दुर्ग : बीजेपी ने कार्यकर्ताओं और रहवासियों के साथ मिलकर मूलभूत सुविधाओं को लेकर दुर्ग नगर निगम का घेराव किया. आपको बता दें कि दुर्ग नगर निगम के 60 वार्डों में से दो दर्जन से ज्यादा वार्डों में पानी की किल्लत है.लोगों को पीने का पानी नहीं मिल पा रहा. इसी से गुस्साए सैकड़ों लोगों ने बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर नगर निगम का घेराव किया.इस दौरान दुर्ग महापौर धीरज बाकलीवाल और विधायक अरुण वोरा के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई.
गर्मी के बाद भी पानी किल्लत जारी : आपको बता दें हर साल गर्मी में पानी की किल्लत शुरू होती है. मई के महीने में गर्मी जब चरम पर होती है तो कई वार्डों में जलसंकट गहराता है.लेकिन मौजूदा समय में बारिश का मौसम है.ऐसे में पानी की किल्लत होना किसी के समझ से परे है.करीब एक दर्जन वार्ड में निस्तारी के लिए भी पानी नहीं मिल रहा है.दुर्ग के 12 से ज्यादा इलाके गया नगर,पोटिया,सिकोला बस्ती,आदित्य नगर,जवाहर नगर,बघेरा,शंकर नगर,उरला,सिकोला बस्ती सहित कई इलाकों में पानी की किल्लत है.कई बार पार्षदों के माध्यम से महापौर तक बात पहुंचाई गई है.लेकिन कोई हल नहीं निकला जिसके बाद बीजेपी ने विरोध प्रदर्शन शुरु किया है.
''लगभग एक दर्जन वार्ड ऐसे हैं जहां लोगों को पीने का पानी उपलब्ध नहीं हो रहा है. इसलिए भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर निगम में प्रदर्शन कर रहे हैं.साथ ही भ्रष्टाचार को छिपाने के लिए कांग्रेस का कोई भी पदाधिकारी सामने नहीं आया है.ज्ञापन लेने के लिए पुलिस को आगे कर दिया गया है.''गजेंद्र यादव,बीजेपी नेता
भ्रष्टाचार को लेकर भी हमला : दुर्ग नगर निगम के कार्यों में भ्रष्टाचार के खिलाफ भी बीजेपी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने हमला बोला.बीजेपी पदाधिकारियों की माने तो निगम में जितने भी काम हो रहे हैं.सभी में भ्रष्टाचार अपनी चरम सीमा पर है.इसलिए कार्यकर्ताओं के साथ विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है. आपको बता दें कि विरोध प्रदर्शन के दौरान निगम में भारी पुलिस बल तैनात था.प्रदर्शनकारी इस दौरान बैरिकेड्स में चढ़कर विरोध जता रहे थे.