ETV Bharat / state

Spiderman Thief : पुलिस की गिरफ्त में आया स्पाइडरमैन चोर, पांच लाख का सामान बरामद

Spiderman Thief भिलाई में एक शातिर चोर पुलिस की गिरफ्त में आया है. आरोपी के चोरी करने का तरीका अनोखा था. ये रास्तों से नहीं बल्कि छतों के जरिए अपना काम करता था. हालांकि इस बास किस्मत ने उसका साथ नहीं दिया और वो पकड़ा गया.

Spiderman Thief
पुलिस की गिरफ्त में आया स्पाइडरमैन चोर
author img

By

Published : Jul 19, 2023, 5:08 PM IST

दुर्ग: मोहन नगर थाना क्षेत्र में चोरी के दो मामलों में पुलिस ने एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया है. शातिर चोर स्पाइडरमैन की तरह घरों की छतों से एक छत से दूसरे छत पर कूदकर चोरी करता था.चोरी करने के बाद सीसीटीवी से बचने के लिए आरोपी मकानों की छतों का ही इस्तेमाल करता था.इस वजह से वो सीसीटीवी के दायरे में आने से बच जाता था.

चोरी का शातिराना अंदाज : मोहन नगर थाना क्षेत्र में लगातार चोरियो की शिकायतें दर्ज हो रही थी. मोहन नगर की कॉलोनियों को चोर अपना निशाना बना रहे थे. कई मामलों में सीसीटीवी में चोर कैद हुआ लेकिन पुलिस उस तक नहीं पहुंच पाई.क्योंकि चोर किसी भी कैमरे में साफ नजर नहीं आ रहा था.लेकिन एक सीसीटीवी में चोर की शक्ल पुलिस को थोड़ी समझ में आई.जिसके बाद संदिग्ध को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई.

मोहन नगर थाना क्षेत्र में लगातार चोरी की शिकायत आ रही थी. एक विशेष टीम बनाकर चोरों की पतासाजी के निर्देशित किया गया. इस दौरान आदतन अपराधियों, जेल से रिहा हुए बदमाशों से भी पूछताछ की गई. सीसीटीवी फुटेज खंगाला गया. जिसमें संदिग्ध की पहचान की गई. पुलिस ने सोशल मीडिया की मदद से मनीष यादव को हिरासत में लिया. आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसने आर्य नगर एवं दीपक नगर के मकानों में चोरी की थी. -संजय ध्रुव,सीएसपी

Biranpur: भुनेश्वर साहू को रमन सिंह ने दी श्रद्धांजलि, बघेल सरकार पर लगाए गंभीर आरोप
बिरनपुर हिंसा में बीजेपी नेता पर एफआईआर से पार्टी डरेगी नहीं: अनुराग अग्रवाल
Bemetara violence : बिरनपुर में बहाल हुई शांति, समुदाय विशेष से बगैर रजामंदी के शादी करने पर मिलेगी सजा !

सीसीटीवी से चोर तक पहुंची पुलिस : पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज से संदिग्ध की पहचान की. जिसके बाद पतासाजी कर आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की गई. आरोपी ने पुलिस को बताया कि वह घर के सामने से नही बल्कि घर के छत से घर में जाकर चोरी की वारदात को अंजाम देकर छत से ही भागता था .जिसके कारण पुलिस उसे नहीं पकड़ पाई. पुलिस ने आरोपी के पास से पांच लाख का सामान भी जब्त किया है. आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने 40 हजार रुपए नकदी के अलावा सोने की चेन, मंगलसूत्र, मोबाइल, आईपैड सहित अन्य सामान बरामद किया है.

दुर्ग: मोहन नगर थाना क्षेत्र में चोरी के दो मामलों में पुलिस ने एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया है. शातिर चोर स्पाइडरमैन की तरह घरों की छतों से एक छत से दूसरे छत पर कूदकर चोरी करता था.चोरी करने के बाद सीसीटीवी से बचने के लिए आरोपी मकानों की छतों का ही इस्तेमाल करता था.इस वजह से वो सीसीटीवी के दायरे में आने से बच जाता था.

चोरी का शातिराना अंदाज : मोहन नगर थाना क्षेत्र में लगातार चोरियो की शिकायतें दर्ज हो रही थी. मोहन नगर की कॉलोनियों को चोर अपना निशाना बना रहे थे. कई मामलों में सीसीटीवी में चोर कैद हुआ लेकिन पुलिस उस तक नहीं पहुंच पाई.क्योंकि चोर किसी भी कैमरे में साफ नजर नहीं आ रहा था.लेकिन एक सीसीटीवी में चोर की शक्ल पुलिस को थोड़ी समझ में आई.जिसके बाद संदिग्ध को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई.

मोहन नगर थाना क्षेत्र में लगातार चोरी की शिकायत आ रही थी. एक विशेष टीम बनाकर चोरों की पतासाजी के निर्देशित किया गया. इस दौरान आदतन अपराधियों, जेल से रिहा हुए बदमाशों से भी पूछताछ की गई. सीसीटीवी फुटेज खंगाला गया. जिसमें संदिग्ध की पहचान की गई. पुलिस ने सोशल मीडिया की मदद से मनीष यादव को हिरासत में लिया. आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसने आर्य नगर एवं दीपक नगर के मकानों में चोरी की थी. -संजय ध्रुव,सीएसपी

Biranpur: भुनेश्वर साहू को रमन सिंह ने दी श्रद्धांजलि, बघेल सरकार पर लगाए गंभीर आरोप
बिरनपुर हिंसा में बीजेपी नेता पर एफआईआर से पार्टी डरेगी नहीं: अनुराग अग्रवाल
Bemetara violence : बिरनपुर में बहाल हुई शांति, समुदाय विशेष से बगैर रजामंदी के शादी करने पर मिलेगी सजा !

सीसीटीवी से चोर तक पहुंची पुलिस : पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज से संदिग्ध की पहचान की. जिसके बाद पतासाजी कर आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की गई. आरोपी ने पुलिस को बताया कि वह घर के सामने से नही बल्कि घर के छत से घर में जाकर चोरी की वारदात को अंजाम देकर छत से ही भागता था .जिसके कारण पुलिस उसे नहीं पकड़ पाई. पुलिस ने आरोपी के पास से पांच लाख का सामान भी जब्त किया है. आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने 40 हजार रुपए नकदी के अलावा सोने की चेन, मंगलसूत्र, मोबाइल, आईपैड सहित अन्य सामान बरामद किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.