दुर्ग : अहिवारा विधानसभा क्षेत्र में जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जोगी पार्टी में 278 लोगों ने प्रवेश किया.अहिवारा विधानसभा अध्यक्ष खेमचंद जैन के नेतृत्व में दुर्ग संभाग युवा इकाई अध्यक्ष ईश्वर उपाध्याय और विधानसभा प्रभारी ऋषि टंडन ने गुलाबी गमछा पहनाकर नए लोगों को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता ग्रहण कराई .इस दौरान सभी को पार्टी को मजबूत करने का संकल्प दिलाया गया.
जेसीसीजे कर रही चुनाव की तैयारी : इससे पहले शुक्रवार को जिले में मैराथन बैठक का दौर चला. वॉर्ड-16 शिवपुरी जामुल, वार्ड-15 बानबरद बस्ती अहिवारा और विश्राम गृह अहिवारा में पार्टी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं की बैठक हुई. बैठक में जेसीसीजे दुर्ग संभाग युवा अध्यक्ष ईश्वर उपाध्याय और विधानसभा प्रभारी ऋषि टंडन मौजूद थे.बैठक के दौरान बूथ कमेटियों का गठन, पन्ना प्रभारियों की नियुक्ति, प्रचार- प्रसार में तेजी लाने, बूथ स्तर पर नए सदस्यों का प्रवेश कराने,पार्टी का चुनाव चिन्ह अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने समेत विरोधियों के गतिविधियों पर नजर रखने पर चर्चा हुई.
हर व्यक्ति तक पार्टी की सोच पहुंचाने का लक्ष्य : बैठक में पार्टी के शपथ पत्र (घोषणा पत्र) को घर-घर पहुंचाने, बूथ चलो अभियान की तैयारी, बूथ अध्यक्ष, बूथ प्रभारी और पन्ना प्रभारियों की होने वाली ट्रेनिंग समेत कई विषयों पर रणनीति बनाई गई.इस दौरान युवा विंग के अध्यक्ष ईश्वर उपाध्याय ने कहा कि आने वाले दिनों में भिलाई-3 और चरोदा के हर वार्ड में बैठक की जाएगी.
''पहली बैठक भिलाई-3 चरोदा नगर निगम के अंतिम वार्ड नंबर 40 गनियारी में आयोजित होगी. जहां सैकड़ों लोग पार्टी प्रवेश करेंगे. यह क्रम निरंतर पूरे निगम क्षेत्र में जारी रहेगा. वार्ड और पंचायत स्तर के बैठक पूरी होने के बाद ही बूथ कमेटियों की सूची जारी होगी." ईश्वर उपाध्याय, अध्यक्ष, युवा विंग जेसीसीजे
किन लोगों ने किया पार्टी में प्रवेश ? : पार्टी प्रवेश करने वालों में मनोज नायक ,सूरज खुटेल, पंकज टंडन, शुभम जोगी, गौरव महिलांग, सूरज ढिंढे, दीपक टंडन,सागर बंजारे,निक्की बंजारे,यशवंत जोगी, प्रदीप बंजारे, देवेंद्र बंजारे,प्रवीण बंजारे,गिरधर धीवर,दुआ खान,लक्ष्मण धीवर,हनुमान धीवर,योगेश सेन शामिल हैं.