दुर्ग : राइस मिल संचालक से 71 लाख रुपये की लूट मामले में फरार आरोपी को दुर्ग पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपी नारायण चंद्रवंशी छावनी थाना क्षेत्र के एक लॉज में छिपकर रह रहा था. केस कवर्धा जिले का है जहां मामले से जुड़े अन्य सभी 6 आरोपियों को कवर्धा पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है. जिनके पास से पुलिस ने लूट के 69 लाख रुपये भी जब्त कर लिए हैं.
छावनी थाना पुलिस की गिरफ्त में आया यह वही आरोपी है, जिसने कवर्धा में राइस मिल संचालक के साथ 71 लाख रुपये की लूट की घटना को अंजाम दिया था. घटना का मास्टर माइंड नारायण चन्द्रवंशी ने मिल संचालक के मुंशी मनोज कश्यप के साथ मिलकर लूट की योजना बनाई थी.
घटना में शामिल सभी 6 आरोपियों को कवर्धा पुलिस ने एक दिन पहले ही गिरफ्तार किया था, वहीं इस घटना का मुख्य आरोपी नारायण चन्द्रवंशी भाग कर भिलाई के एसके लॉज में छिपकर रह रहा था. उसी के आईडी कार्ड के आधार पर लॉज संचालक ने छावनी पुलिस को इसकी सूचना दी. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को मौके से धर दबोचा.
पढ़ें-कवर्धा: राइस मिल के कर्मचारी से लूट, 6 आरोपी गिरफ्तार, 68 लाख 50 हजार बरामद
लॉज से भागने की फिराक में था आरोपी
छावनी सीएसपी विश्वास चंद्राकर ने बताया कि कवर्धा पुलिस को आरोपी के संबंध में जानकारी दी गई है. पुलिस ने लॉज पहुंचकर नारायण चन्द्रवंशी को गिरफ्तार किया है, गिरफ्तार के दौरान आरोपी लॉज के छत से कूदकर भागने की कोशिश कर रहा था लेकिन पैर में चोट लगने की वजह से भाग नहीं पाया. पुलिस ने आरोपी के पास से एक मोटरसाइकिल सहित 36 हजार रुपये नकद बरामद किया है.