भी शामिल हैं. पुलिस ने आरोपियों के पास से लाखों रुपए के जेवरात बरामद (Father minor son and his friend arrested in theft case) किए हैं. मुख्य आरोपी नबालिकों की मदद से चोरी की वारदात को अंजाम देता था. जो एक नाबालिक (bhilai crime news) का पिता भी है.
मामला क्या है: कुछ दिनों पहले सुपेला थाना क्षेत्र के भीम नगर में बद्री कबाड़ी के सामने घर से देर रात अज्ञात आरोपियों द्वारा लाखो रुपए की चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. जिसकी जांच के दौरान मुखबिर से पुलिस को सूचना मिली कि मुखबिर द्वारा सुपेला क्षेत्र में गली गली घूम घूमकर रिक्शे में गमला बेचने वाले ने अपने नाबालिक बेटे और उसके नाबालिक दोस्त के साथ मिलकर चोरी वारदात को अंजाम दिया होगा. क्योंकि तीनों कुछ दिनों से अनावश्यक रूप से क्षमता से अधिक खर्च कर रहे (Durg Crime News) हैं.
यह भी पढ़ें: दुर्ग में ठेका सफाई कर्मचारियों का प्रदर्शन: चार महीने से नहीं मिला वेतन
अनावश्यक खर्चे से हुआ संदेह: मुखबिर से पुलिस को सूचना मिली कि गमला बेचने वाले द्वारा महंगी शराब पार्टी किया जा रहा था और महंगा मोबाइल, पलंग जैसे सामग्री अचानक ही खरीदा किया गया है. जिसके बाद पुलिस ने अपने सूत्रों से जानकारी लेने पर पता चला कि दो नाबालिक बच्चों के द्वारा चोरी की बड़ी वारदात को अंजाम दिया गया है. इस चोरी में सोना, चांदी पर निशाना बनाया गया. दिसके बाद पुलिस ने आरोपियों को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ किया. जिसमें पूछताछ के दौरान तीनों ने चोरी की वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया है.
मुख्य आरोपी करता था रेकी, नबालिकों से कराता था चोरी: सुपेला थाना प्रभारी दुर्गेश शर्मा ने बताया कि भीम नगर में अज्ञात चोरों द्वारा चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया था. जिसकी पातासाजी में पुलिस जुटी थी. मुखबिर की सूचना पर आरोपियों को हिरासत में कड़ाई से पूछताछ करने पर चोरी करना स्वीकार किया गया. आरोपी नंद किशोर पेशे से रिक्शा चलाता है, जो रिक्शा में गमला बेचने का भी काम करता है. वह अपने नाबालिक बेटे और उसके नाबालिक दोस्त इस चोरी के वारदात में शामिल हैं. मुख्य आरोपी गमला बेचने के दौरान घरों का रेकी करता था और अपने नाबालिक बेटे और उसके नाबालिक दोस्तो को चोरी की वारदात में शामिल करता था. पुलिस ने आरोपियों के पास चोरी किये गए सोना चांदी के जेवरात और चोरी की रकम से खरीदे गये 02 नग पलंग, मोबाईल बरामद किया हैं. जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 3 लाख 10 हजार रूपये बताई जा रही है. सुपेला पुलिस द्वारा आरोपी एवं अपचारी बालको को न्यायालय में पेश किया गया, जिसके बाद अदालत ने तीनों को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया.