ETV Bharat / state

चोरी और लूटपाट की वारदात में शामिल 10 आरोपी गिरफ्तार, दुर्ग पुलिस की कार्रवाई - दुर्ग 10 आरोपी गिरफ्तार

दुर्ग पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से लगभग 4 लाख रुपए की चोरी के सामान भी जब्त किए गए हैं.

Durg police arrested 10 theft
लूटपाट की घटना
author img

By

Published : Oct 2, 2020, 9:03 PM IST

दुर्ग : लॉकडाउन के दौरान शहर के विभिन्न थाना क्षेत्रों में चोरी और लूटपाट की घटनाओं को अंजाम देने वाले चोर गिरोह का पर्दाफाश हो गया है. दुर्ग पुलिस ने चार अलग-अलग घटनाओं में शामिल 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से लगभग 4 लाख रुपए की चोरी के सामान भी जब्त किए गए हैं. आरोपियों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया है, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है.

10 आरोपी गिरफ्तार
बता दें लॉकडाउन के दौरान यानी 20 से 30 सितंबर के बीच आरोपियों ने शहरी थाना क्षेत्रों में अलग-अलग इलाकों में चोरी और लूटपाट की घटनाओं को अंजाम दिया था. पकड़े गए आरोपियों में दो आरोपी नाबालिग हैं, जो कि मोबाइल दुकानों में भी चोरी की वारदात को बड़े आसानी से अंजाम दे चुके हैं. प्रार्थी की शिकायत के बाद पुलिस ने CCTV फुटेज के आधार पर न सिर्फ आरोपियों को पकड़ने में सफलता हासिल की है, बल्कि इनके पास से चोरी किए गए मोबाइल सामग्री को भी जब्त कर लिया है. जब्त किए गए सामानों की अनुमानित कीमत 4 लाख रुपये आंकी गई है.

पढ़ें : कोकीन की तस्करी करते दो आरोपी गिरफ्तार, नशे के और सौदागरों की तलाश में जुटी पुलिस

आरोपी पुलिस के गिरफ्त में
दुर्ग पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर ने चोरी की घटना का खुलासा करते हुए बताया कि ये सभी आरोपी पहले भी कई घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं और लॉकडाउन का फायदा उठाकर सभी आरोपी चोरी और लूटपाट की घटनाओं को अंजाम दिया करते थे. पकड़े गए आरोपियों में कुम्हारी थाना क्षेत्र के 2 आरोपी गिरफ्तार हुए हैं. 2 आरोपी अभी भी फरार हैं. खुर्सीपार थाना क्षेत्र में ट्रक ड्राइवर से लूटपाट करने वाले 2 बालिग और 2 नाबालिग आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. वहीं पुरानी भिलाई थाना क्षेत्र में चोर गिरोह के 4 शातिर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है.

दुर्ग : लॉकडाउन के दौरान शहर के विभिन्न थाना क्षेत्रों में चोरी और लूटपाट की घटनाओं को अंजाम देने वाले चोर गिरोह का पर्दाफाश हो गया है. दुर्ग पुलिस ने चार अलग-अलग घटनाओं में शामिल 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से लगभग 4 लाख रुपए की चोरी के सामान भी जब्त किए गए हैं. आरोपियों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया है, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है.

10 आरोपी गिरफ्तार
बता दें लॉकडाउन के दौरान यानी 20 से 30 सितंबर के बीच आरोपियों ने शहरी थाना क्षेत्रों में अलग-अलग इलाकों में चोरी और लूटपाट की घटनाओं को अंजाम दिया था. पकड़े गए आरोपियों में दो आरोपी नाबालिग हैं, जो कि मोबाइल दुकानों में भी चोरी की वारदात को बड़े आसानी से अंजाम दे चुके हैं. प्रार्थी की शिकायत के बाद पुलिस ने CCTV फुटेज के आधार पर न सिर्फ आरोपियों को पकड़ने में सफलता हासिल की है, बल्कि इनके पास से चोरी किए गए मोबाइल सामग्री को भी जब्त कर लिया है. जब्त किए गए सामानों की अनुमानित कीमत 4 लाख रुपये आंकी गई है.

पढ़ें : कोकीन की तस्करी करते दो आरोपी गिरफ्तार, नशे के और सौदागरों की तलाश में जुटी पुलिस

आरोपी पुलिस के गिरफ्त में
दुर्ग पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर ने चोरी की घटना का खुलासा करते हुए बताया कि ये सभी आरोपी पहले भी कई घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं और लॉकडाउन का फायदा उठाकर सभी आरोपी चोरी और लूटपाट की घटनाओं को अंजाम दिया करते थे. पकड़े गए आरोपियों में कुम्हारी थाना क्षेत्र के 2 आरोपी गिरफ्तार हुए हैं. 2 आरोपी अभी भी फरार हैं. खुर्सीपार थाना क्षेत्र में ट्रक ड्राइवर से लूटपाट करने वाले 2 बालिग और 2 नाबालिग आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. वहीं पुरानी भिलाई थाना क्षेत्र में चोर गिरोह के 4 शातिर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.