ETV Bharat / state

Passion Of Swimmer Tanushree :जानिए कौन है दुर्ग की नन्हीं जलपरी तनुश्री, वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने के लिए जी जान से जुटी

Passion Of Swimmer Tanushree दुर्ग जिले की नन्हीं बच्ची तनुश्री कोसरे आगामी 8 अक्टूबर को नया कारनामा करने जा रही है.तनुश्री पेशे से एक तैराक हैं.जिसकी उम्र महज नौ साल है.लेकिन अपनी तैराकी से तनुश्री ने सभी को अचंभित किया है.पिछले चार साल से तनुश्री वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने के लिए डोंगिहा तालाब में 6 से 8 घंटे लगातार तैराकी का अभ्यास कर रही है.

Passion Of Swimmer Tanushree
तनुश्री वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने के लिए जी जान से जुटी
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Oct 5, 2023, 4:00 PM IST

दुर्ग : कहते हैं बच्चे कच्ची मिट्टी की तरह होते हैं,उन्हें जिस रूप में ढालेंगे वो उसी रूप में ढल जाएंगे. इस वाक्य को सही साबित कर रहा है दुर्ग जिले का पुरई गांव.इस गांव में एक डोंगिहा तालाब है. जिसमें गांव के बच्चे तैराकी का हुनर सीखते हैं.इस तालाब में तैराकी सीखकर कई बच्चों ने जिले का नाम रौशन किया है. आज यहां से तैराकी सीखकर कई बच्चे राज्य और राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में अपनी तैराकी का लोहा मनवा चुके हैं.लेकिन इन दिनों पुरई गांव का ये तालाब एक नन्हीं जलपरी की मेहनत के लिए मशहूर हो रहा है.जो आने वाले दिनों में वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने के लिए जी तोड़ मेहनत कर रही है.

नन्ही जलपरी कर रही मेहनत : पुरई गांव का डोंगिहा तालाब एक छोटी बच्ची के लिए कर्मभूमि बन चुका है. बच्ची का नाम तनुश्री कोसरे है. जिसकी उम्र महज नौ साल है. नौ साल की तनुश्री कोसरे आगामी आठ अक्टूबर को होने वाले वर्ल्ड रिकॉर्ड की तैयारियों में मशगूल है.रोजाना सुबह तनुश्री अपने घर से स्वीमिंग कॉस्ट्यूम पहनकर तालाब में प्रैक्टिस के लिए निकलती है.हर कोई तनुश्री को रास्ते में देखकर उसका हौंसला बढ़ाता है. तनुश्री अपने कोच ओम कुमार ओझा और माता पिता का आशीर्वाद लेकर तालाब में उतरती है.

Passion Of Swimmer Tanushree
वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने के लिए तनुश्री जी जान से जुटी

सफलता के लिए चार सालों की कड़ी मेहनत : जब तनुश्री कोसरे तालाब में तैरती है तो उसे देखकर लगता है मानो को सुंदर सी जलपरी प्राचीन काल की कहानियों से निकलकर सामने आ गई हो.तनुश्री की उम्र भले ही कम है.लेकिन तैराकी में उसकी समझ अच्छे-अच्छों को पीछे छोड़ देती है.तनुश्री की माने तो वो वर्ल्ड रिकॉर्ड के लिए पिछले चार सालों से हर सुबह इसी तरह से मेहनत करती है.अब आगामी आठ अक्टूबर के दिन तनुश्री कोसरे अपने मेहनत की परीक्षा देने तालाब में उतरेगी.इससे पहले आखिरी समय में तनुश्री रोजाना 6 से 8 घंटे डोंगिहा तालाब में मेहनत कर रही है. तनुश्री को उम्मीद है कि वो वर्ल्ड रिकॉर्ड जरुर बनाएगी.

''गांव के दूसरे लोगों को तालाब में तैरते देखकर ख्याल आया कि वर्ल्ड रिकॉर्ड बना सकती हूं.इसके लिए पिछले चार साल से मैं मेहनत कर रही हूं.इसके लिए पिछले चार साल से मेहनत कर रही हूं.'' तनुश्री कोसरे, नन्ही तैराक

डॉक्टरों की टीम रख रही तनुश्री का ध्यान : तनुश्री के कोच ओम कुमार झा के मुताबिक तैराकी में अब तक जितने भी वर्ल्ड रिकॉर्ड बने हैं,वो अधिक उम्र के बच्चों के हैं.ये पहला मौका होगा जब नौ साल की बच्ची इस कारनामे को करने जा रही है.इस दौरान तनुश्री के सेहत का भी ख्याल रखा जा रहा है.डाइट से लेकर रोजाना की प्रैक्टिस के दौरान डॉक्टरों की टीम तनुश्री का ख्याल रखती है.

कोरबा के स्ट्रीट वेंडर की बेटी कल्पना की ऊंची उड़ान
जिस बेटी को मां के साथ पिता ने ठुकराया,उसी ने सात समंदर पर तिरंगा लहराया
मजदूर का बेटा बना जेल अधीक्षक,प्राइवेट नौकरी से समय निकालकर की तैयारी

तैराकी के लिए खानी पड़ी पिता से मार :तनुश्री के पिता राजेंद्र कोसरे के मुताबिक उनके परिवार में पहले लोगों को डर लगता था कि तनुश्री काफी छोटी है.ऐसे में तालाब में तैरते समय वो कहीं थककर डूब ना जाए. कई बार तनुश्री को डांट और मार भी खानी पड़ी.लेकिन वो तैराकी छोड़ने को तैयार नहीं थी.आज तनुश्री की मेहनत को देखकर लगता है कि वो जल्द ही वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाएगी.तनुश्री का परिवार अपनी बिटिया के इस हुनर पर गर्व कर रहा है. सभी को उम्मीद है कि तनुश्री गांव के साथ प्रदेश और देश का नाम रोशन करेगी.

