ETV Bharat / state

durg crime news भिलाई में नकली लिक्विड मॉस्किटो वेपराइजर जब्त ! - दुर्ग एसपी डॉ अभिषेक पल्लव

Fake liquid mosquito vaporizer seized in Bhilai भिलाई छावनी थाना क्षेत्र में दुर्ग पुलिस ने नकली सामान बेचने वाले संचालकों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने कॉपीराइट एक्ट के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई की है. कुल 830 रीफिल पैक नकली लिक्विड मॉस्किटो वेपराइजर पुलिस ने जब्त की है. जिसकी बाजार में अनुमानित कीमत करीब 63 हजार 910 रुपए है. दुर्ग एसपी डॉ अभिषेक पल्लव ने शहर के दुकानदार से अनुरोध किया है कि नकली समान नहीं बेचें, नकली सामान बेचने पर सख्त कार्रवाई होगी.

नकली लिक्विड मॉस्किटो वेपराइजर जब्त
नकली लिक्विड मॉस्किटो वेपराइजर जब्त
author img

By

Published : Mar 19, 2023, 11:13 PM IST

Updated : Mar 20, 2023, 2:54 PM IST

दुर्ग/भिलाई: दुर्ग एसपी डॉ अभिषेक पल्लव ने बताया कि "एक नामी कंपनी के मालिक इंदौर निवासी चेतन रेगे ने शिकायत की थी कि कंपनी के उत्पाद लिक्विड मॉस्किटो वेपराइजर के नकली उत्पाद को भिलाई के आरती ट्रेडर्स और अजीत जनरल स्टोर के संचालकों द्वारा बेचा जा रहा है. सूचना पर छावनी पुलिस की टीम को तकनीकी जांच और कार्रवाई के लिए मौके पर भेजा गया. जहां पुलिस ने भारी मात्रा में नकली लिक्विड मॉस्किटो वेपराइजर जब्त किया गया.

कुल 830 रिफिल पैक पुलिस ने किया जब्त: दुर्ग एसपी डॉ अभिषेक पल्लव ने बताया कि "आरती ट्रेडर्स के संचालक रमेश चंद्र दुबे के दुकान से 230 रिफिल पैक बरामद की गई है. जिसकी अनुमानित कीमत 17 हजार 710 है. वहीं अजीत किराना स्टोर के संचालक अजीत चौहान के दुकान से 240 रिफिल पैक, जिसकी कीमत 18 हजार 480 रुपए है. जय स्टेटस के दुकान से 280 रिफिल पैक, जिसकी कीमत करीब 21 हजार 560 रुपए है. बजरंग स्टोर से 80 रिफिल पैक, जिसकी 7 हजार 700 रुपए कीमत है."

यह भी पढ़ें: Mahadev satta update: महादेव सट्टा एप केस में दुर्ग पुलिस को मिला सबसे बड़ा सबूत, दुबई ऑफिस का सीसीटीवी फुटेज मिला

नकली सामान बेचने पर होगी कार्रवाई: दुर्ग एसपी डॉ अभिषेक पल्लव ने बताया कि "कुल 830 रिफिल पैक पुलिस ने जब्त की है, जिसकी बाजार में अनुमानित कीमत करीब 63 हजार 910 रुपए है. पुलिस ने नकली सामानों को अपने कब्जे में ले लिया है. दुर्ग एसपी डॉ अभिषेक पल्लव ने दुकानदार से अनुरोध किया है कि "नकली समान नहीं बेचें. नकली सामान बेचने जाने पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई होगी." भिलाई में नकली समान की खपत ज्यादा हो रही है. जिस पर प्रशासन सख्त है.

दुर्ग/भिलाई: दुर्ग एसपी डॉ अभिषेक पल्लव ने बताया कि "एक नामी कंपनी के मालिक इंदौर निवासी चेतन रेगे ने शिकायत की थी कि कंपनी के उत्पाद लिक्विड मॉस्किटो वेपराइजर के नकली उत्पाद को भिलाई के आरती ट्रेडर्स और अजीत जनरल स्टोर के संचालकों द्वारा बेचा जा रहा है. सूचना पर छावनी पुलिस की टीम को तकनीकी जांच और कार्रवाई के लिए मौके पर भेजा गया. जहां पुलिस ने भारी मात्रा में नकली लिक्विड मॉस्किटो वेपराइजर जब्त किया गया.

कुल 830 रिफिल पैक पुलिस ने किया जब्त: दुर्ग एसपी डॉ अभिषेक पल्लव ने बताया कि "आरती ट्रेडर्स के संचालक रमेश चंद्र दुबे के दुकान से 230 रिफिल पैक बरामद की गई है. जिसकी अनुमानित कीमत 17 हजार 710 है. वहीं अजीत किराना स्टोर के संचालक अजीत चौहान के दुकान से 240 रिफिल पैक, जिसकी कीमत 18 हजार 480 रुपए है. जय स्टेटस के दुकान से 280 रिफिल पैक, जिसकी कीमत करीब 21 हजार 560 रुपए है. बजरंग स्टोर से 80 रिफिल पैक, जिसकी 7 हजार 700 रुपए कीमत है."

यह भी पढ़ें: Mahadev satta update: महादेव सट्टा एप केस में दुर्ग पुलिस को मिला सबसे बड़ा सबूत, दुबई ऑफिस का सीसीटीवी फुटेज मिला

नकली सामान बेचने पर होगी कार्रवाई: दुर्ग एसपी डॉ अभिषेक पल्लव ने बताया कि "कुल 830 रिफिल पैक पुलिस ने जब्त की है, जिसकी बाजार में अनुमानित कीमत करीब 63 हजार 910 रुपए है. पुलिस ने नकली सामानों को अपने कब्जे में ले लिया है. दुर्ग एसपी डॉ अभिषेक पल्लव ने दुकानदार से अनुरोध किया है कि "नकली समान नहीं बेचें. नकली सामान बेचने जाने पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई होगी." भिलाई में नकली समान की खपत ज्यादा हो रही है. जिस पर प्रशासन सख्त है.

Last Updated : Mar 20, 2023, 2:54 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.