ETV Bharat / state

Malkit Singh murder case of Bhilai: मलकीत सिंह हत्याकांड मामले को लेकर खुर्सीपार थाना के सामने धरना जारी, परिजनों से मिले देवेंद्र यादव और अरुण साव - Durg News

Malkit Singh murder case of Bhilai भिलाई आईटीआई मैदान में मलकीत सिंह हत्याकांड मामले ने तूल पकड़ लिया है. पीड़ित परिवार और समाज के समर्थन में पूर्व केबिनेट मंत्री प्रेम प्रकाश पाण्डेय खुर्सीपार थाने के सामने धरने पर बैठे हैं. दुर्ग सांसद विजय बघेल भी धरने पर कल कल पहुंचे थे. वहीं आज सुबह कांग्रेस नेता और भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव भी मौके पर पहुंचे और पीड़ित परिवार से मिले. जिसके बाद बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव भी परिजनों से मिलने पहुंचे.

malkit singh murder case of bhilai
भिलाई में मलकीत सिंह हत्याकांड मामला
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Sep 17, 2023, 12:20 PM IST

Updated : Sep 17, 2023, 1:33 PM IST

मलकीत सिंह हत्याकांड मामले में सियासत

दुर्ग/भिलाई: खुर्सीपार के आईटीआई ग्राउंड में युवक मलकित सिंह की हत्या के बाद तनाव बना हुआ है. समाज विशेष के लोग पीड़ित परिवार को न्याय और उचित मुआवजा देने का मांग लेकर खुर्सीपार थाने के सामने धरने पर बैठे हैं. भाजपा नेता प्रेम प्रकाश पांडे भी 24 घंटे से परिजनों के साथ धरने पर बैठे हुए हैं. मामले की गंभीरता को देखते हुए मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात की गई है.

अरुण साव ने पीड़ित परिवार से की मुलाकात: भिलाई खुर्सीपार में हुए युवक की हत्या में अब सियासत भी देखी जा रही है. पिछले 24 घंटे से पीड़ित परिवार के साथ बीजेपी नेता और पूर्व मंत्री प्रेम प्रकाश पाण्डेय धरने पर बैठे हुए हैं. इस बीच आज सुबह मौके पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव भी पहुंचे और पीड़ित परिवार से मिले. अरुण साव खुर्सीपार थाने के बाहर परिवार संग धरने पर बैठे. इस दौरान अरुण साव ने कहा, भिलाई की इस घटना में जिस निर्दयता और बर्बरता से निर्दोष युवक की हत्या की गई, इसने बता दिया है कि छत्तीसगढ़ में कानून व्यवस्था का क्या हाल है. जिस निर्दयता से इस घटना को अंजाम दिया है, उसे देख और सुन कर रोंगटे खडे़ हो जाते हैं. सरकार और कानून का भय अपराधियों में रहा नहीं, क्योंकि सरकार खुद अपराधियों की संरक्षक भूमिका में हैं. यह घटना छत्तीसगढ़ की लचर कानून व्यवस्था को बताता है."

"हम पीड़ित परिवार के साथ हैं. उनको न्याय दिला कर रहेंगे. सरकार पीड़ित परिवार को शासकीय नौकरी और 50 लाख मुआवजे दे. मुख्यमंत्री और गृह मंत्री के जिले में इस तरह की लगातार हो रही घटनाएं बताती हैं कि छत्तीसगढ़ में कानून व्यवस्था पूरी तरह खत्म हो चुकी है. राज्य सरकार शांति बनाए रखने, अपराधमुक्त छत्तीसगढ़ को बनाए रखने में पूरी तरह अक्षम साबित हो रही है." - अरुण साव, प्रदेश अध्यक्ष, बीजेपी

देवेंद्र यादव ने मदद का दिया भरोसा: अरुण साव से पहले कांग्रेस नेता और भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव भी खुर्सीपार थाना पहुंकर पीड़ित परिवार से मुलाकात की. देवेंद्र यादव ने पीड़ित परिजनों को ढांढस बंधाया. उन्होंने मौके से ही मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से फोन कर उचित मुआवजे दिलाने और मामले को फास्ट ट्रैक कोर्ट में सुनवाई कराने के संबंध में चर्चा की. देवेंद्र यादव ने कहा, "घटना काफी दुखद है. हम सभी पीड़ित परिवार के साथ हैं."

