भिलाई : निको कंपनी के मैनेजर का अपहरण करने का मामला सामने आया था. जिसमें आरोपी कोई और नहीं बल्कि मैनेजर का दोस्त ही निकला. मैनेजर का अपहरण करने के बाद आरोपी उसे घंटों तक शहर में ही घूमाता रहा.दोनों के बीच पैसों का लेन देन था.इस घटना की जानकारी जब पुलिस को मिली तो आरोपी को पकड़ा गया. आरोपी ने पैसे वापस नहीं देने पर मैनेजर का अपहरण करने की बात स्वीकारी है.
कैसे किया अपहरण : भिलाई नगर थाना क्षेत्र के सेक्टर 7 रेलवे ब्रिज के पास प्रार्थी गंगदेव प्रसाद खड़ा था. उसी दौरान उसका दोस्त एक्स आर्मी मैन बेनी देशमुख आया .इसके बाद उसने गंगदेव प्रसाद को वाहन में जबरदस्ती बिठाकर ले गया. अपहरण के बाद आरोपी ने मैनेजर के मुंह में टेप लगाकर इलेक्ट्रिक वायर से उसे बांध दिया.फिर अंडा से बालोद मार्ग ले जाकर उसके साथ मारपीट की.इसके बाद उसे घर में छोड़कर वापस चला गया. प्रार्थी ने पूरी घटना की जानकारी भिलाई नगर पुलिस में लिखित शिकायत दर्ज कराई. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर पतासाजी शुरू कर गिरफ्तार किया .
''प्रार्थी और आरोपी में 4 लाख रुपए को लेकर लेनदेन था. जिसे प्रार्थी वापस नहीं कर रहा था. इसके बाद आरोपी बेनी देशमुख ने उसका अपहरण करने की योजना बनाकर उसे सेक्टर 7 रेलवे ब्रिज के पास बुलाया.फिर उसे जबरदस्ती गाड़ी में बैठाकर ले गया.उसका हाथ पैर इलेक्ट्रिक तार से बांध दिया और मुंह में टेप लगाया. इसके बाद उसे 1 घंटे तक घूमाता रहा.'' शलभ सिन्हा, एसपी दुर्ग
पुलिस की गिरफ्त में एक्स आर्मी मैन : पुलिस ने आरोपी के पास से कार, हथौड़ी, चाकू और इलेक्ट्रिक वायर को जब्त कर लिया है. आरोपी ने अपहरण की वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया है.आरोपी एक्स आर्मी मैन बेनी देशमुख के खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है.