ETV Bharat / state

Dengue Hot Spot In Bhilai : बीएसपी टाउनशिप बना डेंगू का हॉट स्पॉट, निगम और स्वास्थ्य विभाग कर रहा ताबड़तोड़ बैठक

Dengue Hot Spot In Bhilai दुर्ग भिलाई में एक बार फिर डेंगू धीरे-धीरे अपने पांव पसार रहा है.बीएसपी टाउनशिप एरिया में अब तक डेंगू के 8 मरीज मिले हैं.जिसमें से 4 मरीजों का इलाज जारी है.

Durg News
बीएसपी टाउनशिप बना डेंगू का हॉट स्पॉट
author img

By

Published : Aug 4, 2023, 2:29 PM IST

बीएसपी टाउनशिप बना डेंगू का हॉट स्पॉट

दुर्ग : बारिश का मौसम आते ही एक बार फिर जिले में डेंगू का प्रकोप बढ़ने लगा है. पिछले साल भी डेंगू ने ट्विनसिटी में प्रकोप दिखाया था. इस बार फिर से टाउनशिप एरिया में एक के बाद डेंगू के मरीज मिलने शुरु हो गए हैं. बुधवार को सेक्टर-2 में रहने वाले चार लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई. सभी मरीजों का इलाज सेक्टर-9 अस्पताल में चल रहा है. इससे पहले भी चार मरीज सेक्टर 2 एरिया से ही मिले थे. ये इलाका अब डेंगू का हॉट स्पॉट बन गया है.

भिलाई निगम ने बीएसपी प्रबंधन को लिखा पत्र : बीएसपी टाउनशिप में बढ़ रहे मौसमी बीमारियों के प्रकोप को देखते हुए भिलाई नगर निगम ने चिंता जाहिर की है. निगम ने बीएसपी के जनस्वास्थ्य विभाग के उपमहाप्रबंधक को पत्र लिखा है. जिसमें टाउनशिप क्षेत्र में डेंगू, मलेरिया, पीलिया सहित अन्य बीमारियों की रोकथाम के लिए जरुरी व्यवस्था करने की अपील की गई है.

भिलाई निगम घरों में कर रहा दवा का छिड़काव : भिलाई निगम डेंगू के प्रभाव को देखते हुए मैलाथियान छिड़काव के साथ टेमिफॉस दवा बांट रहा है. निगम की टीम घर घर जाकर सर्वे कर रही है. शाम होने के बाद फॉगिंग मशीन से दवा का छिड़काव भी गलियों के अंदर किया जा रहा है. महापौर नीरज पाल, आयुक्त रोहित व्यास और जनस्वास्थ्य विभाग प्रभारी लक्ष्मीपति राजू ने स्वास्थ्य अमले की बैठक ली है. डेंगू की रोकथाम के लिए अभियान में और तेजी लाने के निर्देश दिए गए हैं.

'' निगम क्षेत्र में डेंगू न फैले इसका विशेष ध्यान रखना होगा. नियमित रूप से नालियों की सफाई कर ब्लिचिंग पाउडर का छिड़काव करें. घर घर जांच में लगी टीम इस बात का ध्यान रखे कि किसी भी घर में खाली कबाड़ में बरसात का पानी जमा न हो.'' -रोहित व्यास, आयुक्त नगर निगम

आयुक्त ने अधिकारियों से कहा कि कूलर को खाली करवाकर टेमिफॉस का छिड़काव करवाएं. लोगों को बताएं कि बारिश के थम जाने के बाद बारिश का पानी घर में किसी बर्तन, गमले, टायर में जमा न हो. डेंगू के लार्वा साफ पानी में पनपते हैं.

जिले में अब तक 15 मामले आए सामने : जिलेभर में डेंगू के मरीजों की संख्या बढ़ने से स्वास्थ्य विभाग ने अलर्ट जारी कर दिया है. जिले में डेंगू के अब तक 15 केस सामने आए हैं. इनमें से 11 मरीजों की छुट्टी हो गई है. 4 मरीजों का इलाज सेक्टर 9 अस्पताल में चल रहा है.

'' जिले में डेंगू के 4 मरीज नए मिले हैं. सेक्टर 9 अस्पताल में इलाज किया जा रहा है. घरों में मच्छरदानी का इस्तेमाल करें.निगम की ओर से बांटे जा रहे टेमिफॉस घोल को कूलर और घर के आसपास जहां पानी जमा हो जाता है, वहां डालें.''- जेपी मेश्राम, सीएमएचओ

भिलाई में डेंगू के चार मरीज मिलने से निगम अलर्ट
डेंगू के लक्षण होने के बाद भी रिपोर्ट निगेटिव,जानिए कैसे करें इलाज
बस्तर में डेंगू और मलेरिया का प्रकोप

स्वास्थ्य विभाग की विशेष टीम ने लोगों को पानी उबालकर पीने, बासी भोजन और सड़े गले फल का प्रयोग नहीं करने की समझाईश दी है. लोगों को जागरूक करने बैनर, पोस्टर, पंप्लेट और मुनादी के माध्यम से भी प्रचार-प्रसार करने के निर्देश कर्मचारियों को दिए हैं.

