दुर्ग: कॉल सेंटर चलाकर धोखाधड़ी के मामले लगातर बढ़ते जा रहे हैं. शनिवार को रायपुर की तेलीबांधा पुलिस ने फर्जी कॉल सेंटर चलाकर देशभर में करोड़ों रुपये की ठगी करने वाले 8 आरोपियों को दिल्ली से गिरफ्तार किया. ऐसे ही ठगी के मामले में दुर्ग पुलिस ने भी कार्रवाई करते हुए बुजुर्ग से ठगी करने के आरोपियों को कोलकाता से गिरफ्तार किया.
बुजुर्ग से ठगी करने वाला कपल गिरफ्तार: पकड़े गए आरोपियों का नाम सौम्य ज्योति दास और प्रिया मंडल है. जो प्रेमी जोड़े थे और दोनों मिलकर वेस्ट बंगाल में मिनी कॉल सेंटर का संचालन कर रहे थे. इनके कॉल सेंटर में कई लड़के और लड़कियां काम करती थी. जो फोन करके लोगों को डेटिंग का झांसा देते थे.
Kawardha: सरकारी नौकरी के नाम पर ठगने वाले गिरफ्तार
कॉलसेंटर चलाकर ठगी: पद्मनाभपुर थाना क्षेत्र में एक बुजुर्ग कॉल सेंटर गर्ल के झांसे में आ गया. पूरा मामला 24 सितम्बर 2022 से शुरू हुआ. प्रार्थी के पास मोबाइल में एक मैसेज आया. जिसमे दिए गए नंबर पर प्रार्थी ने कॉल किया. उसके बाद एक वीडियो कॉल आया और उसने मीटिंग से पहले रजिस्ट्रेशन करने का प्रोसेस समझाया. प्रार्थी ने 2 हजार 149 रुपए देकर रजिस्ट्रेशन करा लिया. युवती ने बताया कि आईडी बनाने के लिए 3 हजार 999 रुपए देना होगा. इसके बाद मीटिंग में वे जुड़ पाएंगे. बुजुर्ग ने रुपये दे दिए. जिसके बाद युवती ने वीडियो कॉल पर अश्लील बातें कर बुजुर्ग को फंसा लिया.
कुछ दिनों तक ये सिलसिला चलता रहा. इसके बाद युवती ने अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी दी और रुपये ऐंठने लगी. इस तरह ठगों ने बुजुर्ग से 11 लाख रुपये की ठगी कर ली. लाखों रुपये गंवाने के बाद पीड़ित ने इसकी शिकायत पद्मनाभपुर पुलिस में की. जिसके बाद पुलिस ने कुछ ही दिनों में मामले का खुलासा करते हुए आरोपियों को कोलकाता से गिरफ्तार कर लिया.