दुर्ग: भिलाई के सुपेला क्षेत्र में आज बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने रैली का आयोजन किया. बजरंग दल की रैली सुपेला मस्जिद के पास से गुजर रही थी. इसी दौरान मुस्लिम समाज के लोगों ने बजरंग दल के रैली में शामिल कार्यकर्ताओं पर फूलों की वर्षा कर स्वागत किया. मुस्लिम समाज के लोगों ने सद्भावना का संदेश दिया.
मुस्लिम समाज ने पुजारी का किया सम्मान: ईद मिलादुन्नबी के मौके पर मुस्लिम समाज के लोगों ने हनुमान मंदिर के पुजारी का शॉल और माला पहनाकर सम्मान किया. दरअसल कैंप 1 के NKD ग्रुप के टीम के द्वारा कैंप 2 के हनुमान मंदिर के पुजारी का सम्मान किया गया. मुस्लिम समाज के लोगों ने भाईचारे का संदेश दिया.