ETV Bharat / state

EXCLUSIVE: ऑनलाइन पढ़ाई आखों के लिए खतरनाक, असाइनमेंट हो सकता है बेहतर माध्यम: सपना सोनी - शिक्षिका सपना सोनी

सपना सोनी छत्तीसगढ़ से मात्र एक ऐसी शिक्षिका हैं, जिन्हें 5 सितम्बर को शिक्षक दिवस के अवसर पर देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने सम्मानित किया है. ETV भारत की टीम ने टीचर सपना सोनी से खास बातचीत की है.

exclusive talk with teacher sapna soni
शिक्षिका सपना सोनी से खास बातचीत
author img

By

Published : Sep 8, 2020, 7:40 PM IST

Updated : Sep 8, 2020, 9:56 PM IST

दुर्ग: जिले के जेवरा सिरसा के शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला में फिजिक्स की व्याख्याता सपना सोनी छत्तीसगढ़ से मात्र एक ऐसी शिक्षिका हैं, जिन्हें 5 सितम्बर को शिक्षक दिवस के अवसर पर देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने सम्मानित किया है. ETV भारत की टीम ने टीचर सपना सोनी से खास बातचीत की है.

शिक्षिका सपना सोनी से खास बातचीत

शिक्षिका सपना सोनी ने बताया कि 2014 में जनसहयोग के माध्यम से शासकीय स्कूल में स्मार्ट क्लास की स्थापना की गई. जिसके बाद ISC के माध्यम से नवीन शिक्षण प्रविधियों द्वारा अध्यापन, हिंदी माध्यम में ई-कंटेट विकसित कर विद्यार्थियों के अधिगम को सरल, रुचिकर और प्रभावशाली बनाया गया. सपना सोनी ने एजुकेशनल वीडियोज के माध्यम से बच्चों की पढ़ाई को आसान बनाने से लेकर संस्था में अंतरिक्ष विज्ञान क्लब की भी स्थापना की.

पढ़ें-राष्ट्रीय शिक्षक सम्मान: दुर्ग की सपना सोनी को मिलेगा राष्ट्रपति के हाथों सम्मान, साइंस के क्षेत्र में स्टूडेंस को बनाया एक्टिव

शिक्षिका सपना सोनी ने बताया कि राष्ट्रीय शिक्षक सम्मान के लिए पूरे देश से विभिन्न राज्यों, केंद्र शासित प्रदेश और स्वतंत्र एजेसियों से 153 शिक्षकों का राष्ट्रीय ज्यूरी द्वारा साक्षात्कार लिया गया. जिसमें 47 शिक्षकों का चयन किया गया था. सपना सोनी छत्तीसगढ़ से एकमात्र टीचर हैं, जिन्हें शिक्षक दिवस के मौके पर राष्ट्रपति द्वारा सम्मानित किया गया है. सपना सोनी ने बताया कि वीडियोज के माध्यम से बच्चें शिक्षा ग्रहण करते हैं, लेकिन इससे उनके आंखों की रोशनी पर प्रभाव पड़ सकता है. इसे ध्यान में रखते हुए उन्होंने प्रदेश के शिक्षा मंडल से गुजारिश की है कि असाइनमेंट के माध्यम से बच्चों की पढ़ाई कराई जाए. जिससे बच्चों को सुविधा होगी.

विद्यार्थी भी राष्ट्रीय स्तर पर पुरस्कृत

लगातार 12 वर्षों से संस्था के विद्यार्थी उनके उत्कृष्ठ मार्गदर्शन में विभिन्न प्रतियोगिताओं में राष्ट्रीय स्तर पर पुरस्कृत हो रहे हैं. दुर्ग जिले से विद्यार्थी साइंस के क्षेत्र में नवाचार का प्रदर्शन कर रहे हैं, सपना जैसे शिक्षकों की मदद से विज्ञान को रोजमर्रा की जिंदगी का हिस्सा बनाकर रोचक ढंग से विज्ञान सीख और समझ रहे हैं. यहां के विद्यार्थी न केवल देश में बल्कि जापान जैसे देश में भी विज्ञान का मॉडल प्रदर्शित कर चुके हैं.

दुर्ग: जिले के जेवरा सिरसा के शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला में फिजिक्स की व्याख्याता सपना सोनी छत्तीसगढ़ से मात्र एक ऐसी शिक्षिका हैं, जिन्हें 5 सितम्बर को शिक्षक दिवस के अवसर पर देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने सम्मानित किया है. ETV भारत की टीम ने टीचर सपना सोनी से खास बातचीत की है.

शिक्षिका सपना सोनी से खास बातचीत

शिक्षिका सपना सोनी ने बताया कि 2014 में जनसहयोग के माध्यम से शासकीय स्कूल में स्मार्ट क्लास की स्थापना की गई. जिसके बाद ISC के माध्यम से नवीन शिक्षण प्रविधियों द्वारा अध्यापन, हिंदी माध्यम में ई-कंटेट विकसित कर विद्यार्थियों के अधिगम को सरल, रुचिकर और प्रभावशाली बनाया गया. सपना सोनी ने एजुकेशनल वीडियोज के माध्यम से बच्चों की पढ़ाई को आसान बनाने से लेकर संस्था में अंतरिक्ष विज्ञान क्लब की भी स्थापना की.

पढ़ें-राष्ट्रीय शिक्षक सम्मान: दुर्ग की सपना सोनी को मिलेगा राष्ट्रपति के हाथों सम्मान, साइंस के क्षेत्र में स्टूडेंस को बनाया एक्टिव

शिक्षिका सपना सोनी ने बताया कि राष्ट्रीय शिक्षक सम्मान के लिए पूरे देश से विभिन्न राज्यों, केंद्र शासित प्रदेश और स्वतंत्र एजेसियों से 153 शिक्षकों का राष्ट्रीय ज्यूरी द्वारा साक्षात्कार लिया गया. जिसमें 47 शिक्षकों का चयन किया गया था. सपना सोनी छत्तीसगढ़ से एकमात्र टीचर हैं, जिन्हें शिक्षक दिवस के मौके पर राष्ट्रपति द्वारा सम्मानित किया गया है. सपना सोनी ने बताया कि वीडियोज के माध्यम से बच्चें शिक्षा ग्रहण करते हैं, लेकिन इससे उनके आंखों की रोशनी पर प्रभाव पड़ सकता है. इसे ध्यान में रखते हुए उन्होंने प्रदेश के शिक्षा मंडल से गुजारिश की है कि असाइनमेंट के माध्यम से बच्चों की पढ़ाई कराई जाए. जिससे बच्चों को सुविधा होगी.

विद्यार्थी भी राष्ट्रीय स्तर पर पुरस्कृत

लगातार 12 वर्षों से संस्था के विद्यार्थी उनके उत्कृष्ठ मार्गदर्शन में विभिन्न प्रतियोगिताओं में राष्ट्रीय स्तर पर पुरस्कृत हो रहे हैं. दुर्ग जिले से विद्यार्थी साइंस के क्षेत्र में नवाचार का प्रदर्शन कर रहे हैं, सपना जैसे शिक्षकों की मदद से विज्ञान को रोजमर्रा की जिंदगी का हिस्सा बनाकर रोचक ढंग से विज्ञान सीख और समझ रहे हैं. यहां के विद्यार्थी न केवल देश में बल्कि जापान जैसे देश में भी विज्ञान का मॉडल प्रदर्शित कर चुके हैं.

Last Updated : Sep 8, 2020, 9:56 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.