" न्याय व्यवस्था पर भरोसा रखिए, आप लोगों को न्याय जरूर मिलेगा. मेरी मुख्यमंत्री से चर्चा जारी है. वो अभी हैदराबाद के दौर पर हैं. उनके आने के बाद चर्चा कर पीड़ित परिवार के लिए जो कुछ हो सकेगा, निश्चित तौर पर करेंगे." - देवेंद्र यादव, विधायक, भिलाई नगर

Youth Dies after brutally beaten in Durg: फिल्म देख रहे युवक की बेरहमी से पिटाई के बाद मौत! समर्थन में आए विजय बघेल और प्रेम प्रकाश पांडे
Minor Beaten In Bilaspur: बिलासपुर में दुकान से चोरी के आरोप में नाबालिग की पिटाई, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
Prisoner Death In Kurud Police Station: धमतरी के कुरूद थाने में विचाराधीन कैदी की मौत, परिजनों ने लगाया मारपीट का आरोप

दिल्ली से खुर्सीपार पहुंच रहे समाज के पदाधिकारी: समाज और पीड़ित परिवार की मांग है कि उचित मुआवजा और परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाए. मामले को लेकर समाज विशेष ने 24 घंटे के भीतर मांग पूरी नहीं होने पर बंद का आह्वान किया है. समाज के लोग आज दिल्ली से खुर्सीपार थाना पहुंच रहे हैं.

आपको बता दें, खुर्सीपार के आईटीआई मौदान में शुक्रवार की रात मलकीत सिंह गदर 2 मूवी देख रहा था. इसी दौरान पास बैठे लोग उससे गाली गलौज करने लगे. इस बीच मलकीत के विरोध करने पर आरोपियों ने चाकू टिकाया और बूरी तरह से उसके साथ मारपीट की. हमले में मलकित बुरी तरह से घायल हो गया. मलकीत को अधमरी हालत छोड़कर आरोपी भाग गए. सूचना मिलने पर परिवार वाले पहुंचे और मलकीत को पहले भिलाई और फिर रायपुर के नीजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां पर इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया. मामले में पुलिस ने अब तक 4 लोगों को गिरफ्तार किया है.

मलकीत सिंह हत्याकांड मामले में सियासत

दुर्ग/भिलाई: खुर्सीपार के आईटीआई ग्राउंड में युवक मलकित सिंह की हत्या के बाद तनाव बना हुआ है. समाज विशेष के लोग पीड़ित परिवार को न्याय और उचित मुआवजा देने का मांग लेकर खुर्सीपार थाने के सामने धरने पर बैठे हैं. भाजपा नेता प्रेम प्रकाश पांडे भी 24 घंटे से परिजनों के साथ धरने पर बैठे हुए हैं. मामले की गंभीरता को देखते हुए मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात की गई है.

अरुण साव ने पीड़ित परिवार से की मुलाकात: भिलाई खुर्सीपार में हुए युवक की हत्या में अब सियासत भी देखी जा रही है. पिछले 24 घंटे से पीड़ित परिवार के साथ बीजेपी नेता और पूर्व मंत्री प्रेम प्रकाश पाण्डेय धरने पर बैठे हुए हैं. इस बीच आज सुबह मौके पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव भी पहुंचे और पीड़ित परिवार से मिले. अरुण साव खुर्सीपार थाने के बाहर परिवार संग धरने पर बैठे. इस दौरान अरुण साव ने कहा, भिलाई की इस घटना में जिस निर्दयता और बर्बरता से निर्दोष युवक की हत्या की गई, इसने बता दिया है कि छत्तीसगढ़ में कानून व्यवस्था का क्या हाल है. जिस निर्दयता से इस घटना को अंजाम दिया है, उसे देख और सुन कर रोंगटे खडे़ हो जाते हैं. सरकार और कानून का भय अपराधियों में रहा नहीं, क्योंकि सरकार खुद अपराधियों की संरक्षक भूमिका में हैं. यह घटना छत्तीसगढ़ की लचर कानून व्यवस्था को बताता है."

