ETV Bharat / state

टमाटर का नहीं मिल रहा सही दाम, खेतों में ही फेंकने को मजबूर किसान - farmers facing problem

दुर्ग में थोक मंडी में टमाटर का रेट एक से दो रुपये प्रति किलो हो गया है. परेशान किसान टमाटर फेंकने को मजबूर हो गए हैं.

Farmers not getting right price for tomatoes
टमाटर का नहीं मिल रहा सही दाम
author img

By

Published : Jan 21, 2021, 9:55 PM IST

Updated : Jan 21, 2021, 11:07 PM IST

दुर्ग: टमाटर का सीजन आते ही किसान अपनी फसल को लेकर असमंजस में हैं. थोक मंडी में टमाटर का रेट एक से दो रुपये प्रति किलो होने से किसानों के लिए यह घाटे का सौदा बन गया है. हालांकि मई में लोकल फसल समाप्त होने के बाद टमाटर के रेट में बढ़ोतरी हो सकती है, लेकिन इस समय टमाटर की फसल किसानों को रूला रही है. किसान दो रुपये प्रति किलो में टमाटर बेचने को मजबूर हैं.

टमाटर का नहीं मिल रहा सही दाम

टमाटरों का गढ़ कहे जाने वाले धमधा क्षेत्र में टमाटर की बंपर पैदावार से किसान खुश तो हैं, लेकिन टमाटर का भाव नहीं मिलने से मायूस भी. टमाटर की खेती कर रहे किसानों का बुरा हाल है. हालात ये है कि उत्पादन ज्यादा हो रहा है और मांग कम हो रही है. पिछले साल की तुलना में धमधा में इस बार बंपर पैदावार हुई है. कई जगह टमाटर फेंके जा रहे हैं और अधिकतर जगह बिक नहीं रहे.

पढ़ें-गायों के लिए अच्छा काम कर रही बघेल सरकार: नंद कुमार साय

उत्पादन ज्यादा, मांग कम

धमधा के किसानों ने बताया कि टमाटर की फसल को रोजाना मंडी पहुंचाना होता है. उन्हें रोज खेत से तोड़ना भी होता है, मजदूरों की दिहाड़ी और वाहन का किराया भी नहीं निकल पाता. लागत मूल्य भी नहीं निकल पा रही है. शुरुआत में टमाटर के अच्छे दाम मिले थे, लेकिन उत्पादन ज्यादा होने के कारण टमाटर के दामो में भारी गिरावट आ गई है.

दुर्ग: टमाटर का सीजन आते ही किसान अपनी फसल को लेकर असमंजस में हैं. थोक मंडी में टमाटर का रेट एक से दो रुपये प्रति किलो होने से किसानों के लिए यह घाटे का सौदा बन गया है. हालांकि मई में लोकल फसल समाप्त होने के बाद टमाटर के रेट में बढ़ोतरी हो सकती है, लेकिन इस समय टमाटर की फसल किसानों को रूला रही है. किसान दो रुपये प्रति किलो में टमाटर बेचने को मजबूर हैं.

टमाटर का नहीं मिल रहा सही दाम

टमाटरों का गढ़ कहे जाने वाले धमधा क्षेत्र में टमाटर की बंपर पैदावार से किसान खुश तो हैं, लेकिन टमाटर का भाव नहीं मिलने से मायूस भी. टमाटर की खेती कर रहे किसानों का बुरा हाल है. हालात ये है कि उत्पादन ज्यादा हो रहा है और मांग कम हो रही है. पिछले साल की तुलना में धमधा में इस बार बंपर पैदावार हुई है. कई जगह टमाटर फेंके जा रहे हैं और अधिकतर जगह बिक नहीं रहे.

पढ़ें-गायों के लिए अच्छा काम कर रही बघेल सरकार: नंद कुमार साय

उत्पादन ज्यादा, मांग कम

धमधा के किसानों ने बताया कि टमाटर की फसल को रोजाना मंडी पहुंचाना होता है. उन्हें रोज खेत से तोड़ना भी होता है, मजदूरों की दिहाड़ी और वाहन का किराया भी नहीं निकल पाता. लागत मूल्य भी नहीं निकल पा रही है. शुरुआत में टमाटर के अच्छे दाम मिले थे, लेकिन उत्पादन ज्यादा होने के कारण टमाटर के दामो में भारी गिरावट आ गई है.

Last Updated : Jan 21, 2021, 11:07 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.