ETV Bharat / state

दुर्ग: किसान नहीं रोक सके ट्रेन, रेलवे स्टेशन के बाहर प्रशासन ने लगाया पहरा - बीजेपी के खिलाफ प्रदर्शन

किसान दुर्ग में रेल नहीं रोक सके. जिला पुलिस और आरपीएफ के जवान स्टेशन के बाहर किसान संगठन के लोगों को रोकने में कामयाब रहे. कृषि कानूनों के विरोध में किसान संगठनों दुर्ग के रसमडा रेलवे स्टेशन पर रेल रोकने की योजना बनाई थी.

Farmers organizations protest under rail stop campaign
रेलवे स्टेशन के बाहर प्रशासन ने लगाया पहरा
author img

By

Published : Feb 19, 2021, 12:24 AM IST

Updated : Feb 19, 2021, 7:04 AM IST

दुर्ग: केंद्र की मोदी सरकार की ओऱ से लागू की गई तीन नए कृषि कानूनों के विरोध में किसान संगठनों दुर्ग के रसमडा रेलवे स्टेशन पर रेल रोकने की योजना बनाई थी. प्रशासन की ओर से भी किसानों को रोकने की पूरी तैयारी की गई थी. किसानों को प्रशासन ने रेल रोकने से पहले ही रोक दिया. किसान दुर्ग में रेल नहीं रोक सके. जिला पुलिस और आरपीएफ के जवान स्टेशन के बाहर किसान संगठन के लोगों को रोकने में कामयाब रहे.

रेलवे स्टेशन के बाहर प्रशासन ने लगाया पहरा

किसानो ने केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की है. अखिल भारतीय किसान संघर्ष समिति के अह्वान पर दुर्ग जिले के छत्तीसगढ़ प्रगीतशील किसान संगठन ने रेल रोको आंदोलन के तहत रसमडा रेलवे स्टेशन पहुंचे थे. जिला प्रशासन औऱ पुलिस के जवानो ने सभी किसानों को स्टेशन में प्रवेश करने से पहले ही रोक लिया. जिसके बाद किसानों ने प्रदर्शन किया और लौट गए.

छत्तीसगढ़ के बीजेपी विधायकों और सांसदों के निवास का घेराव

प्रगितशील किसान संगठन के अध्यक्ष ने कहा कि कृषि कानूनों के खिलाफ पुरे देश के किसान आंदोलन चल रहा है. किसान केंद्र सरकार से कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग कर रहे है. सरकार अपनी जिद पर अड़ी हुई है. आनेवाले दिनों के लिए भी किसान संगठनों ने अहम निर्णय लिया है. किसान छत्तीसगढ़ के बीजेपी विधायकों और सांसदों के निवास का घेराव करेंगे.

बिलासपुर में रेल रोको आंदोलन का रहा आंशिक असर

प्रगीतशील किसान संगठन के संयोजक ने बताया कि देश में किसान सडक की लड़ाई लड़ने को मजबूर हो रहे हैं. इसकी जिम्मेदार मोदी सरकार से ज्यादा कांग्रेस की सरकार है. जब केंद्र में कांग्रेस सरकार थी तब किसानों की लंबित मांगो पर ध्यान नहीं दिया गया. इसमें एमएसपी कानून और स्वामिनाथ आयोग की रिपोर्ट को लागू करने की मांग शामिल थी.

दुर्ग: केंद्र की मोदी सरकार की ओऱ से लागू की गई तीन नए कृषि कानूनों के विरोध में किसान संगठनों दुर्ग के रसमडा रेलवे स्टेशन पर रेल रोकने की योजना बनाई थी. प्रशासन की ओर से भी किसानों को रोकने की पूरी तैयारी की गई थी. किसानों को प्रशासन ने रेल रोकने से पहले ही रोक दिया. किसान दुर्ग में रेल नहीं रोक सके. जिला पुलिस और आरपीएफ के जवान स्टेशन के बाहर किसान संगठन के लोगों को रोकने में कामयाब रहे.

रेलवे स्टेशन के बाहर प्रशासन ने लगाया पहरा

किसानो ने केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की है. अखिल भारतीय किसान संघर्ष समिति के अह्वान पर दुर्ग जिले के छत्तीसगढ़ प्रगीतशील किसान संगठन ने रेल रोको आंदोलन के तहत रसमडा रेलवे स्टेशन पहुंचे थे. जिला प्रशासन औऱ पुलिस के जवानो ने सभी किसानों को स्टेशन में प्रवेश करने से पहले ही रोक लिया. जिसके बाद किसानों ने प्रदर्शन किया और लौट गए.

छत्तीसगढ़ के बीजेपी विधायकों और सांसदों के निवास का घेराव

प्रगितशील किसान संगठन के अध्यक्ष ने कहा कि कृषि कानूनों के खिलाफ पुरे देश के किसान आंदोलन चल रहा है. किसान केंद्र सरकार से कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग कर रहे है. सरकार अपनी जिद पर अड़ी हुई है. आनेवाले दिनों के लिए भी किसान संगठनों ने अहम निर्णय लिया है. किसान छत्तीसगढ़ के बीजेपी विधायकों और सांसदों के निवास का घेराव करेंगे.

बिलासपुर में रेल रोको आंदोलन का रहा आंशिक असर

प्रगीतशील किसान संगठन के संयोजक ने बताया कि देश में किसान सडक की लड़ाई लड़ने को मजबूर हो रहे हैं. इसकी जिम्मेदार मोदी सरकार से ज्यादा कांग्रेस की सरकार है. जब केंद्र में कांग्रेस सरकार थी तब किसानों की लंबित मांगो पर ध्यान नहीं दिया गया. इसमें एमएसपी कानून और स्वामिनाथ आयोग की रिपोर्ट को लागू करने की मांग शामिल थी.

Last Updated : Feb 19, 2021, 7:04 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.