ETV Bharat / state

ATM मशीन में सेंधमारी का मामला: दुर्ग पुलिस ने राजस्थान और एमपी से दो आरोपियों को किया गिरफ्तार - दुर्ग में एटीएम मशीन से पैसा गायब करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार

बढ़ती तकनीक के साथ चोर भी हाईटेक होते जा रहे हैं. दुर्ग पुलिस ने एटीएम मशीन में सेंधमारी (ATM burglary case) कर लाखों रुपए निकालने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का खुलासा किया है. पुलिस ने राजस्थान और मध्य प्रदेश से दो आरोपियों को गिरफ्तार (Durg police arrested two accused from Rajasthan and MP) किया है. आरोपियों ने जिले के अलग-अलग एटीएम में बड़ी रकम एटीएम को हैक करके निकाली थी.

durg-police-arrested-two-accused-from-rajasthan-and-mp-in-atm-burglary-case
ATM मशीन में सेंधमारी मामल में दुर्ग पुलिस ने राजस्थान और एमपी से दो आरोपियों को किया गिरफ्तार
author img

By

Published : Jul 5, 2021, 10:40 PM IST

दुर्ग: जिले में एटीएम मशीन में हो रही सेंधमारी (ATM burglary case) के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. अंतरराज्यीय गिरोह के दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है, भिलाई भट्टी और दुर्ग सिटी कोतवाली ने दो शातिर चोरो को पकड़ने में सफलता पाई है. जो एटीएम मशीन से चंद मिनटों में पैसा गायब कर फरार हो जाते थे, जिन्हें राजस्थान और मध्यप्रदेश से गिरफ्तार किया है.

ATM मशीन में सेंधमारी मामल में दुर्ग पुलिस ने राजस्थान और एमपी से दो आरोपियों को किया गिरफ्तार

एटीएम मशीन से पैसे निकालने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार

भिलाई भट्टी थाना क्षेत्र के सेक्टर 4 मार्केट एरिया के एटीएम मशीन से 3.70 लाख रुपए और सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के गंजपारा एटीएम मशीन से 1.45 लाख रुपए की चोरी करने वाले दो आरोपियों को भट्टी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों के पास से 1.18 लाख रुपए जब्त किए गए हैं. दोनों ही आरोपियों को राजस्थान और मध्य प्रदेश से गिरफ्तार किया गया है.

अंतरराज्यीय गिरोह के सदस्य देते थे घटना को अंजाम

दुर्ग जिले में लगातार बढ़ रही एटीएम चोरी को लेकर कई मामले सामने आ चुके हैं, लेकिन इस बार एक ऐसा मामला सामने आया जिसे देखकर पुलिस भी हैरान थी. बिना एटीएम मशीन तोड़े बिना ही आरोपियों ने पैसे निकाल लिए और लाखो रुपए लेकर उड़ गए. ये जिले का पहला मामला था जब बिना मशीन के टूटे बिना पैसों की निकासी की गई थी. इस पर पुलिस को समझ आ गया था कि कोई दूसरे राज्य का गिरोह है, जिसने इस वारदात को अंजाम दिया है.

साइबर क्राइम: पढ़े-लिखे लोगों के साथ अब चपेट में आ रहे पुलिस के बड़े अधिकारी

पहले मामले में एटीएम से निकाले गए 3.70 लाख रुपए

आपको बता दे कि आईडीबीआई के बैंक मैनेजर रविन्द्र कुलकर्णी ने 24 जून को एक लिखित आवेदन प्रस्तुत किया था, जिसमें आईडीबीआई बैंक के एटीएम से 18 जून को 22 बार और 19 जून को 15 बार एक है एटीएम का उपयोग कर कुल 3.70 रुपए कोई अज्ञात व्यक्ति एडीडब्लूएम मशीन से चोरी कर ले गए. जिसकी रिपोर्ट पर भट्टी थाने में धारा 380 अपराध दर्ज किया गया था.

दूसरे मामले में एटीएम से निकाले गए 1.45 लाख रुपए

इसी प्रकार की घटना दुर्ग सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के गंजपारा में हुई. जहां दुर्ग भारतीय स्टेट बैंक के एटीएम से 1.45 लाख रुपए चोरी हो गए. चोरी होने की रिपोर्ट पर थाना दुर्ग में धारा 380 अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया था. विवेचना के दौरान खाते का स्टेटमेंट खाता धारक का नाम, पता और अन्य तकनीकी जानकारी के आधार पर पता चला कि गिरोह हरियाणा और राजस्थान से संबंधित हैं.