"हम पीड़ित परिवार के साथ हैं. उनको न्याय दिला कर रहेंगे. सरकार पीड़ित परिवार को शासकीय नौकरी और 50 लाख मुआवजे दे. मुख्यमंत्री और गृह मंत्री के जिले में इस तरह की लगातार हो रही घटनाएं बताती हैं कि छत्तीसगढ़ में कानून व्यवस्था पूरी तरह खत्म हो चुकी है. राज्य सरकार शांति बनाए रखने, अपराधमुक्त छत्तीसगढ़ को बनाए रखने में पूरी तरह अक्षम साबित हो रही है." - अरुण साव, प्रदेश अध्यक्ष, बीजेपी

देवेंद्र यादव ने मदद का दिया भरोसा: अरुण साव से पहले कांग्रेस नेता और भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव भी खुर्सीपार थाना पहुंकर पीड़ित परिवार से मुलाकात की. देवेंद्र यादव ने पीड़ित परिजनों को ढांढस बंधाया. उन्होंने मौके से ही मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से फोन कर उचित मुआवजे दिलाने और मामले को फास्ट ट्रैक कोर्ट में सुनवाई कराने के संबंध में चर्चा की. देवेंद्र यादव ने कहा, "घटना काफी दुखद है. हम सभी पीड़ित परिवार के साथ हैं."

" न्याय व्यवस्था पर भरोसा रखिए, आप लोगों को न्याय जरूर मिलेगा. मेरी मुख्यमंत्री से चर्चा जारी है. वो अभी हैदराबाद के दौर पर हैं. उनके आने के बाद चर्चा कर पीड़ित परिवार के लिए जो कुछ हो सकेगा, निश्चित तौर पर करेंगे." - देवेंद्र यादव, विधायक, भिलाई नगर

Youth Dies after brutally beaten in Durg: फिल्म देख रहे युवक की बेरहमी से पिटाई के बाद मौत! समर्थन में आए विजय बघेल और प्रेम प्रकाश पांडे
Minor Beaten In Bilaspur: बिलासपुर में दुकान से चोरी के आरोप में नाबालिग की पिटाई, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
Prisoner Death In Kurud Police Station: धमतरी के कुरूद थाने में विचाराधीन कैदी की मौत, परिजनों ने लगाया मारपीट का आरोप

दिल्ली से खुर्सीपार पहुंच रहे समाज के पदाधिकारी: समाज और पीड़ित परिवार की मांग है कि उचित मुआवजा और परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाए. मामले को लेकर समाज विशेष ने 24 घंटे के भीतर मांग पूरी नहीं होने पर बंद का आह्वान किया है. समाज के लोग आज दिल्ली से खुर्सीपार थाना पहुंच रहे हैं.

आपको बता दें, खुर्सीपार के आईटीआई मौदान में शुक्रवार की रात मलकीत सिंह गदर 2 मूवी देख रहा था. इसी दौरान पास बैठे लोग उससे गाली गलौज करने लगे. इस बीच मलकीत के विरोध करने पर आरोपियों ने चाकू टिकाया और बूरी तरह से उसके साथ मारपीट की. हमले में मलकित बुरी तरह से घायल हो गया. मलकीत को अधमरी हालत छोड़कर आरोपी भाग गए. सूचना मिलने पर परिवार वाले पहुंचे और मलकीत को पहले भिलाई और फिर रायपुर के नीजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां पर इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया. मामले में पुलिस ने अब तक 4 लोगों को गिरफ्तार किया है.

Last Updated : Sep 17, 2023, 1:33 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.