ETV Bharat / state

भिलाई स्टील प्लांट में हड़ताल का नोटिस, सेल प्रबंधन के खिलाफ फूटा कर्मियों का गुस्सा - भिलाई स्टील प्लांट

Employees Strike Warning भिलाई स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड-सेल के कर्मचारियों ने बकाया एरियर, पूर्ण बोनस और भत्ते की मांग की है.इसे लेकर कर्मचारियों ने हड़ताल का नोटिस प्रबंधन को सौंपा है.SAIL Management

Employees strike warning against SAIL management
NJCS मीटिंग से पहले हड़ताल का नोटिस
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jan 12, 2024, 3:59 PM IST

भिलाई : सेल प्रबंधन और बीएसपी के कर्मचारियों ने पुरानी मांगों को लेकर हड़ताल की चेतावनी दी है. सेल के सभी प्लांट और खदान की संयुक्त यूनियन की तरफ से नोटिस दिया गया है. 29 और 30 जनवरी को हड़ताल की तारीख तय की गई है. आपको बता दें कि सेल प्रबंधन और एनजेसीएस यूनियन के बीच 20 जनवरी को दिल्ली में बैठक होनी है. लेकिन इस बैठक से पहले सेल के बोकारो, भिलाई, राउरकेला, इस्को बर्नपुर, दुर्गापुर, अलॉय, सेलम, विश्वेश्वरैया स्टील प्लांट, दल्ली राजहरा ग्रुप ऑफ माइंस, झारखंड ग्रुप ऑफ माइंस, राउरकेला की खदानों में हड़ताल होनी है.

कर्मचारियों ने पुराने वादों को पूरा करने की मांग उठाई : भिलाई स्टील प्लांट की संयुक्त यूनियन ने हड़ताल का नोटिस देने से पहले मुर्गा चौक पर प्रदर्शन किया. इस दौरान प्रबंधन विरोधी नारेबाजी करते हुए बकाया भुगतान की मांग की. प्रदर्शन के बाद आइआर विभाग के जीएम जेएन ठाकुर को प्रदर्शनकारियों ने अपना मांग पत्र सौंपा. कर्मचारियों के मुताबिक 84 महीना बीत जाने के बाद भी प्रबंधन ने वेतन समझौता को पूर्ण न करने के विरोध में प्रदर्शन किया. इसके अलावा 39 माह का एरियर, नाइट शिफ्ट एलाउंस, हाउस रेंट अलाउंस, एक अतिरिक्त इंक्रीमेंट, पिछले साल से ज्यादा बोनस, ग्रेच्युटी सीलिंग हटाने, ठेका कर्मियों का वेतन समझौता जैसी मांगें भी प्रबंधन के सामने रखी.

मांगें पूरी नहीं हुई तो ऐतिहासिक होगी हड़ताल : ट्रेड यूनियन के हड़ताल की घोषणा के बाद प्रबंधन ने 20 जनवरी को एनजेसीएस की बैठक बुलाई है. जिसमें संयंत्र के सभी कर्मी नजर गड़ाए बैठे हैं. प्रदर्शन कर रहे कर्मचारियों के मुताबिक 20 जनवरी को बुलाए गए बैठक में कर्मियों के पक्ष में सकारात्मक नतीजा नहीं निकलता है तो कर्मी 29 और 30 जनवरी के हड़ताल में स्वेच्छा से शामिल हो जाएंगे. 29-30 जनवरी की हड़ताल ऐतिहासिक होगी.

''अब प्रबंधन के खिलाफ संयंत्र के नियमित कर्मी और 1 जनवरी 2017 से 31 मार्च 2020 के दौरान सेवानिवृत हो चुके कर्मियों का आक्रोश बढ़ता जा रहा है. जो प्रबंधन के सामने हड़ताल के रूप में फूटेगा. सभी कर्मचारी आर पार की लड़ाई के लिए तैयार रहें.'' संयुक्त यूनियन

अब होगी आर पार की लड़ाई : संयुक्त यूनियन के नेताओं के मुताबिक सेल प्रबंधन कर्मियों के हक का पैसा देने के लिए आनाकानी कर रही है. जबकि मेहनत लगन और संयंत्र के प्रति समर्पण के कारण ही कर्मी संयंत्र के उत्पादन को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाते हैं. आज मेहनतकश कर्मियों के कारण ही सेल ऐतिहासिक लाभ अर्जित कर रहा है. इसके बावजूद प्रबंधन की आनाकानी जारी है. सभी कर्मियों के सामने प्रबंधन की लेट लतीफी, आनाकानी और गुमराह करने की बात स्पष्ट हो चुकी है. प्रबंधन की मंशा ठीक नहीं है. इसीलिए सभी कर्मी आर पार की लड़ाई के लिए तैयार हो जाएं.