दुर्ग : कहते हैं बच्चे कच्ची मिट्टी की तरह होते हैं,उन्हें जिस रूप में ढालेंगे वो उसी रूप में ढल जाएंगे. इस वाक्य को सही साबित कर रहा है दुर्ग जिले का पुरई गांव.इस गांव में एक डोंगिहा तालाब है. जिसमें गांव के बच्चे तैराकी का हुनर सीखते हैं.इस तालाब में तैराकी सीखकर कई बच्चों ने जिले का नाम रौशन किया है. आज यहां से तैराकी सीखकर कई बच्चे राज्य और राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में अपनी तैराकी का लोहा मनवा चुके हैं.लेकिन इन दिनों पुरई गांव का ये तालाब एक नन्हीं जलपरी की मेहनत के लिए मशहूर हो रहा है.जो आने वाले दिनों में वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने के लिए जी तोड़ मेहनत कर रही है.

नन्ही जलपरी कर रही मेहनत : पुरई गांव का डोंगिहा तालाब एक छोटी बच्ची के लिए कर्मभूमि बन चुका है. बच्ची का नाम तनुश्री कोसरे है. जिसकी उम्र महज नौ साल है. नौ साल की तनुश्री कोसरे आगामी आठ अक्टूबर को होने वाले वर्ल्ड रिकॉर्ड की तैयारियों में मशगूल है.रोजाना सुबह तनुश्री अपने घर से स्वीमिंग कॉस्ट्यूम पहनकर तालाब में प्रैक्टिस के लिए निकलती है.हर कोई तनुश्री को रास्ते में देखकर उसका हौंसला बढ़ाता है. तनुश्री अपने कोच ओम कुमार ओझा और माता पिता का आशीर्वाद लेकर तालाब में उतरती है.

Passion Of Swimmer Tanushree
वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने के लिए तनुश्री जी जान से जुटी

सफलता के लिए चार सालों की कड़ी मेहनत : जब तनुश्री कोसरे तालाब में तैरती है तो उसे देखकर लगता है मानो को सुंदर सी जलपरी प्राचीन काल की कहानियों से निकलकर सामने आ गई हो.तनुश्री की उम्र भले ही कम है.लेकिन तैराकी में उसकी समझ अच्छे-अच्छों को पीछे छोड़ देती है.तनुश्री की माने तो वो वर्ल्ड रिकॉर्ड के लिए पिछले चार सालों से हर सुबह इसी तरह से मेहनत करती है.अब आगामी आठ अक्टूबर के दिन तनुश्री कोसरे अपने मेहनत की परीक्षा देने तालाब में उतरेगी.इससे पहले आखिरी समय में तनुश्री रोजाना 6 से 8 घंटे डोंगिहा तालाब में मेहनत कर रही है. तनुश्री को उम्मीद है कि वो वर्ल्ड रिकॉर्ड जरुर बनाएगी.

''गांव के दूसरे लोगों को तालाब में तैरते देखकर ख्याल आया कि वर्ल्ड रिकॉर्ड बना सकती हूं.इसके लिए पिछले चार साल से मैं मेहनत कर रही हूं.इसके लिए पिछले चार साल से मेहनत कर रही हूं.'' तनुश्री कोसरे, नन्ही तैराक

डॉक्टरों की टीम रख रही तनुश्री का ध्यान : तनुश्री के कोच ओम कुमार झा के मुताबिक तैराकी में अब तक जितने भी वर्ल्ड रिकॉर्ड बने हैं,वो अधिक उम्र के बच्चों के हैं.ये पहला मौका होगा जब नौ साल की बच्ची इस कारनामे को करने जा रही है.इस दौरान तनुश्री के सेहत का भी ख्याल रखा जा रहा है.डाइट से लेकर रोजाना की प्रैक्टिस के दौरान डॉक्टरों की टीम तनुश्री का ख्याल रखती है.

कोरबा के स्ट्रीट वेंडर की बेटी कल्पना की ऊंची उड़ान
जिस बेटी को मां के साथ पिता ने ठुकराया,उसी ने सात समंदर पर तिरंगा लहराया
मजदूर का बेटा बना जेल अधीक्षक,प्राइवेट नौकरी से समय निकालकर की तैयारी

तैराकी के लिए खानी पड़ी पिता से मार :तनुश्री के पिता राजेंद्र कोसरे के मुताबिक उनके परिवार में पहले लोगों को डर लगता था कि तनुश्री काफी छोटी है.ऐसे में तालाब में तैरते समय वो कहीं थककर डूब ना जाए. कई बार तनुश्री को डांट और मार भी खानी पड़ी.लेकिन वो तैराकी छोड़ने को तैयार नहीं थी.आज तनुश्री की मेहनत को देखकर लगता है कि वो जल्द ही वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाएगी.तनुश्री का परिवार अपनी बिटिया के इस हुनर पर गर्व कर रहा है. सभी को उम्मीद है कि तनुश्री गांव के साथ प्रदेश और देश का नाम रोशन करेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.