भिलाई: तिरंगा यात्रा के बाद भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव ने शनिवार को 251 किलोमीटर की प्रगति यात्रा की शुरुआत की. ईडी की ओर से आरोपी बनाए जाने पर देवेंद्र यादव ने मीडिया में सफाई दी. मीडिया से बातचीत में भिलाई नगर विधायक ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. साथ ही भाजपा पर केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग कर लोगों को डराने का भी आरोप लगाया. खुद को सच्चा बताते हुए ईडी की कार्रवाई से नहीं डरने की बात कही. हालांकि उनके आरोपों को बीजेपी ने सिरे से खारिज कर दिया. ईडी की जांच में सच और झूठ सामने आने की बात कही.
भाजपा पर लगाया परेशान करने का आरोप: विधायक देवेंद्र यादव ने भाजपा पर परेशान करने का आरोप लगाया. देवेंद्र यादव ने कहा कि, "हमें किसी बात की चिंता इसलिए नहीं है कि हम लोग स्वच्छ हैं. ईडी मेरे घर आकर मेरे पूरे खानदान के हर एक व्यक्ति के घर जाकर सारी जांच पड़ताल पहले ही कर चुकी है. मेरी मां को भी समन देकर उन्होंने बुलाया. इसके बाद भी उनको कुछ नहीं मिला तो अब जाकर आरोपी बनाकर डराने, दबाने की कोशिश की जा रही है. मुझे डर इसलिए नहीं है कि मैं सच हूं. मेरा किसी भी तरह का किसी भी विषय पर कोई भी ऐसा वक्तव्य नहीं है, जिसको लेकर मुझे चिंता हो."
मुझे चिंता इनकी है कि ये चुनाव को किस दिशा में लेकर जाना चाह रहे हैं. चिंता इस बात की है कि जो भारत का युवा है, वो आज की राजनीति देखेगा तो क्या दृष्टिकोण रखेगा कि अपनी मंशा पूरी करने के लिए कुछ भी कर दो. किसी के घर पुलिस भेज दो, ईडी भेज दो, आईटी भेज दो, आरोपी बना दो. तो क्या कर लोगे, जेल भेज दोगे. डरता हूं क्या मैं जेल जाने से. गलतफहमी है आपकी. मैं डरता नहीं हूं, क्योंकि मैं सच हूं. जो कर सकते हो वो करो, मुझे इससे फर्क नहीं पड़ने वाला. -देवेंद्र यादव, विधायक, भिलाई नगर
आरोपों को लेकर बीजेपी ने किया पलटवार: कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव के प्रगति यात्रा को लेकर भाजपा ने तंज किया है. क्षेत्र के विकास के लिए ईमानदारी से कोशिश करने की नसीहत देते हुए यात्रा और पदयात्रा के औचित्य पर सवाल उठाए. वहीं ईडी की कार्रवाई को सही ठहराया. साथ ही कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव से जांच में सहयोग करने की भी बात कही.
जब गलत नहीं है तो इतने परेशान क्यों हैं. कार्रवाई में साथ देना चाहिए. सच और झूठ सब सामने आ जाएगा. पहले भी कार्रवाई हुई है. गलत ही तो पकड़े गए हैं. नरवा गरवा सब सिर्फ दिखावा है. -शिवरतन शर्मा, दुर्ग लोकसभा प्रभारी, भाजपा
प्रगति यात्रा के बहाने चुनावी तैयारियों को दे रहे धार: भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव ने प्रगति यात्रा की शुरुआत सेक्टर 9 से की. इस दौरान मेडिकल सेक्टर में 1.3 करोड़ की योजना का भूमिपूजन और लोकार्पण किया. देवेंद्र यादव लोगों के बीच जाकर मुलाकात कर रहे हैं. विधानसभा चुनाव 2023 को देखते हुए तैयारियों को धार दे रहे हैं. वहीं भाजपा भ्रष्टाचार के मुद्दे पर लगातार कांग्रेस पर हमलावर है. कांग्रेस के आरोपों पर तत्काल पलटवार किया जा रहा है.