पुलिस ने राजस्थान और मध्य प्रदेश से किया आरोपियों को गिरफ्तार

आरोपियों का पता चलने के बाद जिला पुलिस ने विशेष टीम का गठन कर आरोपीयो की गिरफ्तारी के लिए राजस्थान, मध्य प्रदेश और हरियाणा की ओर भेजा गया. जिसमें एक आरोपी को राजस्थान के भरतपुर और एक आरोपी को मध्य प्रदेश के सिवनी से गिरफ्तार किया गया है. आरोपियों के पास से कई बैंक के एटीएम कार्ड, नगदी 1 लाख 18 हजार रुपए बरामद किया गया है. मामले में दोनों आरोपियों से पूछताछ की जा रही है. पुलिस ने बताया कि इस मामले में अंतरराज्यीय गिरोह के अन्य लोगों की भी गिरफ्तारी होने सकती है.

दुर्ग: जिले में एटीएम मशीन में हो रही सेंधमारी (ATM burglary case) के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. अंतरराज्यीय गिरोह के दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है, भिलाई भट्टी और दुर्ग सिटी कोतवाली ने दो शातिर चोरो को पकड़ने में सफलता पाई है. जो एटीएम मशीन से चंद मिनटों में पैसा गायब कर फरार हो जाते थे, जिन्हें राजस्थान और मध्यप्रदेश से गिरफ्तार किया है.

ATM मशीन में सेंधमारी मामल में दुर्ग पुलिस ने राजस्थान और एमपी से दो आरोपियों को किया गिरफ्तार

एटीएम मशीन से पैसे निकालने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार

भिलाई भट्टी थाना क्षेत्र के सेक्टर 4 मार्केट एरिया के एटीएम मशीन से 3.70 लाख रुपए और सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के गंजपारा एटीएम मशीन से 1.45 लाख रुपए की चोरी करने वाले दो आरोपियों को भट्टी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों के पास से 1.18 लाख रुपए जब्त किए गए हैं. दोनों ही आरोपियों को राजस्थान और मध्य प्रदेश से गिरफ्तार किया गया है.

अंतरराज्यीय गिरोह के सदस्य देते थे घटना को अंजाम

दुर्ग जिले में लगातार बढ़ रही एटीएम चोरी को लेकर कई मामले सामने आ चुके हैं, लेकिन इस बार एक ऐसा मामला सामने आया जिसे देखकर पुलिस भी हैरान थी. बिना एटीएम मशीन तोड़े बिना ही आरोपियों ने पैसे निकाल लिए और लाखो रुपए लेकर उड़ गए. ये जिले का पहला मामला था जब बिना मशीन के टूटे बिना पैसों की निकासी की गई थी. इस पर पुलिस को समझ आ गया था कि कोई दूसरे राज्य का गिरोह है, जिसने इस वारदात को अंजाम दिया है.

साइबर क्राइम: पढ़े-लिखे लोगों के साथ अब चपेट में आ रहे पुलिस के बड़े अधिकारी

पहले मामले में एटीएम से निकाले गए 3.70 लाख रुपए

आपको बता दे कि आईडीबीआई के बैंक मैनेजर रविन्द्र कुलकर्णी ने 24 जून को एक लिखित आवेदन प्रस्तुत किया था, जिसमें आईडीबीआई बैंक के एटीएम से 18 जून को 22 बार और 19 जून को 15 बार एक है एटीएम का उपयोग कर कुल 3.70 रुपए कोई अज्ञात व्यक्ति एडीडब्लूएम मशीन से चोरी कर ले गए. जिसकी रिपोर्ट पर भट्टी थाने में धारा 380 अपराध दर्ज किया गया था.

दूसरे मामले में एटीएम से निकाले गए 1.45 लाख रुपए

इसी प्रकार की घटना दुर्ग सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के गंजपारा में हुई. जहां दुर्ग भारतीय स्टेट बैंक के एटीएम से 1.45 लाख रुपए चोरी हो गए. चोरी होने की रिपोर्ट पर थाना दुर्ग में धारा 380 अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया था. विवेचना के दौरान खाते का स्टेटमेंट खाता धारक का नाम, पता और अन्य तकनीकी जानकारी के आधार पर पता चला कि गिरोह हरियाणा और राजस्थान से संबंधित हैं.

पुलिस ने राजस्थान और मध्य प्रदेश से किया आरोपियों को गिरफ्तार

आरोपियों का पता चलने के बाद जिला पुलिस ने विशेष टीम का गठन कर आरोपीयो की गिरफ्तारी के लिए राजस्थान, मध्य प्रदेश और हरियाणा की ओर भेजा गया. जिसमें एक आरोपी को राजस्थान के भरतपुर और एक आरोपी को मध्य प्रदेश के सिवनी से गिरफ्तार किया गया है. आरोपियों के पास से कई बैंक के एटीएम कार्ड, नगदी 1 लाख 18 हजार रुपए बरामद किया गया है. मामले में दोनों आरोपियों से पूछताछ की जा रही है. पुलिस ने बताया कि इस मामले में अंतरराज्यीय गिरोह के अन्य लोगों की भी गिरफ्तारी होने सकती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.