क्या हैं डेंगू के लक्षण : डेंगू बुखार एक बीमारी है जो डेंगू वायरस से संक्रमित मच्छरों के काटने से फैलती है. लक्षण आम तौर पर फ्लू जैसे होते हैं लेकिन गंभीर डेंगू में बदल सकते हैं, जो जीवन के लिए खतरा है. दूसरी बार संक्रमित होने से गंभीर लक्षणों का खतरा बढ़ जाता है. यदि आपको पहले भी एक बार डेंगू हो चुका है तो आप टीका लगवा सकते हैं.

डेंगू सामान्य बुखार की तरह होता है.जिसमें 104 डिग्री सेल्सियस तक बुखार आता है.इसके साथ ही आंखों में तेज दर्द, मतली या उलटी, हड्डियों और जोड़ों में दर्द होता है. डेंगू मच्छर के काटने के चार से दस दिन बाद से बुखार आने लगता है. जो तीन दिन से लेकर सात दिनों तक होता है. डेंगू से पीड़ित लगभग 20 में से 1 व्यक्ति में प्रारंभिक लक्षण कम होने के बाद गंभीर डेंगू विकसित होता है.

डेंगू होने पर क्या करें : यदि आपको डेंगू हुआ है तो आप ज्यादा पानी और तरल पदार्थ पीकर खुद को हाइड्रेटेड रखें. जितना संभव हो उतना आराम करें. दर्द का इलाज केवल डॉक्टर की दी हुई दवाओं से करें. इबुप्रोफेन या एस्पिरिन जैसी दवाओं का सेवन सहीं नहीं माना गया है.क्योंकि डेंगू होने पर शरीर में प्लेटलेट्स कम होने लगते हैं.ऐसे में डेंगू वायरस कम होने के बजाए बढ़ सकता है.

डेंगू से बचाव के तरीके : डेंगू साफ पानी के मच्छर से फैलता है.ये मच्छर आपके घर में मौजूद जमा पानी में पनपते हैं. डेंगू मच्छर का लार्वा बड़ा होने के बाद दिन के समय काटता है.इसलिए इससे बचाव के लिए कुछ तरीके हैं-

घरों में पानी का जमाव ना होने दें

जमा हुए पानी में मिट्टी का तेल या टेमिफॉस का छिड़काव करें

सोने के लिए मच्छरदानी का इस्तेमाल करें

घर में कूलर, गमलों, पुराने टायर और नालियों की जांच करते रहें

कूलर में यदि पानी जमा हो तो उसे तुरंत निकालकर दवा डालें

हल्का बुखार आने के बाद डॉक्टरी सलाह लें.

बीएसपी टाउनशिप बना डेंगू का हॉट स्पॉट

दुर्ग : बारिश का मौसम आते ही एक बार फिर जिले में डेंगू का प्रकोप बढ़ने लगा है. पिछले साल भी डेंगू ने ट्विनसिटी में प्रकोप दिखाया था. इस बार फिर से टाउनशिप एरिया में एक के बाद डेंगू के मरीज मिलने शुरु हो गए हैं. बुधवार को सेक्टर-2 में रहने वाले चार लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई. सभी मरीजों का इलाज सेक्टर-9 अस्पताल में चल रहा है. इससे पहले भी चार मरीज सेक्टर 2 एरिया से ही मिले थे. ये इलाका अब डेंगू का हॉट स्पॉट बन गया है.

भिलाई निगम ने बीएसपी प्रबंधन को लिखा पत्र : बीएसपी टाउनशिप में बढ़ रहे मौसमी बीमारियों के प्रकोप को देखते हुए भिलाई नगर निगम ने चिंता जाहिर की है. निगम ने बीएसपी के जनस्वास्थ्य विभाग के उपमहाप्रबंधक को पत्र लिखा है. जिसमें टाउनशिप क्षेत्र में डेंगू, मलेरिया, पीलिया सहित अन्य बीमारियों की रोकथाम के लिए जरुरी व्यवस्था करने की अपील की गई है.

भिलाई निगम घरों में कर रहा दवा का छिड़काव : भिलाई निगम डेंगू के प्रभाव को देखते हुए मैलाथियान छिड़काव के साथ टेमिफॉस दवा बांट रहा है. निगम की टीम घर घर जाकर सर्वे कर रही है. शाम होने के बाद फॉगिंग मशीन से दवा का छिड़काव भी गलियों के अंदर किया जा रहा है. महापौर नीरज पाल, आयुक्त रोहित व्यास और जनस्वास्थ्य विभाग प्रभारी लक्ष्मीपति राजू ने स्वास्थ्य अमले की बैठक ली है. डेंगू की रोकथाम के लिए अभियान में और तेजी लाने के निर्देश दिए गए हैं.