कवर्धा में ठेकेदार और अफसरों की मनमानी, मियाद खत्म लेकिन नहीं शुरु हुआ सड़क निर्माण
खराब सड़क देख कसडोल विधायक ने अधिकारियों को लगाई फटकार

भिलाई : सेल प्रबंधन और बीएसपी के कर्मचारियों ने पुरानी मांगों को लेकर हड़ताल की चेतावनी दी है. सेल के सभी प्लांट और खदान की संयुक्त यूनियन की तरफ से नोटिस दिया गया है. 29 और 30 जनवरी को हड़ताल की तारीख तय की गई है. आपको बता दें कि सेल प्रबंधन और एनजेसीएस यूनियन के बीच 20 जनवरी को दिल्ली में बैठक होनी है. लेकिन इस बैठक से पहले सेल के बोकारो, भिलाई, राउरकेला, इस्को बर्नपुर, दुर्गापुर, अलॉय, सेलम, विश्वेश्वरैया स्टील प्लांट, दल्ली राजहरा ग्रुप ऑफ माइंस, झारखंड ग्रुप ऑफ माइंस, राउरकेला की खदानों में हड़ताल होनी है.

कर्मचारियों ने पुराने वादों को पूरा करने की मांग उठाई : भिलाई स्टील प्लांट की संयुक्त यूनियन ने हड़ताल का नोटिस देने से पहले मुर्गा चौक पर प्रदर्शन किया. इस दौरान प्रबंधन विरोधी नारेबाजी करते हुए बकाया भुगतान की मांग की. प्रदर्शन के बाद आइआर विभाग के जीएम जेएन ठाकुर को प्रदर्शनकारियों ने अपना मांग पत्र सौंपा. कर्मचारियों के मुताबिक 84 महीना बीत जाने के बाद भी प्रबंधन ने वेतन समझौता को पूर्ण न करने के विरोध में प्रदर्शन किया. इसके अलावा 39 माह का एरियर, नाइट शिफ्ट एलाउंस, हाउस रेंट अलाउंस, एक अतिरिक्त इंक्रीमेंट, पिछले साल से ज्यादा बोनस, ग्रेच्युटी सीलिंग हटाने, ठेका कर्मियों का वेतन समझौता जैसी मांगें भी प्रबंधन के सामने रखी.

मांगें पूरी नहीं हुई तो ऐतिहासिक होगी हड़ताल : ट्रेड यूनियन के हड़ताल की घोषणा के बाद प्रबंधन ने 20 जनवरी को एनजेसीएस की बैठक बुलाई है. जिसमें संयंत्र के सभी कर्मी नजर गड़ाए बैठे हैं. प्रदर्शन कर रहे कर्मचारियों के मुताबिक 20 जनवरी को बुलाए गए बैठक में कर्मियों के पक्ष में सकारात्मक नतीजा नहीं निकलता है तो कर्मी 29 और 30 जनवरी के हड़ताल में स्वेच्छा से शामिल हो जाएंगे. 29-30 जनवरी की हड़ताल ऐतिहासिक होगी.

''अब प्रबंधन के खिलाफ संयंत्र के नियमित कर्मी और 1 जनवरी 2017 से 31 मार्च 2020 के दौरान सेवानिवृत हो चुके कर्मियों का आक्रोश बढ़ता जा रहा है. जो प्रबंधन के सामने हड़ताल के रूप में फूटेगा. सभी कर्मचारी आर पार की लड़ाई के लिए तैयार रहें.'' संयुक्त यूनियन

अब होगी आर पार की लड़ाई : संयुक्त यूनियन के नेताओं के मुताबिक सेल प्रबंधन कर्मियों के हक का पैसा देने के लिए आनाकानी कर रही है. जबकि मेहनत लगन और संयंत्र के प्रति समर्पण के कारण ही कर्मी संयंत्र के उत्पादन को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाते हैं. आज मेहनतकश कर्मियों के कारण ही सेल ऐतिहासिक लाभ अर्जित कर रहा है. इसके बावजूद प्रबंधन की आनाकानी जारी है. सभी कर्मियों के सामने प्रबंधन की लेट लतीफी, आनाकानी और गुमराह करने की बात स्पष्ट हो चुकी है. प्रबंधन की मंशा ठीक नहीं है. इसीलिए सभी कर्मी आर पार की लड़ाई के लिए तैयार हो जाएं.

कवर्धा में ठेकेदार और अफसरों की मनमानी, मियाद खत्म लेकिन नहीं शुरु हुआ सड़क निर्माण
खराब सड़क देख कसडोल विधायक ने अधिकारियों को लगाई फटकार
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.