ETV Bharat / state

ठेकेदार कर रहा था पूजा पाठ, इतने में उसकी कार चुराकर ले उड़े सुपरवाइजर - कुम्हारी थाना

Kumhari Police Station Area दुर्ग के कुम्हारी थाना क्षेत्र में ठेकेदार की कार, पर्स और मोबाइल चोरी का मामला सामने आया है. चोर कोई और नहीं बल्कि उसके पास काम करने वाले सुपरवाइजर ही हैं. Durg Crime News

Durg Crime News
ठेकेदार की कार चोरी
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Nov 27, 2023, 11:30 AM IST

Updated : Nov 27, 2023, 2:20 PM IST

दुर्ग भिलाई: कुम्हारी थाना क्षेत्र एक ठेकेदार के यहां सुपरवाइजर का काम करने वाले दो लोगों ने अपने ही ठेकेदार की कार, पर्स और मोबाइल को पार कर दिया. पीड़ित ठेकेदार को इसकी जानकारी हुई तो उसने आरोपियों से संपर्क भी किया. दोनों आरोपियों ने जब कार और बाकी सामान नहीं लौटाए, तब पीड़ित ने कुम्हारी थाना में घटना की शिकायत दर्ज कराई. कुम्हारी पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी कर उनकी तलाश शुरू कर दी है.

क्या है पूरा मामला ? : शिकायतकर्ता पेशे से ठेकेदार है और दोनों आरोपी उसके यहां सुपरवाइजर का काम करते हैं. वर्तमान में पीड़ित का परसदा कुम्हारी में काम चल रहा और दोनों आरोपी वहीं रहते थे. दीपावली पर पीड़ित के परिवारवाले रीवा चले गए थे. इस वजह से पीड़ित परसदा में आरोपितों के यहां ही रुक गया था. सुबह जब वह उठा और नहाकर पूजा करने लगा, इसी दौरान दोनों आरोपी पीड़ित की कार, पर्स और मोबाइल लेकर भाग गए.

"अवंति विहार सड्डू रायपुर के निवासी शिकायतकर्ता राकेश सिंह की शिकायत पर आरोपी रवि सिंह और मोहम्मद मुनव्वर के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. दोनों आरोपी प्रयागराज उत्तर प्रदेश के ग्राम छन्ना थाना कोरांव के निवासी बताए जा रहे है. पुलिस दोनों आरोपियों की तलाश में जुटी है." - संजू मिश्रा, टीआई, कुम्हारी थाना

दोनों आरोपियों की कर रही तलाश: दोनों आरोपितों के भागने के बाद पीड़ित ने उनसे संपर्क किया था, तो उन्होंने पहले फोन नहीं उठाया. फिर फोन उठाने के बाद दोनों आरोपितों ने शुरू में कार और अन्य सामान लौटाने का आश्वासन दिया. लेकिन जब उन्होंने कार और बाकी सामान नहीं लौटाए, तब पीड़ित ने कुम्हारी थाना में घटना की शिकायत दर्ज कराई. जिसके बाद कुम्हारी पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है.

भिलाई के स्मृति नगर में लाखों की चोरी, लगातार चोरी की घटनाओं से पुलिस पेट्रोलिंग पर उठे सवाल
रायपुर में सूने मकान में चोरी, आरोपी ओडिशा से गिरफ्तार
Durg Chain Snatching Gang Busted: प्रदीप मिश्रा के कार्यक्रमों में चोरी करने वाले चेन स्नैचिंग गैंग का भंडाफोड़, 10 महिलाएं गिरफ्तार

दुर्ग भिलाई: कुम्हारी थाना क्षेत्र एक ठेकेदार के यहां सुपरवाइजर का काम करने वाले दो लोगों ने अपने ही ठेकेदार की कार, पर्स और मोबाइल को पार कर दिया. पीड़ित ठेकेदार को इसकी जानकारी हुई तो उसने आरोपियों से संपर्क भी किया. दोनों आरोपियों ने जब कार और बाकी सामान नहीं लौटाए, तब पीड़ित ने कुम्हारी थाना में घटना की शिकायत दर्ज कराई. कुम्हारी पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी कर उनकी तलाश शुरू कर दी है.

क्या है पूरा मामला ? : शिकायतकर्ता पेशे से ठेकेदार है और दोनों आरोपी उसके यहां सुपरवाइजर का काम करते हैं. वर्तमान में पीड़ित का परसदा कुम्हारी में काम चल रहा और दोनों आरोपी वहीं रहते थे. दीपावली पर पीड़ित के परिवारवाले रीवा चले गए थे. इस वजह से पीड़ित परसदा में आरोपितों के यहां ही रुक गया था. सुबह जब वह उठा और नहाकर पूजा करने लगा, इसी दौरान दोनों आरोपी पीड़ित की कार, पर्स और मोबाइल लेकर भाग गए.

"अवंति विहार सड्डू रायपुर के निवासी शिकायतकर्ता राकेश सिंह की शिकायत पर आरोपी रवि सिंह और मोहम्मद मुनव्वर के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. दोनों आरोपी प्रयागराज उत्तर प्रदेश के ग्राम छन्ना थाना कोरांव के निवासी बताए जा रहे है. पुलिस दोनों आरोपियों की तलाश में जुटी है." - संजू मिश्रा, टीआई, कुम्हारी थाना

दोनों आरोपियों की कर रही तलाश: दोनों आरोपितों के भागने के बाद पीड़ित ने उनसे संपर्क किया था, तो उन्होंने पहले फोन नहीं उठाया. फिर फोन उठाने के बाद दोनों आरोपितों ने शुरू में कार और अन्य सामान लौटाने का आश्वासन दिया. लेकिन जब उन्होंने कार और बाकी सामान नहीं लौटाए, तब पीड़ित ने कुम्हारी थाना में घटना की शिकायत दर्ज कराई. जिसके बाद कुम्हारी पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है.

भिलाई के स्मृति नगर में लाखों की चोरी, लगातार चोरी की घटनाओं से पुलिस पेट्रोलिंग पर उठे सवाल
रायपुर में सूने मकान में चोरी, आरोपी ओडिशा से गिरफ्तार
Durg Chain Snatching Gang Busted: प्रदीप मिश्रा के कार्यक्रमों में चोरी करने वाले चेन स्नैचिंग गैंग का भंडाफोड़, 10 महिलाएं गिरफ्तार
Last Updated : Nov 27, 2023, 2:20 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.