ETV Bharat / state

Bhilai latest news : बिजली विभाग की लापरवाही ने ली लड़की की जान - Electric shock take life of teenager

भिलाई तीन थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक हादसा हो गया.घर के सामने ही एक लड़की की बिजली के झटके से मौत हो गई.

Bhilai latest news
करंट की चपेट में आकर नाबालिग की मौत
author img

By

Published : Mar 22, 2023, 8:11 PM IST

भिलाई : विश्व बैंक कॉलोनी में 16 वर्षीय बालिका की मौत हो गई. घर के सामने ही बिजली पोल के स्टे वायर में करंट था. लड़की उसकी चपेट में आ गई. जब तक उसे अस्पताल पहुंचाया गया तब तक, उसकी मौत हो चुकी थी. शिकायत के बावजूद बिजली पोल के पास पेड़ की छटाई नहीं की गई. लेकिन हादसे के बाद बिजली कंपनी के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और छटाई शुरू की. इससे क्षेत्र के लोग भड़क गए. परिवार सहित क्षेत्र के लोगों ने भिलाई-तीन थाने का घेराव कर दिया. उनकी मांग थी कि बिजली कंपनी के लापरवाह कर्मचारी और अधिकारियों के खिलाफ अपराध दर्ज किया जाए.

Bhilai news
मृतिका विनीता शील की तस्वीर

कब हुई घटना : घटना बुधवार दोपहर 1.30 बजे के करीब हुई. कॉलोनी के रहवासी मिंटू शील की 16 वर्षीय पुत्री विनीता शील घटना के समय घर से निकल कर सामने की दुकान में सामान लेने जा रही थी. इस दौरान वो पोल के नजदीक से गुजरी. पोल पर जमीन से एक फीट की उंचाई पर एक केबल लटक रहा था. जिसमें करंट था. विनीता का हाथ इस वायर से टकराया और वो चिपक गई. विनीता वायर से खुद को छुड़ाने के लिए चिल्लाने लगी.

ये भी पढ़ें- एटीएम काटकर चोरी करने की कोशिश तीन आरोपी गिरफ्तार

करंट के कारण मौके पर ही मौत : रहवासियों ने विनीता को डंडे से छुड़ाने की काफी कोशिश की.लेकिन वायर में दौड़ रहे शक्तिशाली करंट ने विनीता को नहीं छोड़ा. काफी मशक्कत के बाद विनीता को छुड़ाया गया.इसके बाद उसे तुरंत अस्पताल लेकर गए.लेकिन डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया.

भिलाई : विश्व बैंक कॉलोनी में 16 वर्षीय बालिका की मौत हो गई. घर के सामने ही बिजली पोल के स्टे वायर में करंट था. लड़की उसकी चपेट में आ गई. जब तक उसे अस्पताल पहुंचाया गया तब तक, उसकी मौत हो चुकी थी. शिकायत के बावजूद बिजली पोल के पास पेड़ की छटाई नहीं की गई. लेकिन हादसे के बाद बिजली कंपनी के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और छटाई शुरू की. इससे क्षेत्र के लोग भड़क गए. परिवार सहित क्षेत्र के लोगों ने भिलाई-तीन थाने का घेराव कर दिया. उनकी मांग थी कि बिजली कंपनी के लापरवाह कर्मचारी और अधिकारियों के खिलाफ अपराध दर्ज किया जाए.

Bhilai news
मृतिका विनीता शील की तस्वीर

कब हुई घटना : घटना बुधवार दोपहर 1.30 बजे के करीब हुई. कॉलोनी के रहवासी मिंटू शील की 16 वर्षीय पुत्री विनीता शील घटना के समय घर से निकल कर सामने की दुकान में सामान लेने जा रही थी. इस दौरान वो पोल के नजदीक से गुजरी. पोल पर जमीन से एक फीट की उंचाई पर एक केबल लटक रहा था. जिसमें करंट था. विनीता का हाथ इस वायर से टकराया और वो चिपक गई. विनीता वायर से खुद को छुड़ाने के लिए चिल्लाने लगी.

ये भी पढ़ें- एटीएम काटकर चोरी करने की कोशिश तीन आरोपी गिरफ्तार

करंट के कारण मौके पर ही मौत : रहवासियों ने विनीता को डंडे से छुड़ाने की काफी कोशिश की.लेकिन वायर में दौड़ रहे शक्तिशाली करंट ने विनीता को नहीं छोड़ा. काफी मशक्कत के बाद विनीता को छुड़ाया गया.इसके बाद उसे तुरंत अस्पताल लेकर गए.लेकिन डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.