ETV Bharat / state

पिता और फूफा पर बेटियों से अनाचार का आरोप, परेशान लड़कियां घर छोड़कर भागीं, पुलिस ने किया खुलासा - Durg crime news

Bhilai crime news भिलाई में महीने भर पहले घर छोड़कर भागी दो बहनों को जामुल पुलिस ने ढूंढ लिया. पूछताछ करने पर दोनों ने बताया कि अपने पिता और फूफा से आबरू बचाने के लिए घर से भाग गयी थीं. पुलिस ने आरोपी पिता और फूफा को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने इस केस में कई बड़े खुलासे भी किए हैं.

Distressed by father and uncle daughters ran away
पिता और फूफा से परेशान होकर बेटियां घर छोड़कर भागीं
author img

By

Published : Nov 26, 2022, 10:14 PM IST

Updated : Nov 27, 2022, 4:09 PM IST

भिलाई: Bhilai crime news भिलाई में महीने भर पहले घर छोड़कर भागी दो बहनों को जामुल पुलिस ने शनिवार को ढूंढ लिया. पूछताछ करने पर दोनों ने बताया कि अपने पिता और फूफा से आबरू बचाने के लिए घर से भाग गयी थीं. पुलिस ने आरोपी पिता और फूफा को गिरफ्तार कर लिया है.

पिता और फूफा से परेशान होकर बेटियां घर छोड़कर भागीं

गुमशुदगी रिपोर्ट की जांच में हुआ खुलासा: छावनी सीएसपी प्रभात कुमार ने बताया कि "गौतम नगर थाना निवासी 49 वर्षीय व्यक्ति ने अपनी 15 साल और 21 साल की बेटियों की गुमशुदगी की रिपोर्ट खुर्सीपार थाने में दर्ज कराई थी. उसने बताया कि 25 अक्टूबर 2022 से उसकी बेटियों का कहीं पता नहीं चल रहा है. पुलिस ने दोनों की खोजबीन शुरू की तो दोनों लड़कियां रायपुर में मिलीं. दोनों लड़कियों को पुलिस ने ऑपरेशन मुस्कान के तहत बरामद किया"

"पिता और फूफा के यौन शोषण और छेड़छाड़ से घर छोड़ने का लिया फैसला": पीड़ित लड़कियों ने बताया कि हम "अपनी बुआ के घर रहकर पढ़ती हैं. साल 2017 में एक रोज जब फूफा घर पर अकेला था तब. उसने हमारे साथ छेड़छाड़ किया. उसने धमकी दी कि यदि वो किसी से कुछ बताएगी तो वो उसकी बुआ को घर से निकाल देगा. इसके बाद अगले दिन फिर फूफा ने मेरी बहन को बुलाया और उसकी इज्जत लूट ली. मेरी बहन ने पूरी बात अपने पिता को बताई. फिर हमारे पिता ने हमें डांटकर चुप करा दिया. इसके बाद पिता भी हमारे साथ छेडछाड़ करने लगा. पिता हमारी विक्षिप्त मां को अलग सुलाता था और हमारे साथ छेड़छाड़ करता था". पुलिस ने बताया कि वह बेटियों को नशे की दवा देता था. उसके बाद रात भर उनके साथ छेड़छाड़ करता था".

यह भी पढ़ें: पति को था पत्नी पर शक, आक्रोश में कर दी अपनी ही बेटी की हत्या

सीएसपी प्रभात कुमार का बयान: सीएसपी प्रभात कुमार ने बताया कि " दोनों लड़कियों के साथ परिवार में यह घटना कई वर्षों से हो रहा था. जिससे तंग आकर दोनों बेटियां भागीं. मामले में जामुल पुलिस ने धारा 294,354, 376, 506, 34 व 5(ट) 8 पाक्सो एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर आरोपी पिता व फूफा को गिरफ्तार कर लिया. फिर उन्हें कोर्ट में पेश किया गया. कोर्ट ने दोनों को जेल भेज दिया है. "

भिलाई: Bhilai crime news भिलाई में महीने भर पहले घर छोड़कर भागी दो बहनों को जामुल पुलिस ने शनिवार को ढूंढ लिया. पूछताछ करने पर दोनों ने बताया कि अपने पिता और फूफा से आबरू बचाने के लिए घर से भाग गयी थीं. पुलिस ने आरोपी पिता और फूफा को गिरफ्तार कर लिया है.

पिता और फूफा से परेशान होकर बेटियां घर छोड़कर भागीं

गुमशुदगी रिपोर्ट की जांच में हुआ खुलासा: छावनी सीएसपी प्रभात कुमार ने बताया कि "गौतम नगर थाना निवासी 49 वर्षीय व्यक्ति ने अपनी 15 साल और 21 साल की बेटियों की गुमशुदगी की रिपोर्ट खुर्सीपार थाने में दर्ज कराई थी. उसने बताया कि 25 अक्टूबर 2022 से उसकी बेटियों का कहीं पता नहीं चल रहा है. पुलिस ने दोनों की खोजबीन शुरू की तो दोनों लड़कियां रायपुर में मिलीं. दोनों लड़कियों को पुलिस ने ऑपरेशन मुस्कान के तहत बरामद किया"

"पिता और फूफा के यौन शोषण और छेड़छाड़ से घर छोड़ने का लिया फैसला": पीड़ित लड़कियों ने बताया कि हम "अपनी बुआ के घर रहकर पढ़ती हैं. साल 2017 में एक रोज जब फूफा घर पर अकेला था तब. उसने हमारे साथ छेड़छाड़ किया. उसने धमकी दी कि यदि वो किसी से कुछ बताएगी तो वो उसकी बुआ को घर से निकाल देगा. इसके बाद अगले दिन फिर फूफा ने मेरी बहन को बुलाया और उसकी इज्जत लूट ली. मेरी बहन ने पूरी बात अपने पिता को बताई. फिर हमारे पिता ने हमें डांटकर चुप करा दिया. इसके बाद पिता भी हमारे साथ छेडछाड़ करने लगा. पिता हमारी विक्षिप्त मां को अलग सुलाता था और हमारे साथ छेड़छाड़ करता था". पुलिस ने बताया कि वह बेटियों को नशे की दवा देता था. उसके बाद रात भर उनके साथ छेड़छाड़ करता था".

यह भी पढ़ें: पति को था पत्नी पर शक, आक्रोश में कर दी अपनी ही बेटी की हत्या

सीएसपी प्रभात कुमार का बयान: सीएसपी प्रभात कुमार ने बताया कि " दोनों लड़कियों के साथ परिवार में यह घटना कई वर्षों से हो रहा था. जिससे तंग आकर दोनों बेटियां भागीं. मामले में जामुल पुलिस ने धारा 294,354, 376, 506, 34 व 5(ट) 8 पाक्सो एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर आरोपी पिता व फूफा को गिरफ्तार कर लिया. फिर उन्हें कोर्ट में पेश किया गया. कोर्ट ने दोनों को जेल भेज दिया है. "

Last Updated : Nov 27, 2022, 4:09 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.