'' निगम क्षेत्र में डेंगू न फैले इसका विशेष ध्यान रखना होगा. नियमित रूप से नालियों की सफाई कर ब्लिचिंग पाउडर का छिड़काव करें. घर घर जांच में लगी टीम इस बात का ध्यान रखे कि किसी भी घर में खाली कबाड़ में बरसात का पानी जमा न हो.'' -रोहित व्यास, आयुक्त नगर निगम

आयुक्त ने अधिकारियों से कहा कि कूलर को खाली करवाकर टेमिफॉस का छिड़काव करवाएं. लोगों को बताएं कि बारिश के थम जाने के बाद बारिश का पानी घर में किसी बर्तन, गमले, टायर में जमा न हो. डेंगू के लार्वा साफ पानी में पनपते हैं.

जिले में अब तक 15 मामले आए सामने : जिलेभर में डेंगू के मरीजों की संख्या बढ़ने से स्वास्थ्य विभाग ने अलर्ट जारी कर दिया है. जिले में डेंगू के अब तक 15 केस सामने आए हैं. इनमें से 11 मरीजों की छुट्टी हो गई है. 4 मरीजों का इलाज सेक्टर 9 अस्पताल में चल रहा है.

'' जिले में डेंगू के 4 मरीज नए मिले हैं. सेक्टर 9 अस्पताल में इलाज किया जा रहा है. घरों में मच्छरदानी का इस्तेमाल करें.निगम की ओर से बांटे जा रहे टेमिफॉस घोल को कूलर और घर के आसपास जहां पानी जमा हो जाता है, वहां डालें.''- जेपी मेश्राम, सीएमएचओ

भिलाई में डेंगू के चार मरीज मिलने से निगम अलर्ट
डेंगू के लक्षण होने के बाद भी रिपोर्ट निगेटिव,जानिए कैसे करें इलाज
बस्तर में डेंगू और मलेरिया का प्रकोप

स्वास्थ्य विभाग की विशेष टीम ने लोगों को पानी उबालकर पीने, बासी भोजन और सड़े गले फल का प्रयोग नहीं करने की समझाईश दी है. लोगों को जागरूक करने बैनर, पोस्टर, पंप्लेट और मुनादी के माध्यम से भी प्रचार-प्रसार करने के निर्देश कर्मचारियों को दिए हैं.

क्या हैं डेंगू के लक्षण : डेंगू बुखार एक बीमारी है जो डेंगू वायरस से संक्रमित मच्छरों के काटने से फैलती है. लक्षण आम तौर पर फ्लू जैसे होते हैं लेकिन गंभीर डेंगू में बदल सकते हैं, जो जीवन के लिए खतरा है. दूसरी बार संक्रमित होने से गंभीर लक्षणों का खतरा बढ़ जाता है. यदि आपको पहले भी एक बार डेंगू हो चुका है तो आप टीका लगवा सकते हैं.

डेंगू सामान्य बुखार की तरह होता है.जिसमें 104 डिग्री सेल्सियस तक बुखार आता है.इसके साथ ही आंखों में तेज दर्द, मतली या उलटी, हड्डियों और जोड़ों में दर्द होता है. डेंगू मच्छर के काटने के चार से दस दिन बाद से बुखार आने लगता है. जो तीन दिन से लेकर सात दिनों तक होता है. डेंगू से पीड़ित लगभग 20 में से 1 व्यक्ति में प्रारंभिक लक्षण कम होने के बाद गंभीर डेंगू विकसित होता है.

डेंगू होने पर क्या करें : यदि आपको डेंगू हुआ है तो आप ज्यादा पानी और तरल पदार्थ पीकर खुद को हाइड्रेटेड रखें. जितना संभव हो उतना आराम करें. दर्द का इलाज केवल डॉक्टर की दी हुई दवाओं से करें. इबुप्रोफेन या एस्पिरिन जैसी दवाओं का सेवन सहीं नहीं माना गया है.क्योंकि डेंगू होने पर शरीर में प्लेटलेट्स कम होने लगते हैं.ऐसे में डेंगू वायरस कम होने के बजाए बढ़ सकता है.

डेंगू से बचाव के तरीके : डेंगू साफ पानी के मच्छर से फैलता है.ये मच्छर आपके घर में मौजूद जमा पानी में पनपते हैं. डेंगू मच्छर का लार्वा बड़ा होने के बाद दिन के समय काटता है.इसलिए इससे बचाव के लिए कुछ तरीके हैं-

घरों में पानी का जमाव ना होने दें

जमा हुए पानी में मिट्टी का तेल या टेमिफॉस का छिड़काव करें

सोने के लिए मच्छरदानी का इस्तेमाल करें

घर में कूलर, गमलों, पुराने टायर और नालियों की जांच करते रहें

कूलर में यदि पानी जमा हो तो उसे तुरंत निकालकर दवा डालें

हल्का बुखार आने के बाद डॉक्टरी सलाह